Character Certificate Apply Process: सिर्फ 5 मिनट में ऐसे बनायें

Character Certificate Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में जॉब करना हो या किरायेदार / PG पर किसी व्यक्ति को अपने घर में रखना हो सभी के लिए यह दस्तावेज जरूरी है; क्योंकि इस दस्तावेज के होने से आप बहुत सी समस्याओं से आसानी से बच सकते है |

यदि आप भी अपना पुलिस वेरिफिकेशन द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करें | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाते है इसका फुल प्रोसेस आपको आसान स्टेप्स में बताने वाले है; आपको बता दें की इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए सिर्फ 50/- रुपये फीस के तौर पर आपको जमा करने होते है |

चरित्र प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अप्लाई के बाद आपके घर पर कुछ पुलिसकर्मी सर्वे करने जाते है जिसमे आपके आस-पड़ोस के लोगो द्वारा पूछताछ करने के बाद आपका चरित्र-प्रमाण पत्र तैयार कर दिया जाता है; पूछताछ के दौरान आपके आपराधिक गतिविधियों के बारे में पता भी लगाया जाता है |

दोस्तों आपको बता दें की अधिकांश लोगो को कंफ्यूजन होती है की पुलिस वेरिफिकेशन व चरित्र प्रमाण पत्र अलग-अलग होते है; लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें की यह दोनों एक ही प्रमाण पत्र है | पुलिस वेरिफिकेशन को ही चरित्र प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है |

Character Certificate Apply Process: सिर्फ 5 मिनट में ऐसे बनायें

यह भी पढ़ें:- Aadhar Biometric Lock and Unlock Process: ऐसे करे अपना आधार….

How to Apply Character Certificate

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी हुए वेबसाइट पर अकाउंट बना होगा उसके बाद आप लॉग इन करके प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |

Registration Process

  • अपना पूरा नाम दर्ज करें |
  • जन्मतिथि का सिलेक्शन करें |
  • लॉग इन या मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • अपनी पसंद का पासवर्ड बना लें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

Login & Apply Process

  • User Name & Password दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉग इन” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • जनहित गारंटी अधिनियम>>चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध>>चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़ें |

Personal Detail

  • केटेगरी के सेक्शन में “सामान्य” का सिलेक्शन करें |
  • अपना प्रथम व अंतिम नाम दर्ज करें |
  • जेंडर का सिलेक्शन करें |
  • आप चरित्र प्रमाण पत्र किस उद्देश्य से बनवाना चाहते है उद्देश्य लिखें और प्राप्त की विधि का सिलेक्शन करें |
  • सम्बन्ध का सिलेक्शन करें और सम्बन्धी का नाम दर्ज करे |
  • आवेदनकर्ता अपना फोटो अपलोड करें |
  • आवेदक अपनी जन्मतिथि का सिलेक्शन करें और “जमा करें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Address Detail

  • एड्रेस के सेक्शन में अपने गाँव / मोहल्ला/ ग्राम पंचायत/ व नगर निकाय का नाम दर्ज करें |
  • अपने जनपद व थाने का सिलेक्शन करें |
  • दर्ज किये गए पते पर रहने की अवधि दर्ज करें |
  • यदि आपका स्थायी पता वर्तमान पते से भिन्न है तो नहीं के आप्शन पर सेलेक्ट करके स्थायी पता दर्ज करें अन्यथा Yes के आप्शन पर क्लिक करके “जमा करें” के आप्शन पर क्लिक करें |

Declaration

  • यदि आपका कोई पहले से आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके उसका विवरण दर्ज करें अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके जमा करें के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Download Character Certificate

  • पुलिस वेरिफिकेशन या चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • पेज को User Name और Password से लॉग इन कर लें |
  • खोज स्थिति के सेक्शन में जाएँ |
  • सर्विस टाइप के सेक्शन में सेवा अनुरोध का विकल्प चुने |
  • अनुरोध सेवा के प्रकार के सेक्शन में चरित्र प्रमाण पत्र के विकल्प को सेलेक्ट करें |
  • वर्ष का चयन करें |
  • सेवा अनुरोध संख्या/ रिफरेन्स नंबर दर्ज करके खोजें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • नीचे आपके प्रमाण पत्र की डिटेल ओपन होकर आ जाएगी प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करें अपने डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते है |

सबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करायें?
  2. यदि कोई पुलिसकर्मी वेरिफिकेशन के दौरान पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत कहाँ करें?
  3. चरित्र प्रमाण पत्र के लिए कितना चार्ज लगता है?
  4. CCTNC पोर्टल से हम और किन सर्विसेज का लाभ ले सकते है?
  5. चरित्र प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?