Ayushman bharat card kaise banaye,ayushman bharat card kaise banaye,ayushman bharat card,ayushman card kaise bnaye,pm ayushman yojana card kaisebanaye,ayushman bharat yojana card kaise banaye,pmjay card kaise banaye!
Ayushman bharat yojana
जन आरोग्य योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमन्त्री मा. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 23 सितंबर 2018 को झारखंड (रांची) से शुरू की गयी जिसका उद्देश्य देश के आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना है !एवं उनके इलाज में आ रहे खर्च के भार को कम करना है ! ayusman bharat yojana को अमेरिका में ओबामा केयर के नाम से चल रही योजना की तर्ज पर भारत में इस योजना को लाया गया जिससे की गरीब जनता सीधे तौर पर इससे लाभान्वित हो सके!ayushman card kaise bnaye
आयुष्मान भारत (PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है! इस योजना के तहत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रूपये का मुफ्त इलाज मिलेगा इस योजनाका लाभ 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मिलेगाजो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं! आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित द्रष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है!
Ayushman Card :
इस आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जब आप अप्लाई करते है! तो आपको एक कार्ड प्राप्त होता है! इस कार्ड से योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सरकार द्वारा चयनित सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते है! देश के 10 करोड़ लोगो को हर साल इस योजना का लाभ दिया जायेगा! इलाज हेतु गरीब लोगो का पूरा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ayushman card kaise bnaye योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सर्जरी, मेडिकल केयर ट्रीटमेंट, डायग्रोस्टिक (Diagnostic) के साथ साथ 1350 ट्रीटमेंट करा पाते है!
PMJAY (Ayushman Card) योजना विवरण (Highlights) :
Yojana Name | Ayushman bharat yojana / PMJAY |
Inaugurator | By Finance Minister Arun Jaitley (Under Budget Session 2018) |
Ministry | Ministry of Health and Family Welfare! |
Starting date | From Ranchi (Jharkhand) on 23rd September 2018 |
Budget | 2000 crore |
Status | Working |
Officail Website | https://www.pmjay.gov.in/ |
Beneficiary Number | 10 crore families (about 50 crore people) |
आयुष्मान कार्ड के उद्देश्य :
आयुष्मान कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के गरीब ,निम्न आय वर्ग के लोग व देश के वह गरीब लोग जो अपनी आर्थिक तंगी और स्थिति से परेशान है! और जिनके पास इलाज करवाने तक के लिए पैसे नहीं है!केंद्र सरकार ने उनके लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुवात की है! जिसके तहत लोगो को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है! ayusman bharat golden card आयुष्मान भारत योजना का ही एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से अपना गरीब लोग अपना इलाज फ्री में अस्पतालों में जाकर करा सकते है!ayushman card kaise bnaye
यह भी पढ़े –E Shram Card Registration Online | E Shram Card Benefits | UAN Card Apply Online
आयुष्मान कार्ड की विशेषताएँ
ayusman bharat golden card: योजना की विशेषताओं को नीचे कुछ पंक्तियों में बताया जा रहा है! आप उन्हे पढ़कर इस योजना की विशेषताओ के बारे में जान सकते है !-ayushman card kaise bnaye
- यह आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है!
- कार्ड के बन जाने के बाद हॉस्पिटल में इलाज मुफ्त होता है !
- लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं!
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है! जिससे बेहतर स्वास्थय सेवाएँ मुहैया करायी जा सकें!
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1993 प्रकार की बीमारियाँ सम्मलित है! इसके साथ जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क सब फ्री है!
- योजना में गंभीर बीमारियों को पहले दिन से ही सम्मिलित किया जाता है!
- इस योजना का लाभ 2011 में हुई सामाजिक ,आर्थिक,जाति जनगणना (secc)के अंतर्गत पात्र लोगो को ही मिलेगा!
- आकड़ों के अनुसार करीब 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं!
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है!
यह भी पढ़े –How to Apply for Birth Certificate Online ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन
आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ ?
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के बारे में अप्लाई करने के बारे में सोच रहें है! तो आपको इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जान लेना चाहिए योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप इसे पढ़कर योजना के बारे में मिलने वाले लाभ को जान सकते है!-ayushman card kaise bnaye
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच !
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य !
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा !
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं !
- चिकित्सिकीय परीक्षा, उपचार और परामर्श !
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा !
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा !
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ !
- इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल !
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ !
यह भी पढ़े –ayushman bharat yojana के रोगों की सूची
Eligibilty Of Ayushman Card (आयुष्मान कार्ड की योग्यता )
वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio Economic and Caste Census) के तहत जिन लोगो का नाम पात्रता सूचि में आता है!जैसे -घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति!,-ayushman card kaise bnaye
कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति,स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, वो लोग आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इस योजना के पात्र है! यदि ये सभी लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अप्लाई करते है! तो उन्हें 5 लाख रूपये का बिमा प्रदान किया जाता है!
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड(Aadhaar Card)
- मोबाइल नंबर(Mobile Number)
- राशन कार्ड(ration card)
- पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photo)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License).
- वोटर कार्ड (Voter ID card).
- पैन कार्ड (PAN card).
How To check Your Name In Beneficary List
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लोगो के नाम इस पोर्टल पर पहले से मौजूद है! जिनका सिलेक्शन वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio Economic and Caste Census)के अंतर्गत पात्र उम्मीद्वारो का ही किया गया है! अब आपको यह देखना है की आपका नाम इस लिस्ट में है की नही! मै यहाँ पर आपको इस लिस्ट को देखने का प्रोसेस बता रहा हूँ! आप इसे फॉलो करके अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है!-ayushman card kaise bnaye
- प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपके सामने Am i eligible का आप्शन शो होगा !
- आपको Am i eligible के Option पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा !
- +यहाँ पर आपको आपना मोबाइल नंबर और Captch Code भरना होगा !
- जनरेट OTP के विकल्प पर अब आपको क्लिक करना होगा !
- आपके सामने फिर एक नया पेज Open हो जाएगा यहाँ पर आपको अपना District/State अन्य जानकारियाँ
भरकर सबमिट करनी होगी !
- जैसे ही आप सबमिट के Option पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका डिस्प्ले हो जाएगा की आपका नाम योजना के अंतर्गत सम्मलित है या नहीं !
- इस योजना के अंतर्गत अगर आपको अपना नाम ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिए जा रहे Method के अनुसार अपना नाम ढूंढ सकते हैं !
- इसके लिए आपको official website के होम पेज- https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना है !
- अब आपको Portals के Option पर जाना है !
- पोर्टल के Option पर आपको Ayushman mitra के आप्शन पर क्लिक करना है !
- यहाँ आपके सामने आयुष्मान का पेज open हो जाएगा !
- आपको Scroll down करके सबसे नीचे Note: To download the list of Ayushman Bharat PM-JAY beneficiaries of your Village/Block/District के विकल्प कर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने लिस्ट डाउनलोड हो जायेगी जिसमें आप नाम को चेक कर पायेंगे !
आयुष्मान कार्ड योजना में नया परिवार का नाम कैसे जोड़े –
यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम इस योजना की लिस्ट में नही है ! परन्तु आप एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं! और फिर भी आपको ayusman bharat yojana की सूची में शामिल नहीं किया गया है! तो ऐसे में आप भी अपने परिवार को प्रधानमंत्री ayusman bharat yojana में शामिल करवा सकते हैं! इसके लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा!
योजना में नाम जुड़ने के लिए आप अपने परिवार समेत निकटतम सरकारी अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर सीएमओ के पास जाएं और वहां पर जाकर आपको उन्हें बताना होगा कि आपका परिवार बीमारियों से जूझ रहा है! और आप एक गरीब परिवार की श्रेणी में आते हैं!आपके पास इतना पैसा नहीं है!
कि आप पैसों में इलाज करवा सकें! और आपको उन्हें अपनी पूरी स्थिति बतानी होगी! और साथ में आपको उन्हें गरीबी के कुछ प्रारूप देने होंगे! जैसे कि आय प्रमाण पत्र राशन कार्ड इत्यादि! इसके बाद आपके नाम को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की सूची में जोड़ दिया जाएगा! और आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे!
यह भी पढ़े –Driving licence Aadhaar Link कैसे करें जानिए पूरा प्रोसेस
Ayushman card Registration proces 2022 :
योजना के अंतर्गत आने वाली लिस्ट में अगर आपका नाम शामिल है! और आप इस योजना में अप्लाई करना चाहते है! तो आपको लगने वाले सभी दस्तावेज के साथ आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा!-ayushman card kaise bnaye
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ayusman bharat yojana के तहत आवेदन करने के लिए! जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये! और अपने सभी मूल दस्तावेज़ की छाया प्रति को जमा कर दे!
- इसके पश्चात् जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत आपका रजिस्ट्रेशन करेंगे और इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की स्लिप देंगे!
- रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात् 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा! इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा!
