Birth Certificate Online Apply खुद से कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस

Birth Certificate Online Apply ,birth certificate,birth certificate online apply,how to apply for birth certificate online,online birth certificate,apply for birth certificate online, how to apply birth certificate online,how to apply birth certificate,birth certificate download,

जन्म प्रमाण पत्र आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक माना जाता है ! जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी या फिर गैर सरकारी जगहों पर किया जाता है ! जैसे पासपोर्ट बनाने ,स्कूल ,कॉलेज में नाम लिखवाने , बैंक से लोन आदि काम के लिए उपयोगी माना जाता है ! birth Certificate को लोग जन्म प्रमाण पत्र के प्रूफ के लिए उपयोगी माना जाता है ! तो मै यहाँ आपको जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूरी डिटेल्स बताने वाला हूँ ! जैसे आप कैसे अप्लाई कर सकते है इसके साथ साथ आप इसे डाउनलोड कैसे कर सकते है ! यह सब पूरा बताने वाला हूँ !

Birth Certificate

birth certificate online apply : जन्म प्रमाण बच्चे के इस संसार में जन्म लेने के बाद से यह एक विशेष प्रकार शिशु का पहला सरकारी दस्तावेज़ है ! जिसके माध्यम से बच्चे के जन्म के बारे में जैसे लिंग, जन्म-समय, स्थान आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है ! और इसी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चे के भविष्य में और कई सारे दस्तावेज आसानी से बन जाते है ! इसलिए यह स्पस्ट रूप से कहा जा सकता है की birth certificate निश्चित रूप से एक नवजात बच्चे का अधिकार है !

Syllabus

IIBF BC Course Syllabus BC Sllyabus

जन्म प्रमाण पत्र के फायदे  (benefits Of Birth Certificate)

 प्रमाण पत्र बनवाने के कई सारे लाभ हमे अपने दैनिक जीवन में देखने को मिलते है ! ऐसे में यदि आप अपना या फिर अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाते है ! तो आपको जन्म प्रमाण पत्र से क्या क्या लाभ मिलते है ! ये सभी हम आपको नीचे बताने वाले है ! जिसे पढ़कर आप इसके लाभ के बारे में आसानी से जान सकते है ! 

  • स्कूल मे प्रवेश से लेकर कई सारे अन्य कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है !
  • सरकारी योजनाओं के लाभ में !
  • बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं के बचाव में !
  • किसी भी प्रकार का रोज गार पाने के लिए !
  • यह बिर्थ सर्टिफिकेट बच्चे का बाल आधार बनवाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है !
  • अपनी पहचान साबित करने के रूप में !
  • यह जन्म के प्रमाण पत्र के साथ साथ आपकी उम्र का भी प्रमाण होता है !
  • आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड आदि दस्तावेज बनवाने के लिए यह एक प्रमाण पत्र के रूप में काम कर सकता है !
  • क़ानूनी संपत्ति का अधिकार प्राप्त करने के लिए यह आपके जन्म प्रमाण पत्र के रूप में काम में आता है !

अतः हम कह सकते है की जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के आगामी कार्यो में बहुत जरुरी दस्तावेज है ! इसका उपयोग कई कार्यों में किया जाता है ! जैसे स्कूल में एडमिशन, कानूनी स्तर पर व अन्य कार्यो में !     

 

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents For Birth Certificate)

  • अस्पताल से प्राप्त रशीद (डॉक्टर के हस्ताक्षर सहित) !
  • माता – पिता का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि) !
  • शपथ पत्र (अगर 30 दिन के बाद आवेदन कर रहे है) !
  • माता / पिता द्वारा भरा हुआ Declaration Form !
  • Address Proof की प्रमाणित कॉपी (Voter ID, Electricity, Gas, Water, Telephone! Bill, Ration Card, Aadhaar card, Bank Account) !

यह भी पढ़े –Sukanya Samridhi Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ! जाने पूरा प्रोसेस

 


जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएँ (How To Apply For Birth Certificate Online)

 प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है ! आप यहाँ से उन स्टेप्स को आसानी से जान सकते है !-

  •  बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट Birth & Death Registration Office of the Registrar General & Commissioner, India की वेबसाइट पर जाना होता है !https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का नया पेज शो होता है ! जिसका होम पेज कुछ इस तरह से होता है !
  • Birth Certificate Online Apply
  • यहाँ पर आपको Genral Public Signup के आप्शन पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट नया पेज ओपन होता है !

Birth Certificate Online Apply

  •  पर आपको एक फॉर्म ओपन शो होगा जिसमें की आपको User Name *,User Email Id *,Mobile No. *,Date of Occurrence of Event * तथा बहुत से आप्शन देखने को मिलते है !
  • इन सभी आप्शन को आपको सही से फिल कर लेना है ! और कैप्चा कोड डालकर Register के आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
  • इस तरह से आप birth certificate के लिए रजिस्टर हो जाते है ! इसके बाद आपको लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होता है ! यहाँ पर आपको USER ID,PASSWORD डालकर लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके सामने  वेबसाइट का पेज ओपन होता है जिसमें की आपको birth certificate के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसको आपको सही से फिल करना होता है !
Birth Certificate Registration Form
Birth Certificate Registration Form
  • ध्यान दें यहाँ पर आपको बच्चे और अपनी यानी की माता पिता की सभी जानकारियों को आधार कार्ड पर मौजूद जानकारियों के अनुसार ही भरना होगा!

  • अब फोर्म में मौजूद सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको रिपोर्टिंग फॉर्म को गैलरी से अपलोड करना होता है !
  • इसके बाद आपको Save के आप्शन पर क्लिक करे लेना है !
  • सेव होने के बाद आपको report Recipt के आप्शन पर क्लिक करके रिपोर्ट रेसिप्त को डाउनलोड कर लेना होता है !
  • इस तरह से आप अपने बच्चे का birth certificate आसानी से अप्लाई कर पाते है !

यह भी पढ़ेFree Solar Pannel Yojana 2022 अब नए नियम के तहत पायें बिजली बिल से राहत

 

Exam Schedule

EXAM DATE EXAM CODE EXAM NAME SUBJ CODE SUBJECT NAME PERIOD OF REGISTRATION
6th January 2024(Saturday) 101 Cert for BCBF 199 Cert for BCBF 29th November to 13th December 2023
3rd February 2024 (Saturday) 101 Cert for BCBF 199 Cert for BCBF 27th December to 10th January 2024
2nd March 2024(Saturday) 101 Cert for BCBF 199 Cert for BCBF 23rd January to 06th February 2024

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड : Birth Certificate Download Process 

जन्म प्रमाण पत्र  डाउनलोड करने के लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होता है वे सभी नीचे बताये जा रहें है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है !-

  • जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है ! ! https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login
  •  पर आपको होम पेज लॉग इन का आप्शन शो होता है जिसमें आपको लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होता है !
  • इसमें आपको डाउनलोड birth certificate के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होता है !

महत्वपूर्ण लिंक 

 

Official Website Click Here
Check Application status Click Here
How To Fill Form Live Video CLICK HERE
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बच्चे की उम्र 21 दिन होनी चाहिए !

बिर्थ सर्टिफिकेट की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login

21 दिन से अधिक के बच्चे कैसे अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है ?

21 दिन से अधिक के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रजिस्ट्रार से संपर्क करना होता है !

किसी भी उम्र के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?

किसी भी उम्र के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने यहाँ के रजिस्ट्रार से संपर्क करना होता है !

जन्म प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करें ?

इसके लिए आवेदक को सबसे पहले अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना होता है ! इसके बाद वहां पर एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन हो सकते है ?

जी हाँ आप ऑफलाइन भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है !