Birth Certificate Registration: दोस्तों आपको बता दें की यदि आप भी अपना या अपने परिवार के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद ही लाभदायक होने वाली है | क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट के लिए कैसे आवेदन करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
आज की डेट में आप घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है क्योंकि सरकार ने हाल ही नागरिक पंजीकरण प्रणाली(Civil Registration System) पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब हर कोई व्यक्ति स्वयं से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे फ्री में अप्लाई कर सकता है |
आज की डेट में जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग हर जगह किया जा रहा है फिर चाहे वह स्कूलों में प्रवेश लेना हो या किसी दस्तावेज में नाम व जन्मतिथि का संसोधन करना हो | यदि आप भी घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें | Birth Certificate Registration
दोस्तों CRS पोर्टल के माध्यम से आप 21 दिन के अन्दर जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र फ्री में अप्लाई कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है और यदि आप 21 दिन के बाद किसी भी उम्र के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे है तब आपको प्रति वर्ष 10 रूपये बिलम्ब शुल्क देना होता है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Demographic Update Process: घर बैठे ऐसे करें आधार संसोधन
इस पोर्टल से आप किसी भी उम्र के व्यक्तियों का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर तैयार का सकते है और इसको बनाने के लिए आवेदन के समय निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए | Birth Certificate Registration
Required Document for Birth Certificate
Address Proof(POA)
- मतदाता पहचान पत्र(वोटर कार्ड)
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र
- बीमा पालिसी
- आयकर रिटर्न स्टेटमेंट
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
- फैमिली आईडी
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली, पानी, गैस बिल
- रेंट अग्रीमेंट
- PSU द्वारा जारी पहचान पत्र
- केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र
- तहसील द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
- मनरेगा जॉब कार्ड
- केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना/ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना
Order
- District/ Sub-Division/ Magistrate द्वारा जारी आदेश पत्र(केवल जन्म के 21 दिन बाद आवेदन करने पर) or
- Mother and Child Protection(MCP)- टीकाकरण कार्ड or
- प्रसव प्रमाण पत्र
Additional Document
- बर्थ रिपोर्टिंग फॉर्म
Birth Reporting Form | Download PDF |
How to create a account for Birth Certificate
दोस्तों यदि आप खुद से जन्म प्रमाण बनाना चाहते है तो आपको CRS पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के बाद ही आप प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाने से लेकर प्रमाण पत्र के डाउनलोड तक की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है | Birth Certificate Registration
- https://dc.crsorgi.gov.in/crs/
- Login>>General Public के आप्शन पर क्लिक करें |
- अकाउंट बनाने के लिए Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना पूरा नाम, जेंडर व जन्मतिथि दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- Address के सेक्शन में अपने राज्य, जनपद, तहसील का चयन करें |
- टाउन व ग्राम का चयन करें |
- अपने गाँव या कस्बे का सिलेक्शन करें |
- पिनकोड सहित पूरा पता दर्ज करके Next करें |
- अपना आधार संख्या दर्ज करके राष्ट्रीयता का सिलेक्शन करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक करें |
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify करें |
- यदि आप अपनी ई-मेल आईडी को लिंक करना चाहते है तो ई-मेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-मेल आईडी पर आये हुए लिंक पर क्लिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Birth Certificate Registration Process
- https://dc.crsorgi.gov.in/crs/
- मोबाइल नंबर व OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
- Birth के सेक्शन में जाकर Report Birth के आप्शन पर क्लिक करें |
Legal Information
- अपने राज्य का चयन करें |
- आप जन्म प्रमाण पत्र किस भाषा में चाहते, प्राइमरी व सेकंड्री भाषा का सिलेक्शन करें |
- रिपोर्टिंग डेट में ऑटोमेटिक आवेदन की तिथि सेलेक्ट हो जाएगी |
- चाइल्ड इन्फोर्मेशन में बच्चे की जन्म की तारीख व समय दर्ज करें |
- बच्चे का जेंडर चयन करें |
- यदि बच्चे का आधार कार्ड है तो आधार कार्ड नंबर या EID नंबर दर्ज करें |
- यदि उपलब्ध हो तो बच्चे का पूरा नाम दर्ज करें |
- बच्चे के माता/ पिता का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी व आधार नंबर दर्ज करें |
- बच्चे के जन्म के समय बच्चे के माता/ पिता का पूरा पता दर्ज करें |
- बच्चे के माता/ पिता का स्थायी पता दर्ज करें |
- बच्चे का जन्म स्थान दर्ज करें |
- पंजीकरण इकाई का चयन करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Statistical Information
- बच्चे के जन्म के समय बच्चे के माता/ पिता का पूरा पता कॉपी करें |
- बच्चे के माता/ पिता का धर्म, शैक्षिक योग्यता व व्यवसाय सेलेक्ट करें |
- Other इनफार्मेशन के निम्न सूचनाओं को दर्ज करें जैसे_
- विवाह के समय माता की आयु वर्षों में दर्ज करें (एक से अधिक विवाह होने की स्थिति में प्रथम विवाह के समय की आयु दर्ज करें) |
- इस संतान के समय माता की आयु दर्ज करें |
- इस संतान को मिलाकर माता की कुल जीवित संतानों की संख्या दर्ज करें |
- प्रसव का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_
- डॉक्टर, नर्स या ट्रेंड मिडवाइफ द्वारा
- परम्परागत प्रक्रिया द्वारा
- किसी रिश्तेदार द्वारा
- प्रसव की प्रक्रिया सेलेक्ट करें जैसे_
- नॉर्मल डिलीवरी
- सिजेरियन डिलीवरी
- जन्म के समय बच्चे का वजन दर्ज करें |
- गर्भावस्था का समय(हफ़्तों में) दर्ज करें |
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Legal व Statistical Information को मैच करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या किसी भी उम्र के व्यक्तियों का जन्म प्रमाण पत्र CRS पोर्टल से बनाया जा सकता है?
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- बर्थ रिपोर्टिंग फॉर्म में रजिस्ट्रार के स्थान पर किस अधिकारी के हस्ताक्षर होते है?
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए बिलम्ब शुल्क कितना देना पड़ता है?
- जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?