जैसा की आप लोग जानते है csc हमेशा से कुछ ना कुछ नई चीजे लाता रहता है ! जिससे की csc सेण्टर धारको को कुछ ना कुछ लाभ दिया जा सके ! ऐसे ही csc के द्वारा लाये गए एक नए स्कीम के बारे में आज बताने वाला हूँ ! आपको बता दिया जाये की csc digital sewa पोर्टल पर उपलब्ध उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विद्युत बिल कलेक्शन सर्विस में धमाकेदार कमीशन पाने का मौका है ! ऐसे में यदि आप एक csc center संचालक है ! और आप csc के माध्यम से अच्छी कमाई करना चाहते है ! तो इसके लिए CSC Electricity Bijli Bill के माध्यम से होने वाले कमाई के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ ! बस आप अंत तक इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !
ऐसे मिलेगा लाभ
csc के माध्यम से अगर आप बिजली का बिल जमा करते है ! तो इसके लिए आपको किस प्रकार का कितना कमीशन दिया जाता है यह सब नीचे बताया जा रहा है आप इसे पढ़कर CSC Electricity Bijli Bill Commission
- 2000/- रुo से अधिक के एकल बिल कलेक्शन पर कुल विद्युत बिल अमाउंट का 1% तक का आकर्षक कमीशन !
- अब उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लि० के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के ग्रामीण ! विद्युत बिल कलेक्शन (*2000 रू० तक के बिल) पर पाएं “20 रुo” प्रति बिल तक का आकर्षक कमीशन ! दिया जाएगा !
यह भी पढ़े –Sukanya Yojana, 2022 में हुए बड़े बदलाव, जानें कैसे निकाल सकते हैं समय से पहले अपने पैसे
नियम व शर्ते
- csc के तरफ से दिए जाने वाले इस लाभ में csc center संचालक और csc के बीच कमीशन का अनुपात 80:20 (वीएलई कमीशन का 80% शेष 20% सीएससी) का रहता है !
- यह कमीशन केवल उत्तर प्रदेश के vle संचालको के लिए मान्य है !
- इस कमीशन की सुविधा BBPS सुविधा के माध्यम से नही मिलेगा !
- csc vle संचालको के कमीशन का भुगतान वर्तमान में लागू की गई सभी शर्तो के अनुसार लागू टैक्स काट कर दिया जाएगा !
- बता दें की यह सुविधा वर्ष 2018 से ही लागू है !
यह भी पढ़े –CSC IRCTC Agent Registration 2022 एजेंट बने और कमायें 10 से 15 हजार रूपये महीना
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |