नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में हम बातयेंगे की
आप कैसे आप अपने खाते की PF जमा राशि
का पता लगा सकते है वो भी बस एक SMS से अगर आप पीएफ खाते में जमा राशि पता करना
चाहते हैं तो इसकी जानकारी सिर्फ एक SMS से मिल सकती है।
आप सरकारी कर्मचारी हो या किसी प्राइवेड कंपनी में काम करते हो हर महीने
आपकी सैलेरी का एक हिस्सा पीएफ यानी प्रोवि़डेंट फंड में जरूर कटता है
दोस्तों अक्सर पीएफ को लेकर हम लोगों को जानकारी नहीं होती कि पीएफ का पैसा हम कैसे
पता करें कि हमारे पीएफ खाते में कितना पैसा जमा हो गया है
इसे भी पढ़े :-मोबाइल फ़ोन से 2 मिनट में करे एटीएम पिन जनरेट
कई बार पीएफ अकाउंट अपडेट या कंपनी खुद अपने कर्मचारियों को ऐसे लिंक या सर्वर देती है
जिस पर जाकर हम पता कर सकते हैं कि हर महीने कटने वला पीएफ जुड़कर कितनी राशि हो गई है
कभी-कभी कंपनी द्वारा पैसा जमा कराने में देरी जैसी शिकायतें भी आती है
इस हलात में हमें पता ही नहीं चल पाता कि हमारे पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है?
तो लीजिए आज हम आपको आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे
दोस्तों आप यहा पर क्लिक https://www.epfindia.gov.in/ करके आप PF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए
Provident Fund withdrawal rules
आप अपने ईपीएफ अकाउंट में जमा बैंलेस के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऐसे जानें SMS से पीएफ बैलेंस
दोस्तों आपको SMS के जरिए पीएफ खाते में जमा राशि का बैलेंस जानने के लिए
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना होगा।
ईपीएफ SMS के जरिए दस भाषाओं में बैलेंस जाने की यह सुविधा देता है।
आप अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कननड, मलयालम
तमिल और बंगाली में प्राप्त कर सकते हैं।
SMS के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर से EPFOHO UAN के साथ जिस भाषा में
epf balance check on mobile number
जानकारी चाह रहे हैं उस भाषा के पहले 3 अक्षरों के साथ 7738299899 भेजना होगा।
उदाहरण के लिए अगर आप अंग्रेजी में संदेश प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके
लिए EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा।
इस तरह दूसरी भाषाओं के लिए SMS करना होगा। अगर आपको बैंलेस का मैसेज नहीं
आता है तो आप टोल फ्री नंबर 1800118005 पर बात कर सकते हैं।
दूसरा आसान तरीका पीएफ खाते में जमा राशि का बैलेंस जानने का
EFO की मिस्ड कॉल सर्विस मोबाइल के जरिए ईपीएफ बैलेंस जांचने के लिए EFO विभाग ने एक ऐप लॉन्च किया है
और यह मिस कॉल सर्विस से जुड़ा हुआ है. मानके चलिए कि EFO विभाग की PF बैलेंस जांचने की यह सर्विस सबसे आसान है
इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से तय नंबर पर एक मिस कॉल देना होता है और कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल पर जानकारी आती है
जिसमें आपका नाम, जन्मदिन, यूएएन, केवाईसी स्टेटस, पिछली जमा कराई गई रकम और PF बैलेंस दिया जाता है
यह सर्विस पूरी तरह से नि:शुल्क यानी फ्री है इसके लिए 011-2290-1406 नंबर पर मिस कॉल देनी है और 2 रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाता है
मित्रो ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और पीएफ (PF) से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करे