India Post Payment Bank Khata Kaise Khole : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट पूंजी बचत के लिए सबसे बेहतरीन बैंक अकाउंट हैं ! इस अकाउंट के खुलवाने से बहुत से लाभ मिलते हैं ! इस अकाउंट में बहुत से सर्विसेस शामिल हैं ! यह खाता भारत के सभी नागरिक खोलवा सकते हैं ! यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है ! जीरो बैलेंस होने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है !
इस खाते को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से खोलवाया जा सकता है ! ऑफलाइन खाता खोलवाने के लिए आपको नजदीक के पोस्टऑफिस या जनसेवा केंद्र जाना होगा ! और ऑनलाइन खाता आप घर बैठे मोबाइल से भी खोल सकते हैं ! इस खाते को खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर तथा पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है !
यह भी पढ़ें : Post Office बैंक अकाउंट कैसे खोले , जमा राशि पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बचत खाता
तो आज हम आप लोगों कोई इस पोस्ट के माध्यम से India Post Payment Bank Khata Kaise Khole का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बतायेंगे ! नया सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें!
NOTE – अगर आप ऑनलाइन तरीके से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलवाना चाहते हैं! तो आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चालू भी होना चाहिए ! तभी आप खाता खोल सकते हैं!
Benefits of India Post Payment Bank Khata
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलना चाहते हैं ! खाता खोंलने से पहले इसके लाभ के बारे में अवश्य जान लें! जिससे इसकी सर्विसेस का लाभ आसनी से उठा सकें ! लाभ की सूची कुछ इस प्रकार हैं !
- यह खाता आप मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे खोल सकते हैं !
- यह खाता पूरी तरीके से पेपर लेस बैंकिंग खाता होता है !
- इस खाते को जीरो बैलेंस से खोलवा सकते हैं तथा इसमें जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलवाने के बाद कीवाईसी करवाने की जरुरत नहीं होती है !
- इस खाते के एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट आदि जैसे सुविधाए भी शामिल हैं !
- पैसे ट्रांसफर की सुविधा 24*7 समय उपलब्ध है!
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023, फ्री गैस कनेक्शन के लिए यंहा से करें आवेदन
Types of India Post Payment Bank
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दो प्रकार के अकाउंट उपलब्ध हैं जिसमें पहला Saving Account ( बचत खाता ) तथा दूसरा Current Account ( बचत खाता ) होता हैं ! बचत खाता के चार प्रकार हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- Premium Saving Account
- Regular Saving Account
- Digital Saving Account
- Basic Saving Account