आयुष्मान भारत में सबसे बड़ा बदलाव देखे जरुर

Ayushman me sabse bada badlav ise dekhe jarur

हैल्लो नमस्कार दोस्त में पिंकी कश्यप आप को बतायेगे की आयुष्मान में क्या बदलाव आया है

जो कार्ड पहले बनते थे उसमे पीछे पूरा पता लिखा होता था पर इस बार जो कार्ड निकल रहे है

वह कार्ड में पता नही लिखा होता है आप चेक कर सकते है और हम आप को पूरी जानकारी देगे

जो कुछ इस प्रकार है ‘

आयुष्मान कार्ड कैसे करे 

इस योजना मै आयुष्मान भारत योजना (ABY) में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.

मोदी केयर (PMJAY) में पुरानी बीमारियों को भी कवर की जाती हैं.

किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी  किये जा रहे हैं.

PMJAY में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है.

नाम चेक करने पर क्लिक करे  https://mera.pmjay.gov.in/search/login

किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PMJAY के तहत कवर होते हैं.

जो चीज स्वास्थ्य बीमा के दायरे से बाहर हैं, उनकी लिस्ट बहुत छोटी है

आयुष्मान भारत कैसे पाए लाभ 

इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है जान लो योजना के तहत वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए हैं.

के तहत देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है.

यह भी पढ़े Ayushman bharat yojana के तहत क्या क्या मिल सकता है लाभ

न परिवार की पहचान गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगों के तौर पर हुई है.

आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के

आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है. PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र

की कोई सीमा तय नहीं की गई है

यह भी पढ़े आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये सबसे आसान तरीका