Ayushman Yojana New Update: दोस्तों आप को बता दें की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक नई स्कीम को शामिल किया गया है जिसके तहत देश में सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए फ्री ईलाज की व्यवस्था की गई है | अभी तक इस योजना में ऐसे दो प्रकार के समूहों को शामिल किया गया है जिनका समाज द्वारा वर्षों से शोषण होता आ रहा है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से उन दोनों समूहों के बारे में बताएँगे जिनको आयुष्मान भारत योजना में SMILE स्कीम के तहत शामिल किया गया है | आपको बता दें की इन दोनों समूहों को अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का प्रति वर्ष फ्री ईलाज किया जायेगा | Ayushman Yojana New Update
स्माइल स्कीम के अंतर्गत समाज के ऐसे वार्गों को शामिल किया जो वर्षों से चली आ रही रुढ़िवादी परंपराओं से समाज में हमेशा नीचे स्थान रहा या यूँ कहे की समाज ने कभी इनको सम्मान की नजरों से नहीं देखा | इसलिए हमारी सरकार ने इन सभी वर्गों को एक साथ एक नई स्कीम के अंतर्गत जोड़ दिया जिससे इनका विकास संभव को सका |
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card Big Update : फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त होना हुए शुरू
What is SMILE Scheme ?
स्माइल स्कीम का पूरा नाम Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise (SMILE) है जिसका संचालन सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है | इस योजना के अंतर्गत समाज के उन वर्गो के व्यक्तियों को आजीविका व उद्यम हेतु आर्थिक सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण, शिक्षा व रोजगार मुहैया कराना है |
यह योजना अभी तक केवल ट्रांसजेंडर के लिए थी लेकिन सरकार ने इसका दायरा बढ़ाते हुए इसमें देश के भिखारी वर्ग को भी शामिल किया गया है | इस योजना का क्रियान्वयन 12 फ़रवरी 2022 से किया जा रहा है | Ayushman Yojana New Update
Who will benefit from SMILE scheme
दोस्तों आपको बता दें की SMILE योजना में अम्ब्रेला स्कीम के तहत दो अन्य सब-स्कीमें चलाई जाती है जिसका लाभ दोनों वर्गों को अलग-अलग स्कीम के तहत दिया जाता है | इस पोस्ट में हम बताने वाले है की दोनों वर्गों को इस योजना के तहत कौन से लाभ दिए जाते है | Ayushman Yojana New Update
1. Transgender Community
SMILE Scheme का संचालन ट्रांसजेंडर (किन्नर) के लिए किया जाता है इस स्कीम के तहत किन्नरों को अपनी अजीविका चलाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है तथा इसके साथ अन्य लाभ दिए जाते है जैसे_
- ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र
- मार्केट ओरिएंटेड स्किल्स ट्रेनिंग
- कम्पोजिट मेडिकल हेल्थ
- देशभर में 12 से भी अधिक गरिमा गृह(सेल्टर होम)
- अधिकारों का संरक्षण
- उच्च शिक्षण के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था
2. Beggar Community
स्माइल स्कीम जिस तरह से समाज से वंचित ट्रांसजेंडर को कई प्रकार से सीधे लाभ पहुंचाती है ठीक उसी तरह से भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों(भिखारियों) को भी इस स्कीम का सीधे लाभ मिलता है |
- अधिकारों का संरक्षण
- देशभर में 12 से भी अधिक गरिमा गृह(सेल्टर होम)
- उच्च शिक्षण के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था
- कम्पोजिट मेडिकल हेल्थ
- मार्केट ओरिएंटेड स्किल्स ट्रेनिंग
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- SMILE योजना के तहत किसको लाभ दिया जायेगा?
- आयुष्मान योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडर को कौन सी सुविधाएँ दी जाएँगी?
- स्माइल योजना के तहत भिक्षावृत्ति करने वालों को कौन से लाभ मिलेंगे?
- SMILE स्कीम को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ने का उद्देश्य क्या है?
- स्माइल योजना में कौन से व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा?