बिना आय प्रमाण पत्र के नहीं बनवा सकेंगे Ration Card, जानिए क्या है नियम

नमस्कार दोस्तों. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नए नियम के अनुसार अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र नहीं हैं!. तो फिर आपका राशन कार्ड नहीं बन पायेगा!. अगर आप Ration Card बनवाने के लिए आवेदन करने वाले है! तो यहाँ पर आपको आय प्रमाण पत्र की आवश्यकत होगी!. इससे पहले आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए  प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती थी!.

यह भी पढ़ें:Aadhaar Reprint के स्टेटस को Online कैसे चेक? यह है तरीका

आय प्रमाण पत्र होगा अनिवार्य 

आपको बता दे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की 2 लाख और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो की 3 लाख वार्षिक आय होनी चाहिए!, तभी उनका Ration Card बनाया जाएगा!. अगर आप नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले है!.

या फिर अपने  Card का अपडेट करने वाले है!.तो आपको आवेदन फार्म में परिवार के सभी सदस्यों की आय प्रमाण पत्र के साथ अन्य अन्य शर्तों को पूरा करना होगा!, जिसके बाद आप सभी को नया राशन कार्ड मिल जाएगा!.

यह भी पढ़ें:PM Free Ration Card Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिना आय प्रमाण पत्र के नहीं बनेगा Ration Card

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 73% और शहरी क्षेत्र में 64% परिवार का राशन कार्ड बनाया जाएगा!.केंद्र सरकार ने वास्तविक में गरीबों को राशन कार्ड बनाने के लिए अहम बदलाव किये है!. अब जो भी नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले तहसील में जाकर परिवार के आय का प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा!.

यह भी पढ़ें:ration card पर मिलने वाले लाभ चेक करें अब Umang app से

 बिना आय प्रमाण पत्र वालों का राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा

क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ब्रजेश पाल ने बताया है! की Card  बनाने के नियम में बदलाव किया गया है! राशन कार्ड बनवाने वाले को सबसे पहले आय  बनवाना होगा! तभी वह  Card बनाने का आवेदन कर कर पाएंगे. बिना प्रमाण पत्र वालों का राशन कार्ड नहीं बनाया जाएगा!.

नए नियम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र 2 लाख पर शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये वार्षिक आय वाले लोग ही राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! आप सभी को आवेदन में पंजीयन संख्या, प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख और आय भरना पड़ेगा!. आय प्रमाण पत्र का स्कैन कर अपलोड कर आवेदन के साथ अटैचमेंट करना पड़ेगा!

यह भी पढ़ें:PM Awas Yojana में Online आवेदन शुरू जाने पात्रता और लाभ

ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बना सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल साईट fcs.up.gov.in पर विजिट करें!
  2.  इसके होम पेज पर Ration Card online apply का लिंक मिल जायेगा.!
  3.  अब मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद Next पर क्लिक करे!.
  4. सभी जानकारी भरें और फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करें जो आपसे मांगी जाती है!.
  5. डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए Camscanner एप्प का उपयोग कर सकते हैं!.
  6. अब इसमें Submit Now के बटन पर क्लिक कर दें!

अगर आप सभी दस्तावेजों के साथ सही जानकारी भरते  हैं! तो आपका आवेदन मान लिया जाएगा.इसके बाद क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षण जांच करेगा!. अन्य मानक को पूरा करने वालों का राशन कार्ड बनाया जाएगा!. उपभोक्ता आनलाइन राशन कार्ड लेकर राशन दुकानदार से खाद्यान्न ले सकते हैं|

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है! Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे! 

sarkaridna Youtube

posted by-Ashish Yadav