Challan Kaise Check Kare 2023 : घर बैठे गाडी का चालान देखें और भरें

Challan Kaise Check Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में गाडी का चालान चेक करने के बारे में बाताने वाले हैं ! अगर कोई भी चालक ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करता है ! तो उसका चालान काट दिया जाता है ! चालान कट जाने के बाद उसे भुगतान करना पड़ सकता है तो हम सब को ट्रैफिक नियमों का पालन करना है और चालान कटने से बचना है ! 

पहले ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर वाहन को रोककर चालान काटा जाता था ! और वाहन मालिक को चालान रसीद दी जाती थी ! उत्तरप्रदेश सरकार चीजों में पारदर्शिता लाने के लिए अधिक से अधिक पोर्टल ऑनलाइन कर दिए हैं ! अब गाडी चालान काटने के लिए वाहन को रोका नहीं जाता है ! बल्कि उसका ऑनलाइन चालान काट दिया जाता है ! 

ऑनलाइन चालान ट्रैफिक पुलिस मोबाइल से काट देती है या चौराहे पर लगे कैमरे से ऑटोमेटिक आपका चालान कट सकता है ! अगर आपने ट्रैफिक नियमो को तोड़ा है !  ऑनलाइन चालान कटने के बाद आरसी (RC)में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज पंहुच जाता है ! जिससे आप पता लगा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Traffic Challan अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में गाडी के कितने चालान कटे हुए हैं ! तथा चालान कैसे भरें के बारे में बताने वाले हैं ! तो अब आप सभी घर बैठे गाडी के चालान चेक करके ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं ! पोस्ट में Challan Status देखने तथा जमा करने के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी है ! आप सभी आसानी से ऑनलाइन चालान भुगतान कर सकते हैं !

गाडी का चालान चेक करने के लिए क्या क्या होना चाहिए ? 

चालान का डिजिटलीकरण होने से आपके वाहन का चालान हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है ! हलाकिं चालान नम्बर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आ जाता है ! जिससे आप चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं ! इसके बारे में आप लोग घर बैठे ऑनलाइन चालान चेक कर सकते हैं! चालान स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास चालान नम्बर / वाहन नम्बर / ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर में से कोई एक होना चाहिए ! तभी आप वाहन का चालान चेक कर पायेंगे ! वाहन नम्बर के साथ चेचिस नम्बर या इंजन नम्बर भी होना आवश्यक है ! तो आप सभी इस प्रकार से घर बैठ चालान चेक कर जमा कर सकते हैं ! 

गाडी का चालान कैसे चेक करें || How to Check Challan Status 

 अगर आपकी गाडी का भी चालान हो गया है तो आप कुछ आसान स्टेप्स में गाडी का चालान चेक कर सकते हैं ! चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको e Challan Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Challan Kaise Check Kare
Challan Kaise Check Kare

यह भी पढ़ें :  New Traffic Rules, रहें सावधान नहीं तो कट जाएगा लाखों का चालान, गाड़ी चलाने वाले जरुर पढ़ें

  • जैसा की ऊपर चित्र में दिख रहा है कि आप चालान नम्बर , वाहन नम्बर तथा ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर से डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • अब आपको किसी एक का नम्बर इंटर करके नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! और Get Details पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें गाडी का नम्बर , चेचिस नम्बर , अमाउंट , payment आदि इनफार्मेशन दी होगी ! 
  • पेमेंट पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं ! तथा इसे आप प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंट भी कर सकते हैं ! 
  • प्रिंट करने पर कुछ इस तरह से रसीद निकल कर आ जायेगी ! 
Challan Kaise Check Kare
Challan Kaise Check Kare
  • इस प्रकार से आप Challan Status चेक कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Challan: गलत कटे हुए चालान को ऐसे कैंसिल कराएँ नही देना होगा जुर्माना

गाडी चालान भुगतान कैसे करें || How to Pay Challan Amount  

अब हम आप लोगों को गाडी चालान भुगतान करने के बारे में बताने वाला हूँ ! आप आसानी घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ! Pay Online Challan Amount भुगतान करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा ! और होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
  • होमपेज में आपको Pay Online का बटन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें चालन नम्बर / वाहन नम्बर / लाइसेंस नम्बर इंटर करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और get details पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें आपको Pay Now पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद राज्य की वेबसाइट ओपन हो जाएगी !
  • जिसमें राज्य सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें पेमेंट सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड , यूपीआई , नेट बैंकिंग में किसी एक को सेलेक्ट कर पेमेंट कर लेना है !
  • इस प्रकार से घर बैठे चालान का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : Challan किस यातायात नियम के उल्लंघन पर कितने रूपये का कटता है चालान ? ये रही पूरी लिस्ट

FAQs : Challan Kaise Check Kare 

प्रश्न : मोबाइल से चालान कैसे चेक करें ? 

उत्तर : मोबाइल से चालान चेक करने के लिए आपको ई चालान परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसमें चालान नम्बर / वाहन नम्बर / ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर में से कोई एक नम्बर इंटर करके चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

प्रश्न : नाम से चालान कैसे चेक करें ?

उत्तर : नाम से चालान चेक करने के लिए आपको ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट के होमपेज से नाम इंटर करके नाम चेक कर सकते हैं ! 

प्रश्न : मोबाइल से चालान भुगतान कैसे करें ? 

उत्तर : मोबाइल से चालान भुगतान करने का तरीका बहुत आसान है ! इसमें सबसे पहले आपको e Challan Parivahan विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसमें Pay Online  पर क्लिक करके चालान भुगतान कर सकते हैं ! 

प्रश्न :  एक दिन में कितनी बार चालान किया जा सकता है ? 

उत्तर : एक दिन में एक से अधिक चालान नहीं किये जा सकते हैं ! 

प्रश्न : गाडी चालान चेक करने वाला मोबाइल ऐप कौन सा है ? 

उत्तर : गाडी चालान चेक करने के लिए  RTO Vehicle Information App मोबाइल ऐप है !  इस ऐप से चालान चेक तथा भुगतान कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें :  अगर हो गया है गाड़ी का चालान तो जाने आपको कितना भरना होगा जुर्मना/Traffic Rules and Fines 2023-24 

निष्कर्ष  

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Challan Kaise Check Kare तथा भुगतान करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !