हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है? और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

High security number plate यानि hsrp अब सभी दोपहिया चारपहिया वाहनों पर स्मार्ट और हाई सेकोरेटी वाली नंबर प्लेट लगेंगी ,इसके लिए सरकार ने सस्नादेश जारी कर दिया है अगर आप के पास भी  दोपहिया या चार पहिया वाहन है तो अभी तकआप भी वहन खरीदने के बाद उसपे रजिस्ट्रेसन नंबर प्लेट लगवाने के लिए आप किसी भी पेंटर या कार श्रंगार शॉप से लगवा लेते होंगे और प्लेट का disgine और फॉण्ट अपने मन के मुताबित रखते होंगे लेकिन अब वाहन पर लगने वाली नंबर प्लेट के लिए सरकार का नया रूल आ गया है  अब सरकार की तरफ से वाहन पे हाई सेकोरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गई है अब न्यू नंबर प्लेट आप को चल्कन से बचने के साथ ही सात आप के वाहन को भी सुराचा प्रदान करेगा

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें लगाना सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार ने जरूरी कर दिया है। ऐसा न करने की सूरत में वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे

पुराने वाहनों पर लगने लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, यूं करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले तो मई आप सभी को ये बता दू काफी लोगो को ये भरम है की जिस नंबर प्लेट पे ind लिखा वह सभी High security number plate hsrp होती है ऐसा बिलकुल नहीं है अब नंबर पलट बनाए वाली शॉप पे High security number plate से मिलती जुलती प्लेट देखने को मिल जाएँगी

डेटाबेस से जुड़ेगी नंबर प्लेट

  • नंबर प्लेट पर बाईं तरफ बीच में नीले रंग से अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा।
  • नंबर प्लेट एल्युमीनियम की बनी हुई होती है और इस पर एक होलोग्राम भी होगा, जिस पर चक्र बना होगा।
  • अब नंबर प्लेट पर सात अंकों का आईडी नंबर होगा।
  • इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। इसके ऊपर लेजर से नंबर लिखे होंगे।
  • नंबर प्लेट एक बार वाहन में लगने के बाद उसे खोला नहीं जा सकेगा।
  • नंबर प्लेट पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। जिसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता। 

इसलिए जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुताबिक, मंत्रालय की तरफ से सभी गाड़ियों के लिए 1 अप्रैल 2019 से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लागू की जा चुकी हैं। जबकि इससे संबंधित सभी नोटिफिकेशन भी तीन महीने
पहले जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद कई RTO नियमों की अनदेखी करते हुए नार्मल नंबर प्लेट के साथ
नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। मंत्रालय का
कहना है कि ऑटो डीलरों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के बाद उसे वाहन डाटाबेस से भी लिंक
करना जरूरी होगा।

इसे भी पढ़े अपने मोबाइल से घर बैठे ही एक क्लिक में चेक करे अपने फास्ट टैग वॉलेट का बैलेंस

डेटाबेस से जुड़ेगी नंबर प्लेट

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को सरकार के वाहन डेटाबेस से भी जोड़ा जाएगा, ताकि वाहन
चोरी के मामलों में कमी आ सके। इसके अलावा तीसरा रजिस्ट्रेशन मार्क में प्रदूषण की रोकथाम
के लिए गाड़ी में इस्तेमाल हो रहे इंधन की कलर कोडिंग की जाएगी, जिसे विंड शील्ड पर लगाया
जाएगा।

hsrp के क्या हैं फायदे

एचएसआरपी से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इसमें मौजूद रजिस्ट्रेशन मार्क, क्रोमियम-बेस्ड होलोग्राम
स्टिकर ऐसे होंगे कि निकालने पर कोशिश पर खराब हो जाएंगे। इस पर लगे स्टिकर में गाड़ी के
रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर्ड अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर
तक की जानकारी होगी।

पुराने वाहनों पर लगने लगी High Security Registration Plate (HSRP)जुर्माना फायदे क्या हैं इसके

पुराने वाहनों के लिए नीति

मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जाएगी, जो तीसरे रजिस्ट्रेशन मार्क के साथ आएगी। मौजूदा वाहनों पर नंबर प्लेट राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचित हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट निर्माता या सप्लायर डीलरों को सप्लाई करेंगे, जो पुराने वाहनों पर लगाएंगे।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है (What is High Security Number Plate)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इसकी शुरुआत 1 मई सन 2012 में की गई थी.
यह वह प्लेट है जो पूरे देश में आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को प्रदर्शित करने का एक यूनिफार्म
पैटर्न बनाती है.

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की (High security number plate price)

एक डीलर के मुताबिक वाहन मालिक ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं भरनी होगी। दस्तावेज लेकर सारी जानकारी हम खुद भर देंगे।
कार चालक के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 600-1100 रुपये के बीच, दोपहिया वाहन
चालक के लिए 300-400 रुपये के बीच रखी गई है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

High Security Number Plate Online Registration UP

ऐसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग :-
दोस्तों HSRP प्लेट को लगवाने के लिए पहले से ही  Online Registration करवाना होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए bookmayhsrp.com पर लॉगइन करें।
वाहनों का पेज डिस्प्ले होगा।

दो पहिया व चौपहिया में से एक सेलेक्ट करना होगा।
उसके बाद राज्य व शहर को चुनना होगा।
फिर शहर में वाहन कंपनी के करीबी डीलर को चुनें।

फिर वाहन की चेसिस व पंजीयन नंबर से लेकर खुद का मोबाइल नंबर फीड करें।
बाद में आरसी एवं आईडी को अपलोड करेंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी।

जिसके जरिए नंबर प्लेट लगवाने का टाइम स्लॉट चुनें।

डिस्पले कीमत का ऑनलाइन भुगतान करें।

प्रक्रिया पूरी होने पर नंबर प्लेट लगवाने का समय आ जाएगा।
किसी वजह से यदि तय समय पर वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने नहीं पहुंच पाते हैं
तो भुगतान आईडी के जरिए दोबारा समय बुक कर सकते हैं।
उन्हें शुल्क नहीं जमा करना होगा।परिवहन विभाग एडिशनल कमिश्नर (रेवेन्यू)
अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के निर्माता व वाहन
कंपनियों के डीलर नंबर प्लेट की कीमत को तय कर रहे हैं। कई कंपनियों ने रेट तय
भी कर दिए हैं, इसके लिए केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय ने निर्माता व डीलर को अधिकृत किया है।

High Security Number Plate Online Registration Up

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

High Security Number Plate Punjab

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब भी हम नये वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ ऑफिस जाते हैं
तो पिछले कुछ साल से सरकार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वितरित कर रही है. ये विशेष नंबर प्लेट है,
जिसमें वाहन के मालिक और सुरक्षा की सारी जानकारी मौजूद होती है.हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.

High Security Number Plate Pnline Registration Haryana

दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.दोस्तों ये नियम फ़िलहाल दिल्ली और UP में शुरू है 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है (What is High Security Number Plate)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इसकी शुरुआत 1 मई सन 2012 में की गई थी.
यह वह प्लेट है जो पूरे देश में आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को प्रदर्शित करने का एक यूनिफार्म
पैटर्न बनाती है.

hsrp Number Plate Maharashtra

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.दोस्तों ये नियम फ़िलहाल दिल्ली और UP में ही शुरू है 

High security number plate online apply rajasthan

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.दोस्तों ये नियम फ़िलहाल दिल्ली और UP में ही शुरू है 

High Security Number Plate Online Apply Bangalore

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.दोस्तों ये नियम फ़िलहाल दिल्ली में शुरू है 

High Security Number Plate Noida

भारत में लाइसेंस प्लेट्स का स्टैण्डर्ड रूप है. इसकी खासियत यह है
कि इसमें वाहन के मालिक की एवं उनके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी निहित होती है. यह उनकी
सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.दोस्तों ये नियम फ़िलहाल दिल्ली में शुरू है 

State Name Registration Website/Status
Uttar Pradesh https://bookmyhsrp.com/Index.aspx
Delhi https://bookmyhsrp.com/Index.aspx
Andhra Pradesh https://hsrpap.com/
Arunachal Pradesh https://morth.nic.in/high-security-registration-plates-hsrp
Assam http://27.109.31.234/hsrpassam/
Bihar https://hsrpbr.com/
Dadra and Nagar Haveli http://dnh.nic.in/Departments/Transport.aspx
Kerala https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/high-security-registration-plates-hsrp-new-vehicle
Ladakh https://morth.nic.in/high-security-registration-plates-hsrp
Madhya Pradesh https://www.hugedomains.com/domain_profile.cfm?d=hsrpmp&e=com
Rajasthan https://www.godawarigroup.com/high-security-registration-plate.html
Punjab https://www.punjabhsrp.in/hsrp_stc_payment.php
Sikkim http://www.tendertiger.in/
Uttarkhand https://transport.uk.gov.in/pages/view/65-HSRP
West Bengal https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/high-security-registration-plates-hsrp-new-vehicle
Tripura https://transport.tripura.gov.in/
Telangana https://hsrpts.com/
Tamil Nadu https://tnsta.gov.in/tender.jsp
Odisha http://odishatransport.gov.in/tender/14/64
Puducherry
Meghalaya http://megtransport.gov.in/veh_reg_hsrp.html
Manipur https://manipur.gov.in/2012/10/02/high-security-registration-plate-operation-process-in-dto-office/
Mizoram
Nagaland
Lakshadweep
Karnataka https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/high-security-registration-plates-hsrp-new-vehicle
Jharkhand http://jhtransport.gov.in/
Jammu and Kashmir http://jaktrans.nic.in/
Himachal Pradesh https://himachal.nic.in/message.php?id=no&dpt_id=3&lang=1
Harayana https://haryanatransport.gov.in/en/content/hsrp
Goa https://goatransport.gov.in/Default
Gujarat
Daman and Diu
Chandigarh http://chdtransport.gov.in/Webpages/HsrpApply.aspx

High security Number Plates पर मिलेगी वारंटी

नए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर पांच साल की गारंटी भी दी जाएगी। मिलेगी। इसमें तीसरा रजिस्ट्रेशन मार्क को एक बार निकाले पर यह प्लेट खराब हो जाएगी। वहीं नए वाहनों पर नंबर प्लेट के लिए कोई अतिरिक्त रकम का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं पुराने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने की कीमत पर मंत्रालय का जवाब स्पष्ट नहीं है, जिसके लिए डीलर से संपर्क करना होगा।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से जुडी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे 

दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गये लिंक पर किल्क करे  दोस्तों यह पर कोशिश की गई है की आपके सभी सवालो के जवाब दिए जाये

https://bookmyhsrp.com/BookMyHSRP_HSRPFAQ.html

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख क्या है ? (High Security Number Plate Last Date)

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगवाने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर , दोस्तों अगर इसके बाद कोई
भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मिलेगा तो सरकार के निर्देशानुसार वाहन को जब्त कर
लिया जायेगा या फिर उस वाहन का चालान कटेगा

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर पांच साल की गारंटी भी दी जाएगी। मिलेगी। इसमें तीसरा रजिस्ट्रेशन मार्क को एक बार निकाले पर यह प्लेट खराब हो जाएगी। वहीं नए वाहनों पर नंबर प्लेट के लिए कोई अतिरिक्त रकम का भुगतान नहीं करना होगा

दोस्तों अधिक जानकारी आप नीचे दिए गये toll free number या फिर email id से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही अगर आपकी कोई शिकायत ही तो उसे भी आप यह पर दर्ज करा सकते हो 

Contact Addreess
Rosmerta safety Systems Pvt Ltd
137,Udyog Vihar, Phase-I,Gurgaon Harana,India
Toll Free: 18001200201
Email: [email protected]

Book My HSRP

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के जुड़े रहे sarkaridna के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे
youtube videos भी देख सकते videos देखने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक

sarkaridna Youtube