Ayushman Operator ID Kaise Banaye : दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में आप खुद से आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते है, न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको ऑपरेटर आईडी की जरूरत पड़ती है | आयुष्मान ऑपरेटर के लिए आप स्वयं से आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है |
आपको बता दें की आयुष्मान ऑपरेटर के लिए केवल सरकारी कर्मचारी(जैसे_ रोजगार सेवक, आशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सहायिका, पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र व अन्य) या CSC संचालक ही आवेदन कर सकते है | आवेदन करते समय आवेदक को एडमिन कोड की जरूरत होती है जो सिर्फ उसके सुपीरियर से मिल सकता है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन का फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है | ऑपरेटर आईडी बनाने के लिए आपको बेनेफिसिअरी पोर्टल पर जाकर खुद से अप्लाई कर सकते है |
आयुष्मान ऑपरेटर आईडी से आप आयुष्मान भारत योजना में कई बेनिफिट एक साथ उठा सकते है जैसे_ नया आयुष्मान बनाना, परिवार के किसी भी सदस्य को आयुष्मान भारत योजना की सूची में जोड़ना, रीडू केवाईसी से आयुष्मान कार्ड में डिटेल को अपडेट करना व पुराने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड लिंक करना |
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card Kaise Banaye : बिना सूची में नाम के ऐसे बनेगा
What is PMJAY Scheme?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है इस योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री झारखण्ड राज्य की राजधानी राँची शहर से 14 अप्रैल 2018 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर की थी तथा इसे तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में बजट पास करके 23 सितम्बर 2018 को पूरे देश में लागू कर दिया गया था | आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक कार्ड जारी किया जाता है जो आपको प्रतिवर्ष 5 लाख तक फ्री इलाज की गारंटी दी जाती है |
Ayushman Operator ID Kaise Banaye
Aadhar Authentication Process
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- कैप्चा कोड और आधार नंबर दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके E-KYC मोड में Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके आधार OTP दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
Apply Process for Ayushman Operator ID
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपका नाम, जेंडर व जन्मतिथि ऑटोमेटिक आधार कार्ड से फेत्च होकर आ जायेगा |
- ई-मेल आईडी दर्ज करके verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-मेल आईडी वेरीफाई करने के लिए ई-मेल आईडी को ओपन करें और आये हुए लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और Verify के आप्शन पर क्लिक करे |
- मोबाइल पर आया हुआ OTP दर्ज करें |
- अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें |
Add Role Detail
👉Parent Entity
- पैरेंट एंटिटी में आयुष्मान ऑपरेटर प्रोवाइडर एजेंसी का सिलेक्शन करें जैसे_
- Ayushman CAPF
- CAPF
- NHA
- SHA (State Name)
👉Entity Type
- एंटिटी टाइप में Institute का सिलेक्शन करें जैसे_
- Card Creation Agency
- Card Processing Agency
- DIU
- Division
- Hospital
👉Entity Name
- एंटिटी नाम में अपने पद का सिलेक्शन करें जैसे
- ANM
- ASHA
- AWW
- Colorplast
- CSC
- Gram Sewak
- PRIs
- UTIITSL
👉User Role
- Admin
- Agency Operator
- AVP
- DM or DC
- Operator BIS
- SPOC
👉Application
- BIS
👉Admin Code
एडमिन कोड आपके सुपीरियर द्वारा प्रोवाइड किया जाता है या जो संस्था आपको ऑपरेटर आईडी प्रोवाइड करा रही है वही संस्था आपको एडमिन कोड प्रोवाइड कराएगी | एडमिन कोड दर्ज करके Add के आप्शन पर क्लिक करें |
User Credentials
- अपना यूनिक यूजर नाम और स्ट्रोंग पासवर्ड बना लें |
- पासवर्ड 8 डिजिट से अधिक होना चाहिए व इसको बनाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें जैसे_
- कम से कम अंग्रेजी का एक कैपिटल लैटर
- कम से कम अंग्रेजी का एक स्माल लैटर
- कम से कम एक स्पेशल करैक्टर
- कम से कम एक संख्या का प्रयोग
- पासवर्ड क्रिएट करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या साधारण व्यक्ति आयुष्मान ऑपरेटर बन सकता है?
- आयुष्मान ऑपरेटर बनने के लिए कितनी फीस पड़ती है?
- आयुष्मान ऑपरेटर आईडी से मिलने वाले लाभ क्या है?
- आयुष्मान ऑपरेटर बनने के लिए कौन सा रोल सेलेक्ट करें?
- आयुष्मान ऑपरेटर आईडी कितने दिन में अप्रूव हो जाती है?