PNR Status Check Online True PNR Prediction PNR Current Status How can I check my RAC Ticket Confirmation PNR Status With Name PNR Status Live Check On Mobile
हेल्लो दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट रेलवे द्वारा जारी PNR Number के बारे में जानकारी देने वाले कि
यह PNR Number क्या होता है और हम PNR Number से अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते है तो दोस्तों
चलिए जानते है कैसे इसके बारे में
PNR Number क्या होता है
दोस्तों PNR Number एक 10 डिजिट का नंबर होता है जो टिकट रिजर्वेशन के दैरान रेलवे द्वारा दिया जाता है
PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record, यहाँ इसके नाम से पता चलता है की
किसी यात्री के बारे में जानकारी, PNR की मदद से ही यात्री के बारे पता चलता है
की वो कहा से कहा जा रहा है, उसका नाम और उम्र कितनी है, इसके साथ ही उसकी सीट कोन सी है और
सारी इनफार्मेशन मिल जाती है ये PNR Number यात्री की पूरी जानकारी रखता है जो रेलवे के पास होती है
दोस्तों अगर आपका पीएनआर नंबर आपको याद है तो आप रेलवे टिकट काउंटर पर पीएनआर नंबर बता कर आप अपना टिकट दुबारा से प्राप्त कर सकते है
PNR Status ऐसे चेक कर सकते है
PNR Status चेक करने के लिए आप रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है PNR की स्थिति का पता लगाने के लिए आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट
पर जाएँ या वेबसाइट पर जाने के लिए
आप यहाँ http://www.indianrail.gov.in/pnr_Enq.html क्लिक करें
PNR नंबर एंटर करके आप आप अपनी सीट की स्थिति का पता लगा सकते हैं
Mobile से PNR Status Online ऐसे चेक करे
दोस्तों आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र में जाकर IRCTC की वेबसाइट पर जाए https://irctc.co.in/
इसके बाद ऊपर की ओर मेनू में Train ऑप्शन में जाकर PNR Enquiry पर क्लिक करे
अपना PNR Number डाले और Get Status पर क्लिक करे
इसके बाद आपको अपने PNR status के बारे में पता चलेगा ।
PNR रेलवे कोड जो आपको अपनी टिकट का स्टेटस को समझने में सहायता करेंगे
CNF – आपकी टिकट पूरी तरह से कन्फर्म होने पर दिखाया जाता है
WL – इसका मतलब है की आपकी टिकट अभी वेटिंग लिस्ट में है|
GNWL – General Wating List
RLWL – Remote Location Wating List
PQWL – Pooled Quota Wating List
SMS से PNR status ऐसे पता करें
दोस्तों आप PNR Status बस एक SMS से अपने PNR स्टेटस का पता कर सकते है ।
इसके लिए अपने मोबाइल से Sms कीजिये ” PNR <10 अंको का PNR नंबर >
और और इसे 139 पर Send कर दीजिए, जैसे की PNR 83617***90 ।
ऐसी ही सही और ताज़ा जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए हमको कमेन्ट बॉक्स में
जरुर बताये की आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी दोस्तों साथ में हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के
लिए क्लिक करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे