Ayushman Card Kaise Banaye: केवल ऐसे बनेगा घर बैठे

Ayushman Card Kaise Banaye: दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना में बड़ा अपडेट आया है जिसमे की आज की डेट में घर बैठे लाभार्थी अपना खुद से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे | अभी तक आयुष्मान कार्ड को केवल ऑपरेटर लोग ही बना सकते थे जिसके चलते लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटक रहे थे |

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे कौन लोग और कैसे आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों आपको बता दें की आमतौर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हमें ऑपरेटर आईडी की जरूरत पड़ती है लेकिन हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठ स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है |

यदि आप आयुष्मान कार्ड स्वयं से बनाना चाहते हो तो आपके फैमिली आईडी में ई-केवाईसी के कॉलम में Identified लिखा होना चाहिए तभी आप स्वयं से घर बैठे कार्ड बना सकेंगे | यदि किसी कारणवश आपके कॉलम में Identified नहीं लिखा है तो आप आयुष्मान ऑपरेटर से सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से Identified करवा सकते है और Identified करवाने के बाद आप स्वयं से कार्ड जनरेट कर सकते है | Ayushman Card Kaise Banaye

Note: यदि आपके पास अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल राशन कार्ड है तब आप स्वयं से अपना व राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड स्वयं से घर बैठे बना सकते है | इसके लिए आपके राशन कार्ड में 6 यूनिट होना आवश्यक नहीं है |

यह भी पढ़ें:- Fake Ayushman Card Rejected: जानें क्या है पूरा कारण? कैसे होंगे अप्रूव!

Ayushman Card Kaise Banaye

दोस्तों यदि आपके फैमिली आईडी ओपन करने पर eKYC Status के सेक्शन में कुछ ऐसा ही शो हो रहा है तब आप खुद से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बन सकते है | इस पोस्ट में हम आपको स्वयं से आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | Ayushman Card Kaise Banaye

How to Online Apply Ayushman Card

Ayushman Card Kaise Banaye

  • https://beneficiary.nha.gov.in/
  • Login केटेगरी के सेक्शन में Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें व Login के आप्शन पर क्लिक करें |

Searching Criteria

  • Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • Sub-Scheme के सेक्शन में PMJAY या यदि आपके पास अन्त्योदय राशन कार्ड है तब आप PMJAY-AAY के आप्शन को सलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • सर्च के सेक्शन में फैमिली आईडी या आधार कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • फैमिली आईडी में राशन कार्ड संख्या दर्ज करें या आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आइकॉन🔍 पर क्लिक करें |

Ayushman Card Kaise Banaye

  • Family ID ओपन करने के बाद Action वाले कॉलम में ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कंसेंट पेज को रीड करके बॉक्स पर टिक करके Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करने का मोड सेलेक्ट करें जैसे_
    • Aadhar OTP
    • Aadhar Fingerprint
    • Aadhar IRIS Scan
  • यदि आपके पास आईरिस व फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है तब आप आधार OTP के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • Beneficiary Aadhar OTP व Beneficiary Mobile OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब परिवार में जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना है उसके नाम के सामने Box पर टिक करें |
  • eKYC का मोड सेलेक्ट करें |
  • कंसेंट पेज को पढ़कर Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
  • बेनेफिसिअरी आधार ओटीपी व बेनेफिसिअरी मोबाइल ओटीपी दर्ज करें |

Additional Information

  • यहाँ पर आपका फैमिली आईडी व आधार कार्ड से डाटा का मैचिंग स्कोर दिखाई देगा |
  • लाइव पासपोर्ट साइज़ फोटो कैप्चर करें |
  • आयुष्मान कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए नंबर दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें |
  • अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें |
  • मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • अपना पूरा पता दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

How to Download Ayushman Card 

Ayushman Card Kaise Banaye

दोस्तों यदि आप भी घर बैठे आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है आप नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें व बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें | Ayushman Card Kaise Banaye

  • Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • Sub-Scheme के सेक्शन में PMJAY आप्शन को सलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • सर्च के सेक्शन में आधार कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आइकॉन🔍 पर क्लिक करें |
  • फैमिली आईडी ओपन होने के बाद में Action वाले कॉलम में Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • आधार ऑथेंटिकेशन का माध्यम सेलेक्ट करें |
  • Beneficiary Aadhar OTP व Beneficiary Mobile OTP दर्ज करें |
  • डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आयुष्मान भारत योजना की सूची में नया नाम कैसे जोड़ें?
  2. आयुष्मान कार्ड के तहत किन बिमारियों का इलाज फ्री में होता है?
  3. आयुष्मान कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें?
  4. क्या ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है?
  5. आयुष्मान कार्ड को सुरक्षित कैसे रखें?
  6. फर्जी आयुष्मान कार्ड कैसे पहचाने?
  7. परिवार में गलत सदस्य जुड़ने पर कैसे हटायें?