Cryptocurrency में कर सकते हैं SIP, जानिए किन प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय कर सकते हैं निवेश

Cryptocurrency :दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में SIP से निवेश करने की प्रक्रिया काफी बढती जा रही है ! SIP निवेश का काफी अच्छा विकल्प भी है क्योंकी इससे एक निर्धारित अमाउंट निर्धारित समय पर जमा होता रहता है! जो कि लम्बे समय पर अच्छा रिटर्न देता है !

वर्तमान समय में भारतीय निवेशकों नें क्रिप्टोकरेंसी में 6 लाख करोड़ रूपये से अधिक निवेश कर रखा है ! क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है इसका प्रमुख कारण यहाँ पर कम समय नें अधिक रिटर्न का मिलना है! ज्यादातर निवेशक म्यूचुअल फण्ड में SIP के जरिये निवेश करते हैं! लेकिन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए भी निवेशक कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं ! और यही कारण है कि निवेशक इसमें भी SIP के जरिये निवेश का मौका तलाशते रहते हैं!

How To Invest In Cryptocurrency Through SIP:

कुछ सालों के अन्दर भारतीय निवेशकों का क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है! पहले जहाँ लोग म्यूचुअल फण्ड स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट में पैसा लगाने से बचते थे ! वहीं अब लोग सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ क्रिप्टोकरेंसी में भी पैसा लगाने को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं !

इस समय भारतीयों ने क्रिप्टोकरेंसी में 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश कर रखा है! इस निवेश विकल्प की तरफ लोग तेजी से आकर्षित हुए हैं! ज्यादातर भारतीय म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं! लिहाजा क्रिप्टो में भी वे एसआईपी के जरिए निवेश का मौका तलाशते रहते हैं!

भारतीय निवेशक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं! या दूसरा तरीका है कम-मूल्य वाले क्रिप्टो जैसे डॉगकोइन में पैसा लगाना! अपनी आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको क्रिप्टो में एसआईपी यानी कि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से निवेश करने के लिए सबसे बेस्ट उपलब्ध प्लेटफॉर्म की जानकारी देंगे!

यह भी पढ़ें – us stock market me invest kaise kare : जानें पूरा प्रोसेस

Bitdroplet – Bitcoin SIP Investment App 

किसी भी प्रकार की अनिश्चितता स्टॉक मार्केट क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट में हमेशा बनी रहती है! निवेश की इन अनिश्चितताओं से बचने के लिए या अपने निवेश में अधिक से अधिक सुरक्षित रहने के लिए आप सुरक्षित प्लेटफॉर्म बिटड्रॉपलेट पर क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान में केवल बिटकॉइन के लिए प्रस्तावित में व्यवस्थित खरीद योजना SIP का विकल्प चुन सकते हैं! यह सेवा म्यूचुअल फंड या स्टॉक में एसआईपी के जैसी ही है! ये प्लेटफॉर्म बीआईटीबीएनएस द्वारा ऑपरेट और डेवलप किया गया है! यहां से आप बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं !और कम से 100 रु रुपये में SIP शुरू कर सकते हैं! ये डेली निवेश लिमिट है! बाकी आप हफ्ते या महीने के हिसाब से भी निवेश कर सकते हैं!

How To Use Bitdroplet For cryptocurrency SIP :

बिटड्रॉपलेट के लिए पैसा जमा करने या बिटकॉइन में एसआईपी शुरू करने के लिए आपको ‘वॉलेट’ पर जाना होगा और डिपॉजिट मनी पर क्लिक करना होगा! बीआईटीबीएनएस से बिटड्रॉपलेट वॉलेट में न्यूनतम ट्रांसफर 0.01 यूएसडीटी होना चाहिए! अनिवार्य रूप से यदि आपके पास यूएसडीटी फंड नहीं है तो आपको पहले इन्हें बीआईटीबीएनएस से खरीदना होगा और फिर इसे अपने बिटड्रॉपलेट वॉलेट में ट्रांसफर करना होगा!

