Delhi Traffic Police वापस लेगी 1.5 लाख chalaan,जानिए पूरा मामला

नमस्कार दोस्तों ! लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffic Police)

के बीच महीनों से चल रही खींचातानी दिल्ली की सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को भुगतना पड़

रहा था। इन्हीं दोनों की कहा सुनी में वाहन चालकों की जेब भी खूब खाली हो रही थी और वाहन चालकों

की जेब पर भारी चालान आ रहा था। ऐसे में अब वाहन चालकों के हित में और उनके कड़े विरोध के बाद

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को अपने पांव खींचने पड़े। दिल्ली पुलिस करीब 1.5 लाख चालान वापिस

ले रही है और ये सभी चालान निर्धारित गति सीमा से ज्यादा स्पीड में नेशनल हाईवे – 24 पर दौड़ने

वाले वाहनों के संबंधित में है।

यह भी पढ़ें :NAD registration क्या है कैसे होगा nad registration last date क्या है

60 की स्पीड से ऊपर वालों को भेजे गये ई-चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के मुताबिक अगस्त से ढाई महीने यानी अक्टूबर 10 के बीच ये चालान

काटे गए हैं और ज्यादातर चालान निर्धारित गति सीमा से ज्यादा स्पीड (60 kmph से ज्यादा) में वाहन

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ाने से संबंधित हैं

यह भी पढ़ें :दिल्ली में होगी सैटलाइट आधारित पार्किंग ,जानिए कैसे करेगी काम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  (Delhi Traffic Police)के मुताबिक 60 kmph की स्पीड से ऊपर जो वाहन

हाईवे पर कैमरों ने पकड़े हैं उन सबको ई-चालान भेजे गये थे। इसके बाद शिकायतें आने लगी कि हाईवे

पर PWD विभाग ने निर्धारित गति सीमा 70 kmph लिखी हुई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस काफी समय से

कह रही थी कि साइन बोर्ड बदल कर 60 kmph कर दे और काफी प्रयासों के बाद जब साइन बोर्ड नहीं

बदला गया तो ट्रैफिक पुलिस ने उन कैमरों में भी अब 70 kmph की अधिकतम स्पीड लिमिट सेव

कर दी, जो नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की स्पीड दर्ज करते हैं।

यह भी पढ़ें :Reliance Jio IUC क्या है अब पूरी पूरी तरह मुफ्त नहीं आउटगोइंग! इन Recharge Plans का उठाएं फायदा

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह कदम यूं ही नहीं उठाया गया।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffic Police) को कहीं से भनक लग चुकी थी कि यह मुद्दा कुछ

वाहन चालक जनहित याचिका के रूप में हाई कोर्ट के सामने लेकर पहुंचने की तैयारी में हैं। ऐसे में

दिल्ली पुलिस (Delhi Traffic Police)को लगा कि उनकी गर्दन कानूनी शिंकजे में आने वाली है

तो उन्होंने 1.5 लाख चालान वापिस ले लिए। अगर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police)

की इस बात पर PWD ने भी साथ दिया होता, तो बेकसूर वाहन चालक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

(Delhi Traffic Police) को चालान भर रहे होते।

यह भी पढ़ें :कन्या सुमंगला योजना क्या है और कैसे करे ऑनलाइन जाने क्या है जरुरी दस्तावेज

बता दें, लाल बत्ती जंप करनरे वालों और वाहन स्पीड लिमिट कानून की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन

चालकों से निपटने के लिए हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में करीब 24 नए कैमरे राष्ट्रीय राजधानी

दिल्ली में लगाए हैं। ये सारे कैमरे अगस्त क्रांति मार्ग, भलस्वा-वजीराबाद रोड, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे,

जवाहर लाल नेहरू, विश्वविद्यालय, नेलसन मंडेला मार्ग, आईएसबीटी, जीटी करनाल रोड पर लगाए गए हैं।

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com  के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप

हमारे फेसबुक   को फ़ॉलो करे और साथ ही हमारे पेज को शयेर करने के लिए क्लिक करे