अपने पुराने बैंक अकाउंट को बनाये जनधन खाता, जानिए कैसे

नमस्कार दोस्तों. कोरोना वायरस के चलते मोदी सरकार महिला जनधन खाते में रूपये ट्रांसफर कर रही है.

जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 500 रूपये की तीसरी और आखिरी क़िस्त भेज दी गयी है. इसके पहले

भी सरकार 2 बार 500-500 रूपये की क़िस्त भेज चुकी है, बैंकों में भीड़ न लगे, इसके लिए भी इन्तेजाम

किया गया है. अकाउंट नम्बर की शंख्या के आधार पर रूपये निकालने की सुविधा दी गयी है.

इस खाते से मिलने वाली सुविधाए(Facilities from this account)

इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रियकृत बैंकों

में खोला जाता है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के(PMJDY) के तहत खुलवाए गए खातों में ग्राहकों को कई

सुविधाए दी जाती है. आपको बतातें है कि इस खाते के साथ कौन-कौन सी आकर्षक सुविधाए मिलती है.

लेकिन इस बात का ध्यान रखें की इन सुविधाओं का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका बैंक खाता

आधार कार्ड से लिंक होगा.

यह भी पढ़ें:बच्चों के Aadhaar Card में बेहद जरूरी है ये दो अपडेशन, जानिए कैसे

जनधन अकाउंट के फायदें(Benefits of Jan Dhan Account)

  1. 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
  2. 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
  3. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है
  4. डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है
  5. खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है
  6. जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है
  7. जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है
  8. जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
  9. देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
  10.  सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
यह भी पढ़ें:कृषि उड़ान योजना में Online आवेदन कैसे करें, जानिए कैसे

नया जनधन खाता खोलने के लिए करना होगा ये काम(This will have to be done to open a new Jan Dhan account)

अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर
सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम,
आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या
वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

पुराने खाते को इस प्रकार बनाएं जनधन खाता(Create old account in this way Jan Dhan account)

आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी जनधन खाता में बदलवाना आसान है. इसके लिए आपको बैंक

ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन

योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Pradhanmantri Aawas Yojana के बारे में यहाँ से जानिए, अपने हर एक सवाल का जवाब

इन डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी(These documents need to be)

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आदि

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube