cibil score kaise check karen : दोस्तों आज के समय में यदि आपको भी लोन की जरूरत है तो आप भी सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर लें, क्योंकि आज की डेट में कोई भी बैंक बिना सिबिल स्कोर के आपको लोन नहीं देगी | आमतौर पर आपका सिबिल स्कोर केवल बैंक ही चेक करती है लेकिन आज हम इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे आप स्वयं सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
आज की डेट में सिबिल स्कोर चेक करना बेहद ही आसान प्रोसेस हो गया है लेकिन अभी भी कुछ लोग अपना सिबिल नहीं चेक कर पाते है उनके लिए यह पोस्ट बेहद ही लाभकारी साबित होगी | दोस्तों यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो ऐसा माना जाता है की आपको भविष्य में लोन लेने की कोई समस्या नहीं होती है | cibil score kaise check karen
दोस्तों सिबिल स्कोर आप फ्री में ही घर बैठे चेक कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस जमा करने की जरूरत नहीं है | सिबिल स्कोर के लिए आपको सिबिल के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना पर्सनल अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है | cibil score kaise check karen
यह भी पढ़ें:- PMEGP Yojana Registration Process: अब मिलेगा पाँच लाख ब्याज मुक्त ऋण
What is CIBIL
सिबिल का पूरा नाम Credit Information Bureau (India) Limited (CIBIL) है जो एक क्रेडिट सूचना कंपनी है जिसका संचालन ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड भारत द्वारा किया जात है | यह कंपनी देश के सभी पैन कार्ड धारकों का क्रेडिट रिकॉर्ड रखती है और जरूरत पड़ने पर वित्तीय कंपनियों को प्रोवाइड कराती है |
क्रेडिट स्कोर 3 अंको में निर्धारित किया जाता है जो 300 से लेकर 900 के बीच में दर्शाया जाता है, 700 से अधिक सिबिल स्कोर को अच्छा सिबिल स्कोर माना गया है जिसके आधार पर लगभग सभी बैंके आपको अधिक से अधिक व जल्द से जल्द लोन देने के लिए राजी हो जाती है | cibil score kaise check karen
How to Check Free CIBIL Score
दोस्तों सिबिल चेक करने के लिए सबसे पहले सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सिबिल अकाउंट बनाना होता है जिसका प्रोसेस हम नीचे दिखाने वाले है | सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Registration Process
- https://www.cibil.com/
- अकाउंट बनाने के लिए Get Free CIBIL Score & Report के आप्शन पर क्लिक करें |
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल दर्ज करनी होती है जैसे_
- अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- लॉग इन करने के लिए मजबूत पासवर्ड बना लें |
- अपना पहला व अंतिम नाम दर्ज करें |
- वेरिफिकेशन के लिए आईडी का सिलेक्शन करें जैसे_
- Income Tax ID Number (PAN)
- Passport Number
- Voter ID Number
- Ration Card Number
- Driving Licence Number
- ID का सिलेक्शन करने के बाद उसका नंबर दर्ज करें |
- अपनी जन्मतिथि का चयन करें |
- पिनकोड और मोबाइल नंबर दर्ज करके Accept & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- वेरिफिकेशन के लिए यदि अन्य डिवाइस को ऐड करना चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि वेरिफिकेशन के लिए डिवाइस को ऐड नहीं करना चाहते है तो No के आप्शन पर क्लिक करके Continue करें |
Login Process
- Login करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here
- username में अपनी ई-मेल आईडी और बनाया हुआ password दर्ज करें
- ID और पासवर्ड दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- लॉग इन करने के तुरंत बाद ही आपका सिबिल स्कोर आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा |
How to Improve Your CIBIL Score
दोस्तों यदि आपका भी सिबिल स्कोर अच्छा नहीं तो समस्या की कोई बात नहीं है क्योंकि हम यहाँ आपको अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | cibil score kaise check karen
- बकाया लोन को समय से भुगतान करें |
