Bukhar ke sabase aasan tarike bahut jald hi sahi kar payege
हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप बताने वाले हैBukhar ke sabase aasan tarike
की इस समय वायरल का फीवर हमारे शरीर को कमजोर कर देता है,
जिसकी वजह से शरीर में इंफेक्शन बहुत तेजी से बढ़ता है.
वायरल के संक्रमण बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच जाता है.
इस समय में हो रहा है Bukhar ke sabase aasan tarikeवायरल बहुत तेजी से फैलता है.
इससे बचने के लिए आप घर पर ही कुछ आसान उपाय कर सकते है
बुखार के लक्षण और इससे बचाव
बुखार वायरल होने से वाले शरीर में कुछ इस तरह के लक्षण होते है और दिखते हैं
जैसे, गले में दर्द, खांसी, सिर दर्द थकान, जोड़ों पैर में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होना शुरू हो जाता है
आंखों का लाल होना और माथे का बहुत तेज गर्म होना आदि. बड़ों के साथ यह बहुत से भी तेजी से फैलता है.
जब आप को तेज बुखार हो तो ये नुस्का अपनाये
एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटी चम्मच हल्दी का चूर्ण और एक चम्मच सौंठ और अदरक के पाउडर मे
मिलाकर एक कप पानी और हल्की सी चीनी डालकर गर्म कर लें. जब यह पानी उबलने के बाद आधा रह जाए
तो इसे ठंडा करके पिएं. इससे वायरल फीवर से आराम मिलता है.
और साथ ही साथ जिससे शरीर के अंदर के वायरस खत्म होते हैं.
यह भी पढ़े जुकाम और सर्दी से फटाफट राहत पाने के पांच घरेलु उपाय
एक चम्मच लौंग के चूर्ण और दस से पंद्रह तुलसी के ताजे पत्तों को एक लीटर पानी को कसकर उबाल ले
में डालकर इतना उबालें जब तक यह सूखकर आधा न रह जाए.और आप निम्बो का भी प्रयोग कर सकते है
नींबू का रस और शहद भी वायरल फीवर के असर को कम करते हैं.
आप शहद और नींबू का रस का सेवन भी कर सकते हैं
यह भी पढ़े aankho ki rosani ko tej karne ke upay
Bukhar se bachne ke upay
1.सबसे पहले आप को बारिश से बचे
2. रात मै हल्दी वाला दूध पिए काफी फायदा करता है और बहुत जल्द ही आसर करता है
3.गरम पानी से कुल्ला करे वह भी सेहत मंद होता है
praacheen raamabaan nuskhe,helth tips,helth,घरेलू नुस्खे,देसी नुस्खे,
यह भी पढ़े –जीवन बीमा क्या है और इसके फायदा क्या है जरुर देखे
home remedies,bukhar lane ke upaye,bimar kaise ho,
kya pyaz se bukhar aata hai,bukhar aane ki dawa,bimar Bukhar ke sabase aasan tarike hone ke tarike in hindi,
bimar hone ke tips,bimar hone ka tarika,how to fake fever with onion,
how to increase body temperature instantly,how to get a fever in 5 minutes,
ताजा न्यू अपडेट के लिए बने रहेar skaridna .com के साथ और आधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फोलो कर सकते है