Digital Voter ID Card :जरुरत पर तुरंत कर सकेंगे डाउनलोड जानें पूरा प्रोसेस

How To Download e-EPIC || e-EPIC Download Process || Download Digital Voter ID Card || Voter Identity Card Download Process || Download Voter ID Card || Voter ID Card ||

Download e-EPIC Digital Voter ID Card :

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं ! कि चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर e-EPIC ! यानी की इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड जिसे आप इलेक्ट्रॉनिक वोटर आइडेंटिटी कार्ड भी कह सकते हैं को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है !

इस सुविधा के शुरू कर दिए जाने से अब आप अपना वोटर आई.डी. कार्ड! यानी की मतदाता पहचान पत्र जरुरत पड़ने पर आधार कार्ड की ही तरह ! कहीं से भी डाउनलोड कर पायेंगे ! इसके लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा अथवा इसकी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ! आप इस सुविधा का उपयोग कहीं से भी कर पायेंगे !

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल द्वारा! जारी किए जाने वाले इस कार्ड की मान्य भी ओरिजिनल वोटर आई.डी. कार्ड की ही तरह पूरे देश में होगी ! इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस सुविधा की शुरुआत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन शुरू किया गया था !  

यह भी पढ़ें- Voter ID Card Correction Online: ऐसे करें सुधार जानें पूरा प्रोसेस

e-EPIC की सुविधा क्या है ?

इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर वोटर आइडेन्टिटी कार्ड को मतदाताओं की सुविधा के लिये ! खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से download करने की सुविधा को e-EPIC का नाम दिया गया है ! e-EPIC आपके वोटर कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है ! इस सुविधा का उपयोग कोई भी भारतीय नागरिक अथवा मतदाता कर सकता है ! इसके लिए आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर होना आवश्यक है !

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने पर ही आप इस इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के वोटर कार्ड को डाउनलोड कर पायेंगे ! बगैर इसके आप अपना Digital Voter Identity Card Download नहीं कर सकते हैं ! साथ ही आपको अपने e-EPIC नंबर की भी जानकारी होनी आवश्यक है ! क्योकि digital voter Card डाउनलोड करते समय आपसे आपका वोटर आई.डी. नंबर यानी की e-EPIC Number माँगा जाता है ! 

e-EPIC ई- मतदाता पहचान पत्र नंबर कैसे सर्च करें :

इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर को ही e-EPIC नंबर कहा जाता है ! यह नंबर आपके लिए तब ज्यादा जरुरी हो जाता है ! जब आपको अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करना हो ! अथवा आपका वोटर आइडेंटिटी कार्ड खो गया हो !और आपको इलेक्शन कमीशन के पोर्टल से अपना डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड डाउनलोड करना होगा ! काफी सारे लोगों के मन में e-EPIC नंबर को लेकर काफी सारे सवाल होते है ! खासकर उन लोगों के मन में जिनको अपना e-EPIC नहीं पता है ! आज हम आपको e-EPIC नंबर पता करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं ! दी जा रही जानकारी को पूरा पढ़ें जिससे की e-EPIC नंबर सर्च करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप आपको पता चल सके !

e-EPIC Searching Process :

  • e- epic यानी की वोटर कार्ड नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आपको अपना यूज़र आई.डी. और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है !
  • लॉग इन कर लेने के बाद आपको डाउनलोड ई- इपिक के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • ई- इपिक (e-EPIC) डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको next पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है !
  • नेक्स्ट पेज पर आपको तीन विकल्प देखने को मिल जाते है !
Download e-EPIC
Download e-EPIC
  • यहाँ से आपको तीसरा विकल्प I want to search my EPIC number के option पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही आपको Search Your Electoral Roll By Details के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है !
Search Your Electoral Roll By Details
Search Your Electoral Roll By Details
  • यहाँ पर आपको अपने वोटर कार्ड की सभी जानकारियाँ जैसे की नाम पता पिता का नाम जिला स्टेट इत्यादि को फिल करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
e EPIC Number
e EPIC Number
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपका e- EPIC (पहचान पत्र क्रमांक) नंबर भी शो हो जाता है ! इस प्रकार आपको अपना EPIC नंबर पता चल जाता है ! यहाँ से आप इसे सेव कर के रख सकते हैं !

Digital Voter ID Card Download Process :

ई- मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए यह जरुरी है ! कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर आपका अकाउंट बना हो ! अथवा आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाइन का इस्तेमाल करते हों ! क्योंकी दोनों ही जगह से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो आप आपके पास आपका e-EPIC नंबर हो ! क्योंकी इसी की सहायता से आप अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे ! 

  • डिजिटल वोटर आई.डी. कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वोटर पोर्टल अथवा इसकी मोबाइल एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाइन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा !
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपका यूज़र आई.डी. और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा ! जिसके बाद आपको अपना यूज़र आई. डी. और पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है ! 
Download Digital Voter ID Card
Download Digital Voter ID Card
  • पोर्टल पर लॉग इन हो जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे यहाँ से आपको डाउनलोड e-EPIC के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है !
  • इसके बाद आपको अपना डिजिटल वोटर आई.डी कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन विकल्प शो हो जाते हैं !

