Ayushman me naam kaese jode
हेल्लो दोस्त नमस्कार मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ
की आयुष्मान भारत मै नाम को कैसे जोड़े जान लो जो आप के लिए अनिवार्य है
इस योजना के तहत 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का इलाज सरकारी और
निजी अस्पतालों में किया जाएगा।
और एक बात है जान लीजिये जो आप के जानना जरुरी है
लाभार्थी परिवारों को कोई दिक्कत न हो इसलिए स्कीम के तहत नए
परिवार सदस्य को सूची में शामिल करने की सुविधा मिल रही है
और इस समय के गरीबी रेखा से नीचे पाए गए लोग ही इस योजना के तहत
लाभ पाने के हकदार है।
क्या है आयुष्मान भारत योजना
इस योजना के तहत परिवारों को शामिल किया गया है।
नवीनतम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी)
के तहत गांवों के 8.03 करोड़ और शहरों के 2.33 परिवारों को
इस योजना में शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत अब देश के करीब 10 हजार अस्पतालों में
ढाई लाख से ज्यादा बेड गरीबों के लिए रिजर्व हो जाएं
यह भी पढ़े Ayushamn Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना की फेक वेबसाइट आयुष्मान मित्र को किया गया अलर्ट
आयुष्मान योजना के लाभ
इस योजना का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने बताया है
कि Ayushman Bharat Yojana ke labh 2019 का संचालन देश की गरीब परिवारों के लिए किया जा रहा है |इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े परिवारों को प्रदान किया जाएगा |
ताकि देश के ऐसे गरीब परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का को दूर किया जा सके |
इसलिए Ayushman Bharat Yojana 2019 का लाभ सीधे तौर पर देश के गरीब ,
निम्न स्तर एंव BPL कार्ड धार को को लाभ प्रदान किया जाएगा
यह योजना देश की गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए लाई गई है
आयुष्मान में कौन कौन सी बीमारी का इलाज सकता है
जिन लोगो का आयुष्मान भारत का कार्ड बना होगा वह ब्यक्त आयुष्मान भारत योजना लाभ ले सकता है
(ABY) में हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है.
साल 2008 में यूपीए सरकार द्वारा लांच राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(NHBY) को भी आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में मिला दिया गया है.और ज्यादा जानकारी के किये
यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना (ABY) में कौन-कौन सी बीमारी होती है कवर – 2019