Ayushman Bharat Yojana me kaese labh milega sabse saral upaye

Ayushman Bharat Yojana me kaese  pa sakate hai labh

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की आयुष्मान भारत के कैसे पाए लाभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी ने रविवार को आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ किया

2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने का अनुमान है। आधार नंबर से परिवारों की सूची तैयार की गई है

और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा

आप कैसे पता कर सकते हो की Ayushman Bharat Yojana me

मेरा नाम है या नही 

आज आप बतायेगे की आप कैसे पता कर सकते है वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों

को इसमें जगह मिलेगी। योजना में आपका नाम है

या नहीं यह आप iइस वेबसाइट .https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए। यहां होम पेज पर एक बॉक्स मिलेगा। इसमें मोबाइल नंबर डाले।

उस पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही पता चल जाएगा कि आपका नाम इसमें जुड़ा है या नहीं।

लोग पास के अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं कि उनको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

आप अपना  कैसे इलाज करा सकते है 

सबसे पहले आप को 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना होगा तभी आप इसका लाभ ले पायेगे

मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे।

इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा

और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा।

इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।

निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इसका यह लाभ भी मिलेगा

कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी।

जानिए कौन कौन सी बीमारी का इलाज हो सकता है 

तो हम बतायेगे की कौन कौन की बीमार का इलाज करावा सकते है इस योजना के तहत  हेल्थ और डिलीवरी

की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक,

गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से सभी बीमारी का इलाज होता है

संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट होगी। बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जा सकेगा

यह भी पढ़े आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये सबसे आसान तरीका