Chat pate aaloo चटपटे आलू
हेल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज में आप को बताने वाली हु की chatpate आलू कैसे बनाते है
अक्सर परिवार में माँ को बहुत समय लगता है अपने बच्चों को खाना खिलाने में।
ऐसा होता है क्योंकि बच्चों को कुछ पसंद ही नहीं आता। तो अगर आप भी उन मम्मियों में से एक हैं
जिनके बच्चे खाना खाने में नखरा दिखाते हैं तो, परेशान ना हों।
बच्चों को फीका खाना बिल्कुल पसंद नहीं होता इसलिये हम आपके सामने ले कर आएं हैं चटपटे आलू जिसमे आपका ना
टाइम वेस्ट नही होगा और बच्चो को भी अच्छा लगेगा
चटपटे आलू बनाने की विधि।
यह चटपटे आलू मसालों में भुने होते हैं और इनका स्वाद बढाने के लिये
इसमें अमचूर पाउडर मिलाया जाता है। तो अगर आप चाहती हैं
कि आपके बच्चे अच्छे से भोजन करें तो , उनके लिये चटपटे आलू बनाना बिल्कुल ना भूलें।
पढ़े –प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दे रही सरकार जल्द ही पाए लाभ
सामग्री-
बेबी पटैटो- 250 ग्राम उबले और छीले रेड चिली फ्लेक्स-
2 चम्मच लहसुन- 10 कली भुना जीरा-
2 चम्मच अमचूर- 2 चम्मच मिर्च पाउडर-
1 चम्मच काला नमक- स्वादअनुसार तेल-
2 चम्मच धनिया पत्ती- 2 चम्मच पानी-
1 1/2 कप विधि- सबसे पहले लहसुन, जीरा, रेड चिली फ्लेक्स,
मिर्च पाउडर को हल्का सा पानी मिला कर पीस लें। पैन में तेल गरम करें,
उसमें उबले आलू डाल कर मध्यम आंच पर 5 मिनट भूनें और गोल्डन ब्राउन कर लें।
अब उसमें तैयार पेस्ट, अमचूर पाउडर, काला नमक डाल कर 4 मिनट पकाएं।
अब पानी डाल कर मिक्स करें। इसे अच्छे से पकाएं और जब सभी मसाले मिल जाएं
तब कटी हरी धनिया छिड़क कर सर्व करे|
यह भी पढ़े –प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना क्या कैसे मिलेगा लाभ
तो दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप ताज़ा न्यू अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.comके साथ
और अधिक जानकारी के लिए आप फेसबुक पेज को फोलो करे