CSC Pension Seva Kendra खोलकर करें कमाई जानें पूरा प्रोसेस और सभी जानकारी

CSC Pension Seva Kendra Kaise Khole : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर हजारों CSC संचालक CSC Digital Sewa Mission के साथ! जुड़कर काम कर रहे हैं! और अपनी सेवायें आम जनता तक पहुंचा रहे हैं! जानकारी के अनुसार बता दें की सभी ग्राम पंचायतों में CSC Pension Seva Kendra खोला जायेगा! प्यारे दोस्तों अगर आप भी CSC Pension Seva Kendra खोलना चाहते हैं! और अच्छी खासी कमाई करना चाह रहे हैं! तो आज हम आपको पूरी प्रक्रिया बतायेंगे! जिससे कि अब आप भी CSC के साथ पेंशन सेवा केंद्र का काम भी कर सकेंगे!
बता दें की CSC के जरिये CSC Pension Seva Kendra खोले जाने की सुविधाएँ शुरू की जा रही हैं! अब पेंशन धारकों को आसानी से CSC Center पर ही Pension उपलब्ध करवा दी जाएगी! अब पेंशन धारकों को पेंशन लेने बैंक नहीं जाना पड़ेगा! इसके अलावा पेंशन से सम्बंधित किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे!
जिस की वजह से लाभार्थियों को काफी असुविधाएं होती थी! जिस से लाभार्थियों का समय भी खराब होता था साथ ही साथ पैसे भी खर्च होते थे! लेकिन अब CSC की इस CSC Pension Seva Kendra के द्वारा पेंशन धारियों को पेंशन सम्बन्धी सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा! साथ ही CSC Jan Sewa Kendra संचालकों को कमाई करने का एक माध्यम मिल जायेगा! जिस से वह अच्छी खासी कमाई भी कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें – Download Aadhar Card : जानें आधार कार्ड को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

पेंशन सेवा केंद्र पंचायत प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें :

How To Download CSC Pension Seva Kendra Certificate, Pension Sewa Kendra Panchayat Certificate Kaise Download Kare : दोस्तों अगर आप भी पंचायत सेवा केंद्र खोलना चाह रहे हैं! तो इसके लिए आपको पंचायत सर्टिफिकेट यानी कि पंचायत प्रमाण पत्र डाउनलोड करना होगा! पंचायत सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा!
  • सबसे पहले आपको यहाँ दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करना होगा ! – Click Here
  • दिए गए लिंक के माध्यम से आप पंचायत प्रमाण पत्र पर पहुँच जायेंगे!
  • यहाँ से आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे!

पंचायत प्रमाण पत्र कैसे भरें : 

CSC Pension Seva Kendra
CSC Pension Seva Kendra
ध्यान दें पंचायत प्रमाण पत्र को आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर ही स्टेपवाइज फिल करना होगा! प्रमाण पत्र फॉर्म को फिल करते वक्त आपको इस प्रमाणपत्र में निम्नलिखित जानकारियों को फिल करना होगा!
  • सबसे पहले आपको VLE का नाम दर्ज करना होगा!
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • फिर जिस दिन आप यह फॉर्म भर रहे हों आपको उस दिन की डेट क्या है यह भी फिल करना होगा!
  • फिर आपको अपने ग्राम पंचायत के मुखिया या प्रधान का साइन मोहर कराना होगा!
  • इस प्रकार आपका पंचायत प्रमाण पत्र कम्प्लीट हो जाता है जिसे आप अपलोड कर सकते हैं!
  • यदि आप चाहें तो अपने CSC Center पर भी इस प्रमाण पत्र की प्रति को चस्पा करा सकते हैं!

सीएससी पेंशन सेवा केंद्र के लिए पोस्टर बैनर कैसे डाउनलोड करें : 

यहाँ हम आपको आपके CSC Pension Seva Kendra के लिए पोस्टर बैनर डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि अगर आप भी CSC Seva Kendra Operator संचालक हैं तो आप अपने CSC Pension Seva Kendra के लिए पोस्टर/बैनर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे!
  • CSC Pension Seva Kendra Poster Banner Download करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ जो लिंक हम उपलब्ध करा रहे हैं उस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा ! – Click Here
  • लिंक के माध्यम से आप रिडायरेक्ट होकर CSC Pension Seva Kendra Poster Banner Download के विकल्प पर पहुँच जायेंगे!
  • जहाँ से आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे!
  • बैनर पोस्टर डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट निकलवा लेना होगा!
  • अब आप इस बैनर के साथ अपनी फोटो को अटैच करा सकते हैं जो कि पेंशन सेवा केंद्र आवेदन करने के लिए काम आएगी!

पेंशन सेवा केंद्र के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन कैसे करें : 

बात करते हैं कि पेंशन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें तो आपको बता दें कि इसके लिए! आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क करना होगा! डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को CSC व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लिंक शेयर किया जाता है! जिसके माध्यम से आप पेंशन सेवा केंद्र के लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे!
यहाँ हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप यह समझ सकें कि आपको सीएससी पेंशन सेवा केंद्र के लिए आवेदन प्रोसेस को कैसे कम्प्लीट करना है!
  • सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए जो लिंक डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से प्राप्त होगा उस पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने गूगल फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा!
  • ध्यान दें इस गूगल फॉर्म में आपको सभी जानकारियों को सही से फिल कर लेना होगा!
  • डिटेल्स के फिल हो जाने के बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी!
  • ई-मेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको अपनी CSC ID को दर्ज करना होगा!
  • सीएससी आईडी दर्ज करने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना होगा!
  • नाम दर्ज करने आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और ग्राम पंचायत को दर्ज करना होगा!
  • डिस्ट्रिक्ट और ग्रामपंचायत के नाम को दर्ज करने के बाद आपको अपने सेंटर का फोटो बैनर अपलोड करना होगा!
  • फोटो और बैनर अपलोड हो जाने के बाद अब आपको पंचायत प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!
Note – इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको CSC Pension Seva Kendra kaise khole के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है अगर आपका कोई प्रश्न CSC Pension Seva Kendra kaise shuru kare को लेकर है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!