25 मई से शुरू होंगी सभी घरेलू उड़ाने इन नियमो के साथ

इंटरनेशनल फ्लाइट्स और Domestic Flights कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में सभी फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है. सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन 22 मार्च से बंद कर दिया गया था. और वहीं, साथ ही घरेलू
फ्लाइट्स का संचालन 25 मार्च से बंद कर दिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट्स के आवागमन के दौरान लैंडिंग चार्ज, नाइट हाल्ट चार्ज, यात्रियों से मिलने वाली पैसेंजर सर्विस फीस, यूजर डेवलपमेंट फीस और अन्य कमर्शियल गतिविधियों से राजस्व की प्राप्ति होती है. पिछले 40 दिन से सब बंद पड़ा है,जिससे जयपुर एयरपोर्ट को करीब 29 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है

सभी प्रकार की उड़ानों इंटरनेशनल फ्लाइट्स और Domestic Flights के लिए सरकार ने जारी किये नियम 

1. सभी Domestic Flights से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य रूप से रखना होगा।

2.अब सभी यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुचना जरुरी होगा जो इससे पहले 40 मिनट पहले था

3. एयरपोर्ट पर यात्रियों की पूरी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही एयरपोर्ट में एंटरी मिलेगी

4. एयरपोर्ट पर के सभी जगह पर आपको सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा

5. यात्रियों को ट्राली का उपयोग कम-से कम करना होगा जरुरी होने पर ही इसका उपयोग कर सकेंगे

6. अब आपको बोडिंग पास के लिए लाइन में नही लगना होगा बोडिंग पास आपको आपके पास ही मिलेगा

7. सभी Domestic Flight यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा

7.यात्रियों के साथ के सामान को भी सौनेटाइज  किया जायेगा

8. जूते-चप्पलों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए भी इंतजाम किये जाएंगे

पहली बार हवाई यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के लिए जरुरी निर्देश 

दोस्तों यदि आप पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए यह थकावट भरी हो सकती है।
अत: अच्‍छा होगा आप इसके लिए तैयार रहें विशेषकर यदि आप पहली बार हवाई यात्रा कर रहे है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स और Domestic Flights

घरेलू यात्री सुनिश्चित कर लें कि उनके पास सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज़ – टिकट, मान्‍य फोटो पहचान-पत्र
तथा रियायती किराए के लिए एयरलाइन द्वारा अपेक्षित पहचान-पत्र होना चाहिए।

किस रूट का कितना रहेगा किराया 25 मई से शुरू होने वाली उड़ानों का 

Travel cost

क्लास A सेक्टर : 40 मिनट से कम समय लगने वाले इन फ्लाइ्टस के लिए मिनिमम किराया 2000
और अधिकतम 6000 रुपए तय किए गए हैं।
क्लास B सेक्टर: 40 से 60 मिनट का समय लेने वाले रूट्स में मिनिमम किराया 2500 और अधिकतम
7500 रुपए तय की गई है।
क्लास C सेक्टर: 60 मिनट से 90 मिनट के उड़ान के लिए मिनिमम किराया 3000 और मैक्सिमम 9000
रुपए तय किया गया है।
क्लास E सेक्टर : 2 से 2.50 घंटे वाले सफर के लिए मिनिमम किराया 4500 और मैक्सिमम 13000 रुपए
फिक्स किया गया है।
क्लास F सेक्टर: 2.50 से 3 घंटे वाले सफर के लिए मिनिमम किराया 5500 और मैक्सिमम 15700 रु तय है।
क्लास G सेक्टर: 3 से 3.5 घंटे का समय वाले फ्लाइट्स के लिए मिनिमम फेयर 6500 और अधिकतम 18600
रुप रुपए तय किया गया है।

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के आप हमारे Youtube Videos देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube