Cash Limit for Home: घर में पैसा रखने के हैं नियम जाने? नहीं तो हो सकती है जेल

Cash Limit for Home :क्या आप जानते है की घर में पैसे का ज्यादा मात्रा में पाया  जाना एक अपराध हो सकता है! और इसके लिए आप आपको जेल भी जाना पड़ सकता है ! सरकार द्वारा घर में पैसे  रखने की  एक  लिमिट तय की गयी है ! जिसमें की अगर आप उस लिमिट से अधिक पैसा आप अपने घर में रखते  है! तो यह एक  प्रकार का  अपराध  माना जाता है ! ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरुरी है की आप कितना पैसा घर में रख  सकते  है !  क्या घर में काश रखने की कोई लिमिट है ? आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही जानकारी देने वाले है बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें –

cash limit for home :

आज के समय में भी यह देखा गया है! की ज्यादातर लोग घर में पैसे रखते है! घर में पैसे वही  लोग रखते  है! जैसे की व्यापारी और businessman  इनका घर में पैसे रखना का कारण यह भी हो सकता है !की पैसे के लिए यहाँ वहाँ जाना ना पड़े !लेकिन ऐसा करने से आप लोग दिक्कत में पड़ सकते है !Cash Limit for Home

जिससे आपको जेल भी जाना पड़  सकता है !जैसा की आप लोग जानते है! की आज हमारे देश में बहुत से ऐसे बड़े बड़े व्यापारी है !जो tax ना देने के की लालच से बहुत सारा पैसा घर में ही रखते है !जिसक खुलासा समय समय पर income tax के द्वारा छापा मारने पर किया जाता है !

तो चलिए हम जान लेते है की हम लोगो को सरकार द्वारा कितना धन घर में रखने की इजाजत है सरकार के अनुसार घर में कैश रखने की लिमिट तय नहीं है! लेकिन, घर में रखे कैश का सोर्स बताना जरूरी है! कैश के जरिए बड़े लेन-देन करने पर आप कभी भी मुसीबत में फंस सकते हैं!Cash Limit for Home

सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने की कोशिश कर रही है! इस कड़ी में लगातार कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े नियम सख्त होते जा रहे है! आज के समय में सभी लेन-देन के लिए डिजिटल पेमेंट करना ही ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित है! Cash Limit for Home

यह भी पढ़े –Jupiter bank Zero balance account ऑनलाइन खोलें मिलेंगे ढेरों लाभ हर महीने हज़ारों बचाएँ

पैसे से जुड़े नियम (Cash Limit for Home)

  • एक बार में 50,000 रुपए से ज्यादा कैश जमा करने या निकालने पर पैन कार्ड नंबर देना जरूरी है!
  • 20 हजार रुपये से ऊपर कैश में लोन नहीं लिया जा सकता है!
  • 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम फॉरेन एक्सचेंज में नहीं बदली जाती हैमेडिकल खर्च के लिए 5000 रुपये से
  • ज्यादा कैश में खर्च करने पर टैक्स में छूट नहीं मिलेगी!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here