Ayushman Card Kaise Banaye: दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में आप किसी भी सरकारी व गैर सरकारी हॉस्पिटल में अपना व अपने पूरे परिवार का 5 लाख रुपये तक हर साल फ्री में इलाज करा सकते है जिसके लिए आपके पास केवल आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किया जाने वाला आयुष्मान कार्ड होना चाहिए |
आज हम आपको आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसी भी हॉस्पिटल में फ्री में इलाज कैसे करा सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | हम जानते है की आयुष्मान हर किसी हॉस्पिटल में मान्य नहीं है क्योंकि इसके लिए हॉस्पिटल को सरकार से लाइसेंस लेना होता है उसके बाद ही इसका प्रयोग कर सकते है |
आयुष्मान कार्ड से हॉस्पिटल में फ्री इलाज कराने से पहले आपका कार्ड एक्टिव होना अनिवार्य है जिसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी करना होता है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करते है इसका प्रोसेस बताने वाले है | Ayushman Card Kaise Banaye
ई-केवाईसी करने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ने वाली वाली जो की OTP के माध्यम से ऑथेंटिकेशन किया जाएगा | दोस्तों आपको बता दें की eKYC करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती है क्योंकि यह प्रोसेस सरकार के पोर्टल पर बिल्कुल फ्री है | Ayushman Card Kaise Banaye
यह भी पढ़ें:- Senior Citizens Ayushman Card: बुजुर्गों के लिए नया आयुष्मान कार्ड लांच
आयुष्मान कार्ड से आप सरकार द्वारा पंजीकृत किसी भी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक फ्री में इलाज करा सकते है लेकिन आपको बता दें की यह कार्ड सभी बिमारियों में मान्य नहीं है और न ही इलाज के दौरान की गई सभी जांचों के लिए मान्य है |
How to Apply for Ayushman Card
दोस्तों आपको बता दें की नया आयुष्मान कार्ड बनाना हो या आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी करना हो इन दोनों प्रोसेस को घर आप बैठे बिना किसी ऑपरेटर आईडी के ही कर सकते है | आज हम आपको बिना ऑपरेटर आईडी के नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते है व पहले से बने आयुष्मान कार्ड में ई-केवाईसी कैसे करते है इन दोनों प्रोसेस को बताने वाले है |
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर व OTP दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
- सब-स्कीम के सेक्शन में PMJAY के ही आप्शन को चुने |
- अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
- सर्च के सेक्शन में फैमिली आईडी या आधार नंबर के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपनी फैमिली आईडी या आधार संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आइकॉन पर क्लिक करें |
यदि आपके फैमिली आईडी में eKYC Status के कॉलम में Identified लिखा हुआ है तब आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड में ई-केवाईसी स्वयं से कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी ऑपरेटर आईडी की जरूरत नहीं पड़ने वाली है |
Ayushman Card e-KYC Process
- फैमिली आईडी ओपन होने के बाद Action वाले कॉलम में e-KYC के आइकॉन पर क्लिक करें |
- e-KYC आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड कार्ड को वेरीफाई करें |
- वेरीफाई करने के लिए Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को रीड करके Allow करें |
- आधार कार्ड को ऑथेंटिकेशन करने का मोड सेलेक्ट करें जैसे_
- Aadhar OTP
- Aadhar Fingerprint
- Aadhar IRIS
- हम यहाँ पर Aadhar OTP के माध्यम से ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस बताने वाले है |
- आधार ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Beneficiary OTP और Aadhar OTP दर्ज करके Authentication के आप्शन पर क्लिक करें |
- e-KYC का माध्यम से सेलेक्ट करें जैसे_
- Aadhar OTP
- Aadhar Fingerprint
- Aadhar IRIS
- हम यहाँ पर Aadhar OTP के माध्यम से e-KYC का प्रोसेस बताने वाले है |
- आधार ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Beneficiary OTP और Aadhar OTP दर्ज करके Authentication के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-केवाईसी वेरीफाई होने के बाद आपका मैचिंग स्कोर शो हो जायेगा |
Note:- ध्यान रहे की यदि आपका मैचिंग स्कोर 80% से अधिक आता है तो आपका कार्ड तुरंत अप्रूव हो जाता है और यदि इससे कम स्कोर आता है तो आपका कार्ड pending में चला जाता है, जिसको अप्रूव होने में कई दिन लग सकते है |
Additional Information
- यहाँ पर आप अपना नया मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से आयुष्मान कार्ड में लिंक कर सकते है |
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- मुखिया के साथ आवेदक का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
- जेंडर का सिलेक्शन करें |
- क्षेत्र चयन करें जैसे_
- ग्रामीण/ शहरी
- पिनकोड के साथ आवेदक का पूरा पता दर्ज करें |
- आवेदक अपना लाइव फोटो कैप्चर करें |
- सभी इनफार्मेशन सही से दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download Free Ayushman Card
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर व OTP दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- स्कीम के सेक्शन में PMJAY का सिलेक्शन करें |
- अपने राज्य का चयन करें |
- सब-स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को चुने |
- अपने जनपद का चयन करें |
- सर्च के सेक्शन में आधार कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपना बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आइकॉन पर क्लिक करें |
- फैमिली आईडी ओपन होने के बाद Action वाले कॉलम में Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
- Aadhar Card को वेरीफाई करने के लिए Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को रीड करके Allow करें |
- ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें |
- Authentication करने के बाद अपने नाम के कार्ड पर टिक करके डाउनलोड कर लें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या घर बैठे कोई व्यक्ति आयुष्मान कार्ड की केवाईसी कर सकता है |
- आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए कितनी फीस देनी होती है?
- आयुष्मान कार्ड से कोई भी व्यक्ति कितनी बिमारियों का इलाज करवा सकता है?
- आयुष्मान कार्ड का प्रयोग कैसे करें?
- आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज कैसे कराएँ?