Ayushman card new update 2022:
हमारा देश भारत पिछले कुछ सालो से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से जूझ रहा है इस कोरोना वायरस की वजह से देश ने संपूर्ण lockdown जैसी स्थितियों का सामना भी कई बार किया है! भारत सरकार द्वारा देश को इस संक्रमण से बचाने के लिए एक पहल की गयी है!
देश के जो 50 करोड़ से अधिक नागरिक इस योजना के अंतर्गत आते है! और जो लाभार्थी इस ayusman bharat yojana के अंतर्गत पंजीकृत है! उन लाभार्थियों का निजी प्रयोगशाला में और पैनल के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और इलाज मुफ्त में कराया जाएगा! देश के सभी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है! ayushman card kaise bnaye
योजना का लाभ कैसे लेते है :
योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आपके मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट करना होगा! इसके बाद आपको ayusman bharat yojana के तहत मिलने वाले कार्ड को वहाँ पर दिखाना होगा!और इसके बाद आपके दस्तावेज की जाँच होती है! जांच होने के बाद आपके मरीज की जाँच फ्री में की जाती है! इस योजना के तहत व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा!
निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है! इसका यह लाभ भी मिलेगा !कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी! सरकार इस योजना के तहत देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलेगी जोकि आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराये जाएंगे!ayushman card kaise bnaye
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Search Beneficiary | Click Here |
How To Fill Form Live Video | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
लाभार्थी राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 14555 और उत्तर प्रदेश समर्पित नंबर 1800 1800 4444 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं!
ये आयुष्मान भारत योजना कब से प्रारम्भ की गयी?
जन आरोग्य योजना को 1 अप्रैल, 2018 से प्रारम्भ की गयी !
इस योजना में कार्ड कितने दिनों में बनता है?
आरोग्य योजना कार्ड को बनने में लगभग 3 से 7 दिन लग जातें है किन्तु आपातकालीन स्थिति में कार्ड बनने से पहले भी इलाज करवा सकते हैं !
इसमें आवेदन कैसे करें ?
आरोग्य योजना कार्ड के लिए आवेदन आयुष्मान भारत मित्र या कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर कर सकते हैं !
इस आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल कितनी बीमारियों को सम्मलित किया गया है ?
योजना के अंतर्गत कुल 1350 बीमारियों को सम्मलित किया गया है! जिसके अंतर्गत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी,चिकित्सा,सर्जरी,चिकित्सा और डेकेयर उपचार,डायबटीज समेत अन्य बीमारियों का इलाज भी मुहैया कराया जायेगा!
क्या नवजात बच्चे के लिए इस योजना के अंतर्गत लाभ उपलब्ध है ?
जी हां इस योजना के तहत नवजात बच्चे का इलाज किया जा सकता है! उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी परिवार में भी जोड़ा जा सकता है!
जन आरोग्य योजना क्या है ?
जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) प्रधान मंत्री मोदी की एक अग्रणी पहल है! ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब और कमजोर आबादी को स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जा सके!
PMJAY योजना के तहत कौन से लाभ उपलब्ध है ?
PM-JAY माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है। सभी पूर्व-मौजूदा शर्तों को संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में PM-JAY के कार्यान्वयन के पहले दिन से कवर किया गया है।
जिले या राज्य के बाहर यात्रा करने पर यदि हम बीमार होते!क्या इस योजना का लाभ मिल पायेगा ?
इस योजना के अंतर्गत आप अपना इलाज देश के किसी भी राज्य या जिले में करा पाते है! योजना के बारे में जानकारी के लिए योजना का हेल्पलाइन 14555 है !
किसी शिकायत या सेवा से इनकार के मामले में शिकायत निवारण तंत्र क्या है?
शिकायत और शिकायत निवारण के लिए एक अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर 14555 इंटरनेट के साथ-साथ सोशल मीडिया भी शामिल है। प्रदाताओं और उपयोगकर्ताओं द्वारा दुरुपयोग/धोखाधड़ी/दुरुपयोग को रोकने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय भी लागू है !
अभी पीएम-जय के तहत मोतियाबिंद अभी भी उपलब्ध है?
जी हाँ !
यदि अस्पताल गलत पैकेज बुक करता है तो क्या प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए?
वह अस्पताल पहले से लागू किए गए गलत पैकेज कोड के साथ बुक किए गए पैकेज को रद्द कर सकता है! और बढ़ा सकता है !डिस्चार्ज से पहले सही पैकेज कोड के साथ नया प्री-ऑथ/दावा!
क्या अस्पताल अनिर्दिष्ट और निर्दिष्ट पैकेज एक साथ बुक कर सकता है?
नहीं, अनिर्दिष्ट और निर्दिष्ट पैकेज को एक साथ बुक करने की अनुमति नहीं है!