Unocoin Indian Crypto Exchange

Trading Application
Trading Application

SIP सुविधा के लिए, जिसे इस प्लेटफॉर्म पर सिस्टमेटिक बायिंग प्लान कहा जाता है! आप यूनोकॉइन ऐप के माध्यम से निवेश कर सकते है! याद रखें कि यहां निवेश 50 रुपये से कम में शुरू किया जा सकता है! यह 8 साल पुरानी कंपनी है !और बेंगलुरू में स्थित बिटकॉइन क्षेत्र में भारत की पहली एंट्री करने वाली कंपनी है! कंपनी 3 साल से भी कम समय में 5 देशों के 45 टॉप निवेशकों से आकर्षित करने का दावा करती है!

How To Use Unocoin For Cryptocurrency SIP :

  • आपको यूनिकॉइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा !
  • एप डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन में साइन अप करना होगा!
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 6 अंकों का पासकोड सेट करने के लिए कहा जाएगा !
  • पासवर्ड सेट करने के बाद आपको 6 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे! यह प्रश्न आपके डेटा रिकवरी से सम्बंधित होते हैं इनका उत्तर देना आपके लिए फायदेमंद होता है !
  • डेटा रीकवरिंग के लिए याद रखने की आवश्यकता होगी यदि ऐसी स्थिति सामने आती है! फिर खाते को वेरिफाई करना होगा!
  • केवाईसी में बैंक डिटेल सहित इनपुट दिए जाएंगे! दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको एसबीपी पर क्लिक करना होगा!
  • एसबीपी के लिए क्रिप्टोकरेंसी चुनें बिटकॉइन या ईथर! निवेश का तरीका और राशि का भी उल्लेख करना होगा! बाद में एसआईपी से शुरू करने के लिए एसबीपी इनेबल पर क्लिक करें!
  • इस प्रकार आप Unocoin app का इस्तेमाल करके क्रिप्टोकरेंसी में SIP के जरिये इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं !

Zeb Pay Crypto Exchange :

क्रिप्टोकरेंसी में SIP के जरिये निवेश शुरू करने के लिए दूसरा प्लेटफार्म Zeb Pay crypto Exchange है यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं !

ZebPay
ZebPay

यह बिटकॉइन में एसआईपी निवेश की पेशकश करने वाला एक और प्लेटफॉर्म है! जेबपे ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें! एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद अपना केवाईसी पूरा करें! इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल के साथ 2 फोटो अपलोड करने होंगे और एसआईपी! शुरू करने के लिए पैसे जमा करने होंगे!

How To Use Groww App For Investment :

निवेश के लिए ग्रो एप कैसे यूज करें इसकी जानकारी विडियो के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी है ! यहाँ से आप इसमें अकाउंट बनाकर निवेश शुरू कर सकते हैं ! ग्रो एप आपको म्यूचुअल फण्ड इन्वेस्टमेंट से लगाकर कई सारे स्टॉक्स में निवेश के अवसर देता है साथ ही यहाँ से आप अपना पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं !

FAQs About Cryptocurrency Investment :

प्रश्न 1. क्या निवेशक Cryptocurrency में SIP के थ्रू इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं ?

उत्तर. हाँ निवेशक क्रिप्टोकरेंसी में SIP यानी कि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स के थ्रू भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं!

प्रश्न 2. क्या SIP निवेश फायदेमंद होता है ?

उत्तर. हाँ SIP के जरिये किया गया इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देता है !

प्रश्न 3. SIP क्या है ?

उत्तर. SIP एक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसके माध्यम से किसी भी निवेश योजना में निवेश किया जाता है ! यह आपके निवेश को निरंतरता प्रदान करता है !

प्रश्न 4. भारतीय स्टॉक मार्केट किसके द्वारा रेगुलेट किया जाता है ?

उत्तर. भारतीय स्टॉक मार्केट SEBI- https://www.sebi.gov.in/ द्वारा रेगुलेट किया जाता है !

Disclaimer – क्रिप्टोकरेंसी निवेश बाजार जोखिमों अनिश्चिताओं के अधीन है किसी भी प्रकार के जोखिमों से बचने के लिए आप आपका इसके सम्बन्ध में जानकार होना आवश्यक है !