- क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें और समय पर उसका पेमेंट करें |
- यदि आपके सिबिल रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखा रहा है जो आपने नहीं लिया तो उसको जल्द से जल्द राइज डिस्प्यूट करके पोर्टल से हटवाएं |
- जॉइंट अकाउंट न खोलें या खोलने से बचे |
- एक समय पर एक से अधिक लोन न लें |
- लोन को चुकाने के लिए लम्बे समय का पीरियड चुने |
- क्रेडिट बिल बकाया न रखें |
- लोन का सेटेलमेंट कभी न कराएँ |
How to remove fake account from CIBIL Report
यदि आपके भी सिबिल रिपोर्ट पर फेक अकाउंट शो हो रहे है जिससे आपका सिबिल ख़राब हो गया है तो परेशान न हो क्योंकि हम इस पोस्ट में इसका भी समाधान लेकर आये है जिससे घर बैठे आप वह सभी फेक अकाउंट अपनी सिबिल रिपोर्ट से रिमूव कर सकते है जो आपने लोन नही ले रखा है | cibil score kaise check karen
👉for remove fake account from CIBIL report to click link below👇
- सबसे पहले सिबिल पोर्टल पर यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- सिबिल पोर्टल के होम पेज पर View Your CIBIL Score के आप्शन पर क्लिक करें |
- CIBIL Report में आपको चार केटेगरी देखने को मिलेगी जैसे_
1. Account Information
अकाउंट इनफार्मेशन में आपके सभी ओपन और क्लोज्ड लोन अकाउंट शो होंगे; भले ही आपने वह लोन ले रखा हो या नहीं, यदि आपने वह लोन नहीं ले रखा है तो Rise Dispute करके अकाउंट को अपने सिबिल रिपोर्ट से हटा सकते है |
2. Personal Information
यदि आपके सिबिल रिपोर्ट में पर्सनल इनफार्मेशन से सम्बंधित कोई गलत जानकारी लिंक है तो Rise Dispute करके उस समस्या का समाधान कर सकते है |
3. Inquiry Information
इन्क्वायरी इनफार्मेशन में आपके द्वारा लोन के लिए की गयी सभी इन्क्वायरी आपके सिबिल रिपोर्ट को प्रभावित करती है, आधिक लोन या क्रेडिट कार्ड की इन्क्वायरी आपके सिबिल पर बुरा प्रभाव डालती है इसलिए इससे जितना हो सके उतना बचे |
4. Credit Summary
क्रेडिट समरी में आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री देखने को मिल जाएगी जिसमे आपके पूर्व में लिए गए लोन विवरण दिया होगा |
How to Rise Dispute on Fake Account in CIBIL Report
आप अपने सिबिल रिपोर्ट पर फर्जी अकाउंट को स्वयं से डिस्प्यूट राइज करके हटा सकते है जिसका फुल प्रोसेस नीचे बताया गया है, यदि आप भी फर्जी लोन अकाउंट को रिमूव करना चाहते है तो दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें | cibil score kaise check karen
- सिबिल अकाउंट को लॉग इन करने के बाद होम पेज पर View Your CIBIL Score के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Raise a Dispute के आप्शन पर क्लिक करें |
- आप जिस सेक्शन में डिस्प्यूट को राइज करना चाहते है उसका सिलेक्शन करें |
- जैसे हम यहाँ पर फर्जी अकाउंट के लिए डिस्प्यूट राइज करना चाहते है तो Account Section के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
- अब यहाँ पर आपको कई सारे अकाउंट के सेक्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको पहले वाले सेक्शन(Resent payment in loan account/ Credit card not reflection in my CIBIL report) में Find Solution पर क्लिक करें |
- Raise a Dispute के आप्शन पर क्लिक करें |
- फर्जी अकाउंट का सिलेक्शन करें और Account does not belong to me के आप्शन पर टिक करके अटेंशन पेज में Yes करें |
- पेज को कंटिन्यू करने के बाद Submit Dispute के आप्शन पर क्लिक करें |
समन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- सिबिल रिपोर्ट में फर्जी पर्सनल डिटेल कैसे सुधारें?
- फर्जी अकाउंट से सिबिल रिपोर्ट पर क्या प्रभाव पड़ता है?
- यदि डिस्प्यूट राइज करने के बाद भी फर्जी अकाउंट सिबिल रिपोर्ट से नहीं रिमूव होते है तो इस स्थिति में क्या करें?
- सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
- सिबिल स्कोर कैसे बढ़ायें?
- क्या क्रेडिट कार्ड से सिबिल रिपोर्ट में कोई प्रभाव पड़ता है?