Driving Licence नहीं रखना पड़ेगा, पुलिस नही करेगी चालान,अब मजे से चलायें वाहन

प्रायः यह देखा  जाता है की  हमारे पास  वाहन के किसी  ना किसी दस्तावेज के  ना होने की वजह से चालान हो जाता है !और तो और हम लोगो इतनी जल्दी में रहते है ! की सभी दस्तावेज होने के बाद भी हम सभी कोई ना कोई दस्तावेज भूल जाते है ! और आपका चालान हो जाता है ! ऐसे में यदि Driving Licence घर पर भूल जाने की वजह से आपका चालान कट जाता है !तो अब आपके सामने ऐसी समस्या नहीं आने वाली है!

Challan

यह देखा जाता है जब आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद होने के बाद भी किसी एक दस्तावेज की भूल से आपको बहुत सा चालान भरना पड़ता है ! ऐसे में अब आपके पास दुसरे दस्तावेज ना होने की उपस्थिति में यह चालान कई गुना बढ़ जाता है !आपके साथ ऐसी समस्या ना हो इसका ध्यान रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं! जो चालान काटने से बचाएगा और आपको लाइसेंस और गाड़ी के अन्य कागजात भी नहीं रखने पड़ेंगे!Driving Licence

DigiLocker Mobile Application

DigiLocker मुख्यतः क्लाउड-आधारित एक स्टोरेज प्लैटफॉर्म है ! जो की भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है ! जहाँ पर सभी स्मार्ट फोन यूज़र अपने अपने सभी जरुरी दस्तावेजों एवं प्रमाण-पत्र को स्टोर कर सकते हैं ! शेयर कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ वेरिफाई भी कर सकते हैं !

सभी डीजी लॉकर युजर अपने विभिन्न प्रकार के सरकारी अथवा गैर-सरकारी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी यहाँ अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं ! तथा जरूरत पडने पर इन दस्तावेजों का कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं !युजर e-Signed टूल की मदद से अपने सभी दस्तावेजों एवं प्रमाण-पत्रों को Self Attested सेल्फ-एटेस्टेड भी कर सकता हैं ! और वेरिफिकेशन के लिए संबंधित एंजेसियों / विभागों को जारी कर सकता हैं !Driving Licence

यह भी पढ़ेDigiLocker App: सभी सरकारी दस्तावेज फ्री में एक जगह से डाउनलोड करें

डिजिलॉकर ऐप्प रजिस्ट्रेशन documents for digilocker app registration

  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • नाम
  • ईमेल आईडी

यह भी पढ़े –DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें

डिजिलॉकर ऐप्प  डाउनलोड प्रोसेस (How To Download DigiLocker Application)

इस Application को इन्सटाल करने का प्रोसेस नीचे कुछ स्टेप में बताया जा रहा है !आप इन स्टेप को पढ़कर आसानी से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल और उसमें रजिस्टर हो पाएंगे !-Driving Licence

  • digilocker app को install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में PlayStore ओपन करना है !
  • उसके बाद search बार में digilocker टाइप करना है ! और search करना है !
  • यहाँ पर आपके सामने app का interface इस तरह शो होता है !
  • इसके बाद आपको application को डाउनलोड कर लेना है !
  • डाउनलोड करने के बाद आपको singup करना होगा इसके लिए आपको Create Application के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • Create Account पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार नंबर माँगा जाता है !
  • आधार नंबर को फिल करने के बाद आपको next के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • next करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp भेज दिया जाता है ! जो की इस app द्वारा ऑटोमेटिक फ़ेच कर लिया जाता है !
  • otp फ़ेच हो जाने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • सबमिट कर देने के बाद आपसे 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन बनाने के लिए बोला जाता है !
  • आपको अपना पिन बना लेना है जो की स्ट्रोंग हो ! और Done के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
    इस तरह से आप digilocker application में अपना अकाउंट बना पाते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here