csc e stamp registration 2022 स्टैम्प विक्रेता ऐसे बने जाने पूरा प्रोसेस

csc e stamp registration,csc e stamp service registration,csc e stamp, e stamp registration ,vle e- stamp service registration, csc e- stamp id password kaise le, csc e stamp service activate ,csc e stamp service,csc e stamp registration 2021,csc e stamp ka id password kaise milega,

दोस्तों जैसा की आप लोग जानते होंगे की आज के समय में स्टाम्प की बिक्री बढती ही जा रही है !  इसका प्रयोग सभी सरकारी दफ्तरों में किया जाता है ! आज के समय में स्टाम्प के माध्यम से ड्यूटी भी की जाती है ! लेकिन सरकार ने अब इन स्टाम्प की बिक्री ऑनलाइन ही कर दी है ! जिससे आप इसे ऑनलाइन ही बेचकर लाखो रूपये कम सकते है ! ऐसे में यदि आप एक csc vle है तो आपके लिए पैसा कमाने का यह एक सुनहरा मौका है आपcsc e stamp registration ऑनलाइन ही स्टाम्प बेचकर हर महीने लाखो रूपये कम सकते है !ऐसे में यह सवाल बहुत से लोगो के अन्दर आता है ! की हम स्टाम्प विक्रेता कैसे बने इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होती है !तो आज के इस पोस्ट के मध्यम से हम आपको csc e stamp registration के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

Aadhar Services

Name of the Title Aadhar card
Name of the Post Aadhar Card Address Update Online 2023 New Process
Aadhar Card Document Update Click here
Bank Seeding Status Click here
Official Website Click here

CSC e Stamp के उद्देश्य 

इस तरह के स्टाम्प के बनाने के पीछे सरकार का बहुत बड़ा उद्देश्य है ! पहले इसद स्टम्प खरीदने के लिए स्टांप खरीदने में और मनमानी स्टांप ड्यूटी स्टाफ को बैंड द्वारा ली जाती है !जैसा की आप लोग जानते होंगे की आपको 10 रूपये का स्टाम्प खरीदने के लिए 15 रूपये देने होते थे ! ऐसे में यह बात ज्यादा तर लोगो को अच्छी नही लगती थी ! लेकिन अगर आप स्टांप वेंडर से जो कि ऑनलाइन स्टांप को रजिस्टर करते हैं ! उनसे खरीदते हैं ! तो आपको निर्धारित शुल्क पर ही स्टांप पेपर दिया जाएगा ! इस तरह से स्टाम्प बनने से जाली स्टाम्प बनने पर रोक लगेगी इसके साथ साथ सरकार को प्रत्येक वर्ष करोड़ो रूपये का घाटा होता था वह बंद हो जाएगा !

Documents For csc e stamp registration

यदि आपने हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी को सही पढ़ा है !और आप csc e stamp registration के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको जिन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है वो सब नीचे बताएं जा रहें है !-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईड
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट
  • सीएससी आईडी
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट

यह भी पढ़े –CSC DAK MITRA PORTAL डाक सर्विस सेवा शुरू अब कमायें 50000 प्रतिमाह जानें पूरा प्रोसेस

e stamp के लाभ 

यदि आप CSC e stamp में रजिस्ट्रेशन करा के किसी भी तहसील ,कचेहरी के पास कहीं स्टाम्प बेचते है !तो इससे आपको बहुत लाभ मिल सकता है !क्योंकि कचेहरी में stamp का बहुत सा काम पड़ता रहता है !प्रायः यह भी देखा जाता है की की कचेहरी के आस पास stamp vender की संख्या बहुत कम होती है ! ऐसे में आप e stamp vender  registration के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते है !

यह भी पढ़ेCSC VLE DAK Mitra Franchise: खुशखबरी अब CSC से होगा देश भर में कोरियर/पार्सल भेजने का काम जानें कैसे मिलेगी सुविधा

नकली स्टाम्प पर रोक लगेगी 

जैसा की आप लोग जानते होंगे की अभी तक जो stamp कोर्ट और  कचेहरी या फिर  किसी अन्य सरकारी दस्तर में चलता था !उसमें बहुत से फर्जी जालसाजी होती थी !लोग फर्जी स्टाम्प बनाकर बेचते थे ! जिसके परिणाम स्वरुप सरकार को हर साल करोड़ो क नुकसान होता था ! अब ऑनलाइन e stamp registratin बेचने की प्रक्रिया शुरू हो जाने से सरकार का नुकसान नही होगा !

यह भी पढ़े –CSC DAK Mitra Service: खुशखबरी अब CSC से कर सकेंगे पूरे देश में कोरियर/पार्सल भेजने का काम

Online Process For CSC e Stamp Vender Registration

यदि आप  हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी को जानते है !और आप भी अपना रजिस्ट्रेशन e Stamp Vender के लिए करना चाहते है ! तो यहाँ पर मै आपको csc के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के अंतर्गत करने के तरीके के बारे में बता रहा हूँ ! आप यहाँ से इन प्रोसेस को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है !-

  • स्टाम्प वेंडर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास csc id होनी चाहिए !
  • इसके लिए आपको अपने जिले के सी एच सी डिस्टिक मेनेजर से फिजिकली संपर्क करना होता है !
  • इसके बाद आपको उनके सामने यह बात रखनी होती है की हम e Stamp Vender बनना चाहते है! जिसके लिए आप हमे लॉग इन id और पासवर्ड प्रदान करें !
  • यहाँ पर डिस्टिक मेनेजर आपसे दस्तावेजो को मागते है जिसको आपको देना होता है !
  • इसके बाद 10 से 15 दिन बाद आपको वहां से आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाता है !
  • इस तरह से यूजर आईडी और पासवर्ड की मदत से आप stamp vender बन सकते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website  Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here