CSC की इस New Service से मिलेगा अच्छा काम जाने क्या है नई सर्विस

CSC Center पर भी हो सकेगा वोटर कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का काम

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए कॉमन सर्विस सेंटर

(CSC) अब चुनाव आयोग संबंधी सेवाएं भी देंगे। यानी आप वोट बनवाने, वोटर आईडी कार्ड या किसी

प्रकार की जानकारी अपडेट कराने का कार्य CSC के माध्यम से करा सकेंगे

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में CSC के द्वारा जारी नई सुविधा के

बारे में बात करने वाले है दोस्तों अब वोटर कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का काम CSC कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा

किया जायेगा  CSC के CEO दिनेश त्यागी ने बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग संबंधी सेवाएं

CSC  की इस new service से मिलेगा अच्छा काम

अब CSC पर मिलेंगी। यह सुविधा 8 अगस्त से शुरू हो जाएगी। त्यागी ने बताया कि

इस संबंध में चुनाव आयोग पहले ही सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं।

CSC के CEO ने बताया कि चुनावी सेवाएं देने के लिए हम पहले ही

आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के साथ समझौता कर चुके हैं।

क्या है कॉमन सर्विस सेंटर CSC

मोदी सरकार की राष्ट्रीय ई-शासन योजना National e-Governance Plan का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी/Public-Private Partnership(PPP) से

3.9 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE) देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं।

डिजिटल भारत कार्यक्रम (Digital India Programme) के तहत नागरिकों को ई- सेवा प्रदान

करने के लिए सरकार द्वारा Common Service Center योजना को तैयार किया गया है

इसे भी पढ़े :-अब आ गया वाई-फाई इंस्पेक्टर एप पकड़ेगा इंटरनेट डाटा चोर

CSC की इस New Service से मिलेगा अच्छा काम जाने क्या है नई सर्विस

जिससे आम लोगों को सारी सुविधाएँ एक जगह मिल सकें और यह स्वरोजगार का केंद्र बन सके।

नेशनल ई-गवर्नेंस प्‍लान के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विस सस्‍ती दर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है।

इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्‍नोलॉजी द्वारा देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने हैं।

एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्‍टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्‍चर, हेल्‍थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट,

एफएमसीजी प्रोडक्‍ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है।

सरकार की योजना है कि आने वाले दिनों में एक सीएससी में 300 से अधिक सविर्सेज मिलें

अब सभी लोग CSC के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड अपडेट करा सकेंगे

अब सभी लोग CSC के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड अपडेट करा सकेंगे और इसकी कॉपी भी ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नए वोटर आईडी कार्ड चुनाव आयोग की ओर से ही जारी किए जाएंगे।

सीएससी पर केवल वोटर आईडी कार्ड अपडेट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में

इन सेवाओं को शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

आपको बता दें कि देश में इस समय 3.5 लाख से ज्यादा सीएससी का संचालन हो रहा है।

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करे और साथ ऐसी ही सही और ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ 

 आप हमारे Facebook page को Follow कर सकते है और लाइक करने के लिए क्लिक करे  और कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी