dhokla kaise banta hai,ढोकले का मिश्रण बनाये
बेसन का ढोकला खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट होता हैं, इसे भाप में पकाने के कारण तेल तो बहुत ही कम प्रयोग होता है.
यदि आप तेल से बनी चीजों से परेहज करते हों तो इसे अवश्य बनाईये. आप छोटे बच्चों के लन्च टिफन में आप
यह बेसन का ढोकला (Besan Dhokla) बना कर दे सकते हैं.
ढोकला कई तरीके से बनाया जाता है, जैसे बेसन ढोकला, रवा ढोकला, खट्टा ढोकला, पनीर ढोकला,
झटपट ढोकला. रवा ढोकला और झटपट ढोकला तो हम पहले बना ही चुके हैं आज बेसन ढोकला बनाते हैं.
एक कटोरे में बेसन और दही डालकर अछी तरह से मिला ले।dhokla kaise banta hai,
इसमें 1/4 कप 1 कप = 240 मिली लीटर पानी, 1 बड़ा चम्मच तेल, नमक और हल्दी डालकर अच्छे
से मिलाये अब इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक और 1 चम्मच चीनी डाले और मिलाये ।
इसे भी पढ़े :-काले चने खाने के बेहतरीन फायदे | kale chane ke fayde
अब एक चम्मच फ्रूट साल्ट एनो इन इंडिया को बेसन के घोल में डाले और अचे से 1 मिनट तक मिलाये ।
ढोकले का बर्तन तैयार करें
एक एल्युमीनियम का बर्तन ले और इसकी अन्दर की सतह पर अचे से तेल लगाए इससे बेसन का घोल
बर्तन से चिपकेगा नहीं इससे बेसन का घोल बहुत फूल जायेगा । अब इससे एल्युमीनियम के बर्तन में डाले ।
चक्कू की सहायता से बर्तन के किनारे ढोकले से अलग केर ले इसे छोटे टुकडो में काट ले ।
दोस्तों इसी ही टिप्स के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ दोस्तों साथ ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे