Bank Mitra BC क्या होता है :
Bank Mitra BC Kaise Bane: बैंक मित्र BC CSP (Customer Service Point) बैंक द्वारा बैंक के लिए नियुक्त किया जाने वाला एक केंद्र होता है ! जो कि बैंक की सर्विसेज को आम जनमानस तक पहुंचाने से सहायक होता है ! आज के समय में लगभग सभी सरकारी गैर सरकारी बैंकों द्वारा CSP केंद्र वितरण किया जाता है !
ऐसे में जो लोग बैंक मित्र BC बनकर कार्य करना चाहते हैं और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाकर लाभ प्राप्त करना चाहते है ! उनके लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे किसी भी बैंक को चुनकर उसके लिए BC बनकर कार्य कर सकते हैं ! इससे जहाँ बैंकिंग सर्विसेज का विस्तार होगा वहीं देश के नागरिकों के लिए भी रोजगार प्राप्त करने का यह एक सुनहरा अवसर है !
बैंक द्वारा बैंक मित्र को उनके द्वारा किये जाने वाले बैंकिंग कार्यों जैसे कि लोगों का नया बैंक खाता खुलवाना ! बीमा देना, रूपये-पैसे का लेन-देन करवाना ! इत्यादि इन कार्यों के बदले सैलरी और कमीशन प्रदान किया जाता है ! बैंक मित्र बनकर कार्य करने के लिए व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है !
Bank Mitra BC Kaise Bane: अगर आप भी बैंक मित्र बनकर कार्य करना चाहते हैं ! तो हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी जा रही है ! कि कैसे आप बैंक मित्र बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ! बैंक मित्र बनकर आपको क्या लाभ प्राप्त होंगे ! बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता और दस्तावेज क्या हैं ! अतः आप इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके !
यह भी पढ़ें – CSC ID Registration Full Process 2021| csc registration kaise kare
Bank Mitra BC Kaise Bane :
Bank Mitra BC Kaise Bane: भारत सरकार द्वारा बैंक मित्र की उपयोगिता को देखते हुए देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में CSP केंद्र नियुक्त और स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं ! जिससे की बैंकिंग सर्विसेज के विस्तार प्रचार और प्रसार को बढ़ाया जा सके ! और साथ ही साथ रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों के लिए भी सरकार और बैंक से जुड़कर कार्य करने के लिए यह सुनहरा अवसर होता है ! जिससे कि देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं!
Bank Mitra BC Kaise Bane: एक बैंक मित्र बनने के लिए सबसे पहले आपको बैंक का चयन करना पड़ेगा कि आप ! किस बैंक से जुड़कर बैंक मित्र का कार्य करना चाहते हैं ! बैंक मित्र आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ! इसके अलावा बैंक मित्र आवेदक के लिए कंप्यूटर की अच्छी जानकारी का होना भी अनिवार्य है ! क्योंकी बैंक मित्र का पूरा काम ही कंप्यूटर की सहायता से होता है !
Benifits Of Bank Mitra BC (बैंक मित्र बी. सी. के लाभ) :
- सरकार और बैंक द्वारा बैंक मित्र की उपयोगिता को देखते हुए बैंक मित्र बनने के अवसर तलाशने वाले लोगों को ! प्राथमिक आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन लोन के माध्यम से दिया जाता है !
- कार्य शुरू करने के लिए बैंक मित्र को बैंकिंग ऋण योजना के तहत कुल 1.25 का ऋण प्रदान किया जाता है ! जिसमें कि 50 हजार रूपये मशीनरी और उपकरण की ख़रीद करने के लिए ! 25 हजार रूपये कार्यशील पूंजी के लिए और 50 हजार रूपये वाहन ख़रीद के लिए प्रदान किये जाते हैं !
- बात करें अगर बैंक लोन की तो बैंक मित्र को रिआयती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है! जिसे चुकाने की सीमा 5 वर्ष तक की हो सकती है ! इस द्रष्टि से देखा जाए तो बैंक मित्र के ऊपर लोन चुकाने का बोझ नहीं पड़ता है !
- बैंक मित्र को उसके द्वारा लोगों को दी जाने वाली बैंकिंग सर्विसेस जैसे की नया बैंक खाता खोलने के सम्बन्ध में, बैंक द्वारा पैसे के लेन-देन निकासी और जमा कराने के सम्बन्ध में दी जाने वाली सर्विसेज के बदले एक निश्चित कमीशन दिया जाता है !
- ग्राहक द्वारा बैंक मित्र (CSP) के माध्यम से बैंकिंग लेन-देन ! जैसे कि जमा और निकासी अगर बड़ी मात्रा में की जाती है ! अथवा बड़े अमाउंट की जमा और निकासी की जाती है ! तो बैंक मित्र को उतना अधिक कमीशन प्राप्त होता है ! क्योंकी CSP अथवा बैंक मित्र को मिलने वाला कमीशन ग्राहक द्वारा जमा अथवा निकासी कराये जाने वाली धनराशि पर निर्भर करता है !
- CSP सेंटर के माध्यम से बैंक मित्र को अपने ग्राहकों के credit कार्ड बिलों का भुगतान कराने के लिए भी कमीशन दिया जाता है ! जो की कुल देय बिल (अमाउंट) पर निर्भर करता है !
- सरकार को दिए जाने वाले सेवा कर से बैंक मित्र को मुक्त रखा गया है ! इसके अलावा बैंक मित्र को सर्विस टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ेगा !
Bank Mitra Salery & Comession :
Bank Mitra BC Kaise Bane: बैंक मित्र की सैलेरी और कमीशन काफी हद तक आपके द्वारा चुने गए बैंक अथवा ब्रांच पर भी निर्भर करती है ! इसके अलावा सरकार द्वारा बैंक मित्र को 3 हजार से 5 हजार रूपये सरकार द्वारा सैलेरी के रूप में दिए जाने का प्रावधान है ! बैंक मित्र का कार्य मुख्यतः कमीशन बेस पर आधारित होता है ! जितना अधिक और जितने ज्यादा प्रकार के बैंकिंग कार्य आपके माध्यम से किये जाते हैं ! उस आधार पर आपको कमीशन प्राप्त होता है ! इसके अलावा यह ग्राहक को प्रदान की गयी सर्विस की जमा और निकासी धनराशि पर भी निर्भर करता है !
Qualification For Bank Mitra (बैंक मित्र के लिये योग्यता) :
Bank Mitra BC Kaise Bane: एक बैंक मित्र का कार्य बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज से सम्बंधित होता है ऐसे में सरकार / बैंक द्वारा एक बैंक मित्र बनने अथवा आवेदन करने के लिए जरुरी आहर्ता / योग्यता का होना अनिवार्य है ! तो आइये जानते हैं कि बैंक मित्र आवेदन के लिए क्या योग्यता निर्धारित की गयी है !
प्रक्रिया के तहत बैंक मित्र बनने के लिए हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है ! इसके अलावा सम्बंधित बैंक में खाता होना भी जरुरी है ! हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए ! आवेदक नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोगकर्ता होना चाहिए ! व्यक्ति के पास चेक बुक, बैंक खाते की पास बुक इसके अलावा पहचान प्रमाण पत्र और पैन कार्ड का भी होना विशेष रूप से अनिवार्य है !
Works Of Bank Mitra (बैंक मित्र के क्या कार्य हैं) :
Bank Mitra BC Kaise Bane: प्रायः एक बैंक मित्र द्वारा बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज से जुड़े लगभग सभी प्रकार के कार्य किये जाते हैं ! जैसे कि बैंकिंग सेवाओं और सर्विसेज का प्रचार प्रसार करना ! इसके अलावा उन सेवाओं और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाना ! ऐसे में एक बैंक मित्र से जुड़े कार्य निम्न हैं –
- ग्राहक का जन-धन अथवा सामान्य बैंक खाता खोलने में मदद करना !
- कस्टमर्स की जानकारियों की सही से प्रविष्टि (फीडिंग) करना !
- अपने ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज की जानकारी देना !
- ग्राहकों को बचत एवं बीमा योजना के बारे में बताना और उनका आवेदन सुनिश्चित कराना !
- क्रेडिट कार्ड लोन और बिलों किश्तों का भुगतान कराना !
- लोन स्कीम की जानकारी प्रदान कराना !
Documents & Equipment Required For Bank Mitra :
बैंक मित्र बनने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है ! इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप अपना आवेदन सुनिश्चित कर पायेंगे !
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार / वोटर आई.डी.)!
- हाई स्कूल की मार्कशीट और प्रमाण पत्र !
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो !
- बैंक की पासबुक !
- पैन कार्ड !
- कैनसिल चेक !
- 100 वर्ग फिट का ऑफिस !
- लैपटॉप / कंप्यूटर !
- इन्टरनेट की सुविधा !
- प्रिंटर / स्कैनर !
Bank Mitra Online Registration Process :
आवेदन प्रक्रिया : बैंक मित्र बनने के तहत आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है ! इसके लिए आप घर बैठे अपने फोन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं ! बैंक मित्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों के अन्दर पूरा किया जा सकता है!
- बैंक मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक मित्र की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको VLE रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही आपसे आपका रजिस्ट्रेशन टाइप पूछा जाएगा ! यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन टाइप New User को सेलेक्ट करना होगा !
- रजिस्ट्रेशन टाइप सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा !
- सबमिट करते ही आपके पास डाक्यूमेंट्स रिमाइंडर का पेज ओपन हो जाएगा ! यहाँ पर मौजूद सभी डाक्यूमेंट्स को आपको पहले से सेम फ़ॉर्मेट पर तैयार कर लेना है !
- दस्तावेजों की जानकारियाँ पढ़ लेने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है !
- कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज (आवेदन फॉर्म) ओपन हो जाएगा !
- फॉर्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को आपको पढ़ लेना है इसके बाद सभी जानकारियाँ जैसे की नाम, ई-मेल आई.डी., CSC आई. डी. इत्यादि को आपको फिल करना होगा !
- सभी जानकारियाँ फिल कर लेने के बाद आपको सेव एंड कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है !
- Save & Continue कर लेने के बाद आपको पर्सनल,बैंक मित्र केंद्र, दस्तावेज सम्बन्धी जानकारियाँ फिल करनी होंगी !
- सभी जानकारियाँ सही से फिल कर लेने के बाद आप रिव्यू के बटन पर क्लिक करके जानकारियों को एक बार फिरसे देख सकते हैं ! जानकारियों के सही होने पर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार बैंक मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है !
IIBF Certificate Required For Bank Mitra BC Agent :
RBI द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देश के अनुसार ! बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं को ! IIBF द्वारा प्रायोजित एग्जाम को पास करना होगा ! Exam उत्तीर्ण (पास) करने के बाद Indian Institute Of Banking & Finance की तरफ से आवेदनकर्ता को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा !
सर्टिफाइड बैंक मित्र बनने के लिए IIBF द्वारा जारी किया जाने वाला प्रमाण पत्र एक मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र है ! RBI द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी नए आवेदनकर्ताओं को यह एग्जाम पास करना अनिवार्य है! साथ ही साथ जो लोग पहले से कार्य कर रहे हैं उनको भी यह एग्जाम पास करना अनिवार्य होगा ! अन्यतः आपका KO code ब्लॉक किया जा सकता है !
सामान्यतः IIBF द्वारा व्यक्ति की पात्रता को सुनिश्चित करने के लिए यह एग्जाम प्रायोजित किया गया है ! जिससे की पात्र व्यक्ति ही बैंक मित्र बन सकें ! जिनको बैंक/लोन/बीमा/कंप्यूटर का अच्छे प्रकार का ज्ञान हो !
Purpose Of IIBF Examination :
RBI के अनुसार IIBF द्वारा प्रायोजित की जाने वाली परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र और बैंकिंग सर्विसेज के बारे में आवेदनकर्ता को जानकारी प्रदान करना है! जिससे कि लोगों को बैंक मित्र बनकर कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े ! और वे अपने ग्राहकों को पूरा सहयोग प्रदान कर सकें ! इसके अलावा सर्टिफिकेट प्राप्त बैंक मित्रों को समय समय पर IIBF द्वारा सूचनाओं से अपडेट किया जाता रहेगा !
- बैंक मित्रों के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसके लिए पात्र और योग्य व्यक्तियों को ही चयनित किया जा सकेगा !
- बैंकिंग संस्था- IIBF द्वारा प्रायोजित एग्जाम के माध्यम से आवेदनकर्ता की पात्रता का आंकलन किया जा सकेगा
- उत्तीर्ण आवेदकों को IIBF द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो की उनके बैंक मित्र होने का प्रमाण होगा !
- सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ और उद्देश्य इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं के बारे में आवेदनकर्ता को अवगत को अवगत कराया जा सकेगा !
- सर्टिफाइड व्यक्तियों को IIBF द्वारा वित्तीय सलाह एवं परामर्श दिया जा सकेगा !
- एग्जामिनेशन संस्था द्वारा बैंक मित्रों को बैंकों की भूमिका बैंकों की कार्यशैली एवं उद्देश्य से अवगत कराया जा सकेगा ! जिसे कि बैंक मित्र बैंकों की कार्यशैली का समन्वय खुद के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में कर सकें !
Candidate Eligibility For Applying IIBF Exam :
- IIBF एग्जाम के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- बीमा और बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी आवेदक को होनी चाहिए !
- कंप्यूटर कोर्स की जानकारी और सर्टिफिकेट आवेदनकर्ता के पास होना चाहिए !
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ स्थानीय भाषा की जानकारी भी आवेदक को होनी चाहिए !
- निम्नलिखित दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई. डी, पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेजों का होना अनिवार्य है !
Benifits Of IIBF Certificate :
एग्जाम (बैंक मित्र) जो कि IIBF द्वारा आयोजित किया जाता है अगर आपने इसको पास कर लिया है ! और अब आपके पास IIBF Certificate भी आ चुका है ! तो आप इसके माध्यम से CSP ग्राहक सेवा केंद्र (मिनी बैंक शाखा) खोल सकते हैं ! मिनी बैंक शाखा खोलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ! इसके अलावा IIBF द्वारा दिया जाने वाला यह सर्टिफिकेट आपके बैंक मित्र होने का भी प्रमाण होगा ! अगर आप एक CSC VLE संचालक हैं या बनना चाहते हैं ! तब भी यह सर्टिफिकेट आपके लिए अनिवार्य हो जाता है ! इसके माध्यम से आप बैंक मित्र के अलावा CSC VLE का काम भी शुरू कर सकेंगे! और लोगों को बैंकिंग सुविधाए एक ही छत के नीचे मुहैया करा सकेंगे !
IIBF Examination Fees :
दोस्तों बात करें अगर एग्जामिनेशन फ़ीस की तो जो भी लोग IIBF Exam देना चाहते हैं ! और बैंक मित्र एजेंट बनकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं! ऐसे लोगों को आवेदन करने के लिए ₹800 की राशि जमा करनी होती है!
इसके साथ-साथ GST का अतिरिक्त शुल्क भी आपको देना होता है ! IIBF एक्जाम की एग्जामिनेशन फीस ₹800 है ! इसमें आपको एक्स्ट्रा प्रोसेसिंग शुल्क भी देना पड़ता है !
Pan Card Status Highlights
Article Name | Pan Card Status Tracking |
Department | Income Tax |
Portal | NSDL, UTIITSL, e-filling |
Year | 2023 |
Beneficiary | Pan Card Holders |
Official Website | click here |
IIBF Exam Registration Process 2021
- आई. आई. बी. एफ. द्वारा आयोजित परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IIBF की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा !
- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो होगा !
- यहाँ पर आपको ऊपर दिखाए जा रहे IIBF रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है !
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है ! जिससे कि रजिस्ट्रेशन करते समय आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े !
- मांगे गए फ़ॉर्मेट के अनुसार आपको पहले से ही अपने फोटोग्राफ सिग्नेचर और पहचान पत्र की स्कैन्ड कॉपी को सेव कर के रख लेना है !
- अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सही-सही भरना है !
- सभी जानकारियाँ फिल हो जाने के बाद आपको स्कैन्ड दस्तावेजों को अपलोड करना है !
- दस्तावेजों के अपलोड हो जाने के बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
- प्रोसीड करते ही आपको पेमेंट के सेशन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा !
- पेमेंट करने के लिए यहाँ पर आपको क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग का विकल्प मिल जाता है ! किसी भी माध्यम का उपयोग करके आप payment कार सकते हैं !
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है ! रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने पर आपको sms के माध्यम से सूचित किया जाता है !
- अगर आपका रजिस्ट्रेशन सफल नहीं होता है तब भी आपको उसका कारण आपके स्क्रीन पर शो कर दिया जाता है !
बैंक मित्र के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. बैंक मित्र बनने के लिए IIBF का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है ?
उत्तर. हाँ IIBF द्वारा मान्यता प्राप्त लोग ही बैंक CSP केंद्र खोल सकेंगे ! इसके लिए उन्हें एग्जाम पास करना होगा ! जिसके बाद उनको IIBF द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा !
प्रश्न 2. IIBF सर्टिफिकेट कितने दिनों में प्राप्त हो जाता है ?
उत्तर. एग्जाम पास कर लेने के 30 दिनों के अन्दर आपको संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है !
प्रश्न 3. वर्तमान में कौन से प्रमुख बैंक Bank Mitra बनने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ?
उत्तर. वर्तमान में State Bank Of India, Bank Of Baroda, icici bank,yes bank इत्यादि प्रमुख बैंकों द्वारा बैंक मित्र बनने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है !
प्रश्न 4. IIBF की परीक्षा कितनी भाषाओं में दी जा सकती है ?
उत्तर. IIBF की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, मराठी, गुजराती, कन्नड़, ओडिया, तमिल, तेलगू इत्यादि भाषाओं में दी जा सकती है !
प्रश्न 5. IIBF एग्जाम उत्त्तीर्ण (पास) करने के लिए कितने अंक पाना जरुरी है ?
उत्तर. IIBF एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 50 अंक लाना जरुरी है !
प्रश्न 6. क्या सरकार द्वारा बैंक मित्र बनने जा रहे लोगों को काम शुरू करने के लिए कोई सहायता अथवा सहायक योजना प्रदान की जाती है ?
उत्तर. हाँ इस सम्बन्ध में बैंकों द्वारा बैंक मित्र को काम शुरू करने के लिए लोगों को 1.25 लाख का लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाता है !
Bank Mitra FAQs :
प्रश्न 1. CSC हेल्पडेस्क की ई-मेल आई.डी. क्या है ?
उत्तर. CSC से सम्बंधित किसी भी प्रकार की पूछ-ताछ के लिए हेल्पडेस्क e-mail i.d- [email protected] है !
प्रश्न 2. क्या CSC VLE के लिए भी IIBF सर्टिफिकेट उपयोगी है ?
उत्तर. हाँ CSC VLE के पास अगर IIBF द्वारा जारी किया जाने वाला सर्टिफिकेट है तो वह भी बैंक मित्र का काम शुरू कर सकते हैं इससे उनका काम और आय बढ़ जायेगी !
प्रश्न 3. बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो जानें पर क्या करें ?
उत्तर. बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो जानें पर आपको दुबारा से ट्राय करना पड़ेगा !