(1) Yes i have EPIC No

(2) Yes i have form Refrence Number

(3) I want to search my EPIC No 

Download e-EPIC
Download e-EPIC
  • यहाँ से आपको पहला ऑप्शन Yes i have EPIC No को सेलेक्ट कर लेना है ! ऑप्शन सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको अपना स्टेट और e-EPIC नंबर यानी की वोटर आई.डी. नंबर डालकर प्रोसीड कर लेना है !
  • प्रोसीड करते ही आपके सामने आपका digital वोटर आई.डी. कार्ड PDF फ़ॉर्मेट में शो हो जाता है ! 
  • आप चाहे तो यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! और अपने डीजीलाकर में भी अपलोड और सेव कर के रख सकते है !

Digital Voter ID CARD की विशेषताएं और लाभ :

  • डिजिटल वोटर आइडेन्टिटी कार्ड यानी की मतदाता पहचान पत्र जिसे आप वोटर आई.डी.कार्ड के नाम से भी जानते होंगे ! अब आप इसे e-EPIC Number की सहायता से फ्री में online pdf फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर पायेंगे !
  • इस कार्ड को आप DigiLocker पर भी डाउनलोड करके स्टोर कर सकते हैं !जो कि समय समय पर जरुरत पड़ने पर आपके काम आता है !
  • ई-वोटर आइडेन्टिटी कार्ड सिर्फ वही लोग डाउनलोड कर्ट पायेंगे जिनका नंबर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट https://www.nvsp.in/ से लिंक होगा और जिनका यूज़र आई.डी. पासवर्ड बना होगा !
  • e-EPIC Card आधार कार्ड की ही तरह pdf फ़ॉर्मेट में डाउनलोड होता है ! जिसे आप सेल्फ सर्विस मोड में डाउनलोड कर पायेंगे !
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से डाउनलोड होने वाले वोटर कार्ड पर एक सिक्योर क्यू.आर. कोड भी होता है! और यह तस्वीरों और डेमोग्राफिक्स से सुरक्षित भी रहता है ताकि इनकी डुप्लीकेट कॉपी न बनायीं जा सके !

Other Benefits Of e-EPIC For Citizens :

  • इलेक्टोरल फोटो आई.डी. कार्ड की सर्विस पूरी तरह से सेल्फ मोड की सर्विस है ! जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फ़ोन से कहीं भी कर सकते हैं ! इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है !
  • e-EPIC जिसे आप अपना डिजिटल वोटर आई.डी. कार्ड भी कह सकते हैं ! यह आपके फिजिकल और ओरिजिनल वोटर कार्ड की ही तरह पूरे देश में मान्य है !
  • चुनाव आयोग द्वारा e-EPIC डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा को पोर्टल पर अपडेट कर दिए जाने से ! अब वोटर कार्ड को डाउनलोड करना काफ़ी आसान और सरल हो गया है !

Important FAQs About Digital Voter ID CARD :

(डिजिटल वोटर आई.डी. कार्ड के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्रश्न 1. खोया हुआ वोटर आई.डी. कार्ड मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर. खोया हुआ वोटर आई.डी. कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा यहाँ पर आपको Search your name in electoral roll के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ! और क्लिक करने के बाद सभी जानकारियाँ फिल करके नेक्स्ट करना होगा ! जिसके बाद आपको डुप्लीकेट वोटर कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है !

प्रश्न 2. मतदाता सूची में नाम देखने की क्या प्रक्रिया है ?

उत्तर. हमारे द्वारा दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके आप अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं – Click Here 

प्रश्न 3. अपने जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर. अपने जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को डाउनलोड करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें- Click Here 

प्रश्न 4. इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाईट – https://eci.gov.in/ है !

प्रश्न 5. e-EPIC card डाउनलोड करने के लिए कौन से लोग मान्य हैं ?

उत्तर. 1 फरवरी 2021 के बाद से सभी भारतीय मतदाता e- EPIC के लिए मान्य हैं !और वे अपने डिजिटल वोटर आई.डी. कार्ड को अब कहीं से भी खुद से ही डाउनलोड कर सकते हैं !

प्रश्न 6. e-EPIC कार्ड और नंबर क्या है ?

उत्तर. e-EPIC आपका इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड होता है जिसे आप मतदाता पहचान पत्र अथवा वोटर कार्ड के नाम से भी जानते हैं ! इसके अलावा e-EPIC नंबर आपका वोटर कार्ड नंबर होता है ! जिसकी सहायता से आप अपना digital वोटर कार्ड कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं !

प्रश्न 7. वोटर कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर. वोटर कार्ड टोल फ्री नंबर 1950 है ! अगर आप किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना अपने कार्ड को डाउनलोड करने के सिलसिले में कर रहे हैं ! तो आप इस नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं !