Aadhaar Card में मोबाइल नंबर, नाम, पता, जन्मतिथि ऑनलाइन सही करें

नमस्कार दोस्तों. Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किये जाने वाला

एक विशिस्ट पहचान पत्र है. इसमें 12 लेटर की संख्या छपी हुई होती है. उस संख्या को भारतीय विशिस्ट

पहचान प्राधिकरण जारी करता है यह संख्या/कार्ड भारत में कही भी व्यक्ति की पहचान संख्या एवं पते

का प्रमाण होता है. Aadhaar Card भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड

किया गया e-Aadhaar दोनों सामान रूप से मान्य होते है

यह भी पढ़ें:यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट व मॉल

Aadhaar Card हेतु सिर्फ एक बार नामांकन

कोई भी व्यक्ति Aadhaar Card हेतु पंजीयन करवा सकता है। बशर्ते वह भारत का निवासी हो, और

UIDAI द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण करता हो. आधार कार्ड पंजीयन हेतु किसी भी प्रकार का

लिंग भेद नहीं किया जाता. प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ एक बार नामांकन करवा सकता है. आवश्यकता होने पर

उसमे दर्ज – नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि को सुधार करवा सकता है.

Aadhaar Card में संशोधन(Amendment in Aadhaar Card)

Aadhar Card एक आवश्यक दस्तावेज है ,यदि इसमें किसी कारण से कुछ त्रुटि रह गया हो या पता

बदलवाना हो तो उसे आप अवश्य बदलवा सकते है. आधार कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज,

आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है कृपया उक्त जानकारी को आसानी से आप फॉलो

कर अपनी जानकारी सही कर सकते है

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अटक गयी हों किस्तें, तो Aadhaar करें वेरीफाई और 6000 रूपये सालाना

ऑनलाइन Aadhar Card सुधार पोर्टल के द्वारा आप निम्न जानकारी को सही कर सकते है(Through the online Aadhar Card Improvement Portal you can correct the following information)

  1. पता
  2. नाम
  3. जन्म तिथि
  4. मोबाइल नंबर
  5. लिंग

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र/ लोकसेवा केंद्र पर सम्पर्क करें.

Aadhaar Card में सुधार हेतु जरूरी दस्तावेज(Documents required for improvement of Aadhaar Card)

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड में सुधार करना चाह रहे हो या  नजदीकी आधार केंद्र/लोक

सेवा केंद्र के माध्यम से सुधार करवाना चाह रहे है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए.

जन्म तिथि में सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज(Necessary documents to improve the date of birth)

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. हाई स्कूल सर्टिफिकेट
  5. एसएसएलसी बुक/ सर्टिफिकेट

Address Change हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  1. बिजली बिल
  2. बैंक पास बुक की कॉपी  स्टेटमेंट
  3. पास पोर्ट
  4. पोस्ट आफिस खाता पास बुक
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. राशन कार्ड
  7. पानी बिल
  8. वोटर आईडी
  9. टेलीफोन लैंडलाइन बिल
  10. गैस कनेक्शन पास बुक

Name change हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  1. पास पोर्ट
  2. लेबर कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. वोटर आईडी
  5. रजिस्ट्रार द्वारा जारी शादी प्रमाण पत्र
  6. कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट
  7. ड्राइविंग लाइसेंस

आवेदन करते समय सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी/जिराक्स कॉपी में अपना आधार कार्ड नंबर एवं हस्ताक्षर

कर अपलोड करना अथवा जमा करना न भूले. बच्चे के आधार (5 वर्ष तक) कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु पिता

अथवा माता अपना आधार कार्ड डिटेल एवं हस्ताक्षर कर जमा करें.

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में मोबाइल नम्बर और एड्रेस बदलने के लिए अपनाएं, ये आसान तरीका

Aadhaar Card में पता चेंज करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया

यदि आप आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के बदलाव करना चाहते है तो दो प्रकार से आवेदन कर

सकते है। पहला -डाक के माध्यम से और दूसरा ऑनलाइन स्वयं या लोकसेवा/आधार केंद्र के माध्यम से।

1.डाक द्वारा आधार कार्ड में सुधार कार्य(Improvement in Aadhaar card by post)

यदि आप डाक के माध्यम से अपना आधार कार्ड सही करवाना चाह रहे है तो आपको स्थानीय एवं अंग्रेजी

भाषा में फॉर्म भरना होगा। फॉर्म नजदीकी लोकसेवा केंद्र में जाकर प्राप्त किया जा सकता है। उक्त फॉर्म

को त्रुटि रहित भरकर लिफ़ाफ़े में बंद कर दे। और अपने स्थानीय भाषा के आधार पर नीचे दिए पते पर

डाक के माध्यम से फॉर्म सेंड कर दे। UIDAI द्वारा आपके सुधार फॉर्म की जाँच होगी जाँच उपरांत

सही पाए जाने पर आपके पते में आधार कार्ड भेज दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:भारत सरकार 1.5 करोड़ किसानो को देगी 3 लाख रूपये तक का सस्ता लोन

स्थानीय भाषा के आधार पर पते(Addresses based on local language)

हिंदी/उर्दू- UIDAI Regional Office, Samaj Kalyan Nirman Nigam Building, 3rd Floor,

TC-46/V Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow (UP) फ़ोन नंबर- 0522-23049788

अंग्रेजी गुजरती मराठी – UIDAI Regional Office, 5th & 7th Floor, MTNL Building,

B D Somani Marg, Cuff Parade, Mumbai – 400005  फ़ोन नंबर – 022-2218 6168

स्टेप 01- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट- https://uidai.gov.in/पर जाना होगा

. उक्त आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद My Aadhar पर जाने के बाद दूसरे नंबर के ड्राप डाउन

दूसरे नंबर के तीसरे ऑप्शन में जायेंगे. नीचे दिए तीर के निशान वाले इमेज अनुसार उक्त ऑप्शन को ओपन करें.

स्टेप 02-  Update Your Address online ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया

पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से नीचे दिए तीर के निशान Proceed To Apdate Address को ओपन करना होगा.

स्टेप 03- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आधार नंबर,कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर

नीचे Send OTP पर क्लीक करना होगा. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर 6 अंको का ओटीपी अंक प्राप्त

होगा उसे Enter a TOTP पर 6 अंकों का ओटीपी डालकर नीचे लॉगिन बटन पर क्लीक करना होगा.

स्टेप 04 – लॉगिन करते ही अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Update Address via

address proof एवं Update address via secred code का विकल्प मिलेगा जिसमे से आपको

पहले विकल्प अड्रेस प्रूफ को चुनना होगा. दूसरा विकल्प उन लोगो के लिए है जो अपने आधार कार्ड में अपने

रिस्तेदार या परिचित का पता डालना चाहते है। इसके लिए UIDAI द्वारा भेजे गए कोड का स्तेमाल होता है.

Update Address via address proof इस ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने सेल्फ डिक्रेशन

फॉर्म के जरिये आधार अड्रेस चेंज का विकल्प आ जायेगा जिसमे आपको अपने निर्धारित दस्तावेज को

जोड़ना/अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें:यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट व मॉल

स्टेप 05- अब उस नए विकल्प को क्लीक कर आगे बढ़ सकते है। अब आपके इस एप्लीकेशन का

वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन के बाद आपका एड्रेस चेंज हो जायेगा. अब नया आधार कार्ड डाक के माध्यम

से आपके पते पर पहुँच जायेगा। आप चाहे तो UIDAI द्वारा मैसेज आने पर ई-आधार डाउनलोड कर सकते है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube