How To Become CSC Bank Mitra :
CSC Bank Mitra Kaise Bane : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बैंक मित्र क्या है? और कैसे आप एक सीएससी बैंक मित्र बनकर काम कर सकते हैं? बैंक मित्र बनने या फिर Bank CSP Point खोलने के लिए निर्धारित योग्यता क्या है? बैंक मित्र की सैलरी क्या है? और बैंक मित्र के कार्य क्या हैं? के बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे! जिससे की आप भी आसानी से अपना खुद का एक Bank CSP केंद्र खोल सकेंगे! और बैंक मित्र बनकर काम कर सकेंगे!
बैंक मित्र बैंक द्वारा नियुक्त एक एजेंट होता है! जिसके माध्यम से लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं! यहाँ हम आपको बैंक मित्र कैसे बनें के बारे में जरुरी जानकारी और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को साझा करेंगे! जिससे की आप लोग आसानी से बैंक सीएसपी के लिए आवेदन कर सकेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे की आप आसानी से बैंक सीएसपी के लिए आवेदन सकें!
दरसल बैंक मित्र बैंक द्वारा नियुक्त एक बैंक प्रतिनिधि होता है! जो की लोगों को बैंकिंग सेवायें और सर्विसेज उपलब्ध कराता है! एक बार जब आप अपना बैंक सीएसपी ले लेते हैं! तो आप आसानी से बैंक सीएसपी के माध्यम से अपने कस्टमर्स को बैंकिंग सर्विसेज देकर अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं! इसके लिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से आगे बताये जाने वाले प्रोसेस को फॉलो करना होगा!
यह भी पढ़ें : IRCTC से तत्काल टिकट बुक कैसे करें ? जानें Tatkal Ticket Booking का प्रोसेस
How To Become Bank Mitra :
कई माध्यमों से आप बैंक मित्र बन सकते हैं जैसे की आप सीएससी के माध्यम से भी बैंक मित्र बन सकते हैं! इसके अलावा विभिन्न बैंक आपको बैंक मित्र बनने की सुविधा देते हैं जिससे की आप आसानी से बैंक मित्र बनकर काम कर सकते हैं! अगर आप भी बैंक मित्र बनकर कमाई करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें! क्योकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare, Bank CSP Kaise Le, Bank BC Agent Kaise Bane, Bank Mitra Kaise Bane से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन / आवेदन प्रोसेस की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं!
इससे पहले की हम आपको यह बताएं की Bank Mitra Kaise Bane ! हम आपको यह बताना चाहेंगे बैंक मित्र के कार्य क्या हैं!, बैंक मित्र की सैलरी क्या है, बैंक मित्र बनने की योग्यता क्या है, और कैसे आप बैंक मित्र बनकर प्रतिमाह अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!
बैंक मित्र के कार्य क्या हैं ?
Works Of Bank Mitra : बात करें बैंक मित्र के कार्यों की तो बैंक मित्र द्वारा बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज के जुड़े कई प्रकार के कार्य किये जाते हैं! इन कार्यों के लिए बैंक मित्र को प्रतिमाह सैलरी/ इंसेंटिव भी दिया जाता है! एक बैंक मित्र द्वारा निम्नलिखित प्रकार के काम किये जाते हैं!
- New Bank Account Opening
- Jan-Dhan Account Opening
- Providing Loan Info Facility
- Providing Credit Card Info Facility
- Fund Transfer Deposit And Withdrawal Facility
- Saving And Investment Scheme Facility
- Insurance Facility
बैंक मित्र की योग्यता/पात्रता :
Eligibility For Bank Mitra : बात करें बैंक मित्र बनने की तो बैंक मित्र बनने के लिए निर्धारित पात्रता निम्न प्रकार से है! ऐसे आवेदक जो की इस निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं आसानी से बैंक मित्र बनने और Bank CSP लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- Applicant Must Be At Least 18 Years Old
- Educational Qualification (Intermediate)
- Technical Qualification (Good Knowledge Of Computer)
- Shop Rent Agreement Or Owner Ship Papers
- Laptop/ Computer/ Android Mobile
- Finger Print Scanner / Printer
- Must Reside Under 10 KM Of Bank Branch
- Internet Connection
Required Documents For CSC Bank Mitra Registration :
Documents For CSC Bank Mitra Registration : अगर आप CSC Bank Mitra बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे की –
- Aadhar Card Of Applicant
- Pan Card Of Applicant
- Passport Size Photograph
- Bank Details Of Applicant
- Office Address Prof
- Educational Qualification
- IIBF Certificate
बैंक मित्र बनकर काम करने के लाभ :
Benefits Of Becoming Bank Mitra : अगर आप किसी बैंक का CSP लेकर एक बैंक मित्र बनकर काम करते हैं! तो आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे की-
- आप लोगों को बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज का लाभ दिला पाते हैं! जैसे की अकाउंट ओपनिंग, मनी डिपॉजिट, इंश्योरेंस, इत्यादि!
- आपके द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज के लिए आपको बैंक द्वारा कमीशन और सैलरी भी दी जाती है!
- ऐसे लोग जो की रोजगार की तलाश में हैं और खुद का रोजगार करना चाहते हैं! उनके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पैसे कमाने वाला रोजगार साबित हो सकता है!
- लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ती है! क्योकि दिन भर में कई प्रकार के लोग आपके बैंक सीएसपी केंद्र पर! बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज के लिए रोजाना आते हैं!
- जितना ज्यादा आप काम करेंगे आप इस काम से उतनी ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं! इसके अलावा अगर आप ऐसे लोग जो की सीएससी इत्यादि का काम करते हैं! वे लोग भी इस काम को कर सकते हैं! इसके लिए उन्हें सीएससी के माध्यम से बैंक मित्र बनना होगा!
- यदि CSC धारक बैंक मित्र बनकर काम करते हैं तो वे इस काम से अतिरिक्त इनकम जनरेट कर सकते हैं! जिससे की उनकी दैनिक और मासिक आय में इजाफा होगा!
CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare :
CSC Bank Mitra Kaise Bane : अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको Bank Mitra Registration करना होगा! वैसे आप डायरेक्ट बैंक के जरिये भी बैंक मित्र बन सकते हैं लेकिन यहाँ पर हम ऐसे लोगों के लिए Bank Mitra Registration Process बताने जा रहे हैं जो कि CSC VLE हैं! और जो अपना खुद का CSC Center चलाते हैं! CSC Bank Mitra Registration प्रोसेस निम्न प्रकार से है –
Step #1. Bank CSP Kaise Le :
- सीएससी के द्वारा कई बैंकों के टाईअप किया गया है! जिससे की CSC सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने वाले CSC VLEयानी की कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सीएससी के माध्यम से बैंक मित्र बन सकें! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है!
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट – bankmitra.csccloud.in पर आ जाना है! जिसका इंटरफेस आपको कुछ इस तरह का शो होगा!
- पोर्टल पर आने के बाद आपको VLE Registration का ऑप्शन शो होगा! जिसपे आपको क्लिक करना है! अब आपके सामने नेक्स्ट पेज पर दो ऑप्शन शो होंगे जो की कुछ इस तरह से शो होंगे!
- यहाँ पर आपसे पूछा जाएगा की आप नए यूजर हैं या फिर आप एक Existing यानी की पहले से रजिस्टर्ड यूजर हैं! अब आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
Step #2. Bank Mitra Kaise Bane :
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने डिस्क्लेमर पेज ओपन हो जाएगा! डिस्क्लेमर पेज पर ही आपको दस्तावेजों की जानकारी भी मिल जायेगी! आपको इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रख लेना है!
- अगले स्टेप में आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है! कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने साइनअप पेज ओपन होगा! साइनइन पेज ओपन होते ही आपको अपना CSC User ID और Password इंटर करके साइनइन कर लेना है!
- अब आपके सामने बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा! इस पेज को आपको Initial, Personal, BC Center, Banking,! Documents, Hardware, Other Information, और Review के सेक्शंस के तहत डिटेल्स को दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारियाँ पूरा विवरण सही से फिल करने के बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है! अब आपका सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा!
Post Conclusion (Bank Mitra Kaise Bane) :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें से सम्बंधित जरुरी जानकारी और प्रोसेस को बताया है जिससे की आप आसानी से सीएससी बैंक मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! और अपना खुद का Bank BC Point लेकर अछि खासी कमाई कर सकते हैं! पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!