Ayushman Card Kaise Banaye : दोस्तों क्या आप भी आयुष्मान कार्ड को बनवाने को लेकर काफी परेशान है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नाम के बिना भी आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |
आयुष्मान कार्ड अभी तक केवल आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य(PMJAY) की सूची में सम्मलित ही लोगो का बनाया जाता था लेकिन हाल ही में सरकार ने नए लाभार्थियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें | इसलिए सरकार ने देश के राशन कार्ड धारकों को भी सम्मलित किया है जिसमे से भी केवल 6 यूनिट वालों के लिए राशन कार्ड धारकों को ही शामिल किया गया है |
इस पोस्ट में हम बिना ऑपरेटर आईडी के घर बैठे स्वयं से नया आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है और वह भी बिना आयुष्मान भारत योजना की सूची में सम्मलित के नाम | दोस्तों यदि आपके भी घर में छः यूनिट वाला राशन कार्ड है तो आप भी घर खुद से आयुष्मान कार्ड बना सकते है और 5 लाख तक फ्री इलाज का फायदा उठा सकते है | Ayushman Card Kaise Banaye
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card Big Update : फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त होना हुए शुरू
What is PM Jan Arogya Yojana?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है, इस योजना के द्वारा एक कार्ड जारी किया जाता है जो प्रत्येक लाभार्थी को पाँच लाख प्रतिवर्ष प्रति परिवार को फ्री इलाज की गारंटी देता है | इस योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची शहर से 23 सितम्बर 2018 को की थी |
आयुष्मान कार्ड से आप किसी भी सूचीबद्ध सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों में अपने परिवार का प्रतिवर्ष पाँच लाख तक फ्री में इलाज करा सकते है | वर्तमान में यह आयुष्मान कार्ड के लिए छः यूनिट वाले राशन कार्ड धारक भी पात्र होंगे जिससे इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके | आज की डेट में 30 करोड़ से भी अधिक लोगों को यह कार्ड जारी किया जा चुका है |
New Ayushman Card Kaise Banaye
दोस्तों यदि आप भी नया आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसान स्टेप्स में खुद से बना सकते है | आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
- स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
- Sub-Scheme में पात्रता के अनुसार सिलेक्शन करें जैसे_
- यदि आपके पास पात्र-गृहस्थी वाला सफ़ेद राशन कार्ड या PM लेटर है तो PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आपके पास अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल कार्ड है तो PMJAY-AAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने जनपद का नाम सिलेक्शन करें |
- Search By के आप्शन में फैमिली आईडी का सिलेक्शन करें और अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे |
- क्लिक करने की बाद आपकी फैमिली आईडी ओपन होकर स्क्रीन पर आ जाएगी |
How to Complete ekyc for Ayushman Card
- ekyc के आइकॉन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड के ऑथेंटिकेशन करने के लिए मोड का सिलेक्शन करें जैसे_
- Aadhar OTP
- Finger Print
- IRIS Scan
- Aadhar OTP के आप्शन को सेलेक्ट करें और आधार नंबर को वेरीफाई करने के लिए Verify पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर एक्सेप्ट करें और Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार OTP दर्ज करें, जैसे ही आप OTP दर्ज करके सदस्य की फुल डिटेल स्वतः पोर्टल पर शो हो जाएगी |
- अपना नवीनतम फोटोग्राफ लाइव अपलोड करें |
- यहाँ पर आपको मैचिंग स्कोर दिखेगा जिसमे सोर्स डाटा और आधार डाटा का मैचिंग स्कोर दिखेगा |
Additional Information
- नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से वेरीफाई करें |
- अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें |
- पिनकोड दर्ज करें |
- राज्य, जनपद, क्षेत्र(ग्रामीण / शहरी), तहसील व गाँव/ मोहल्ला का चयन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download Ayushman Card
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर और OTP से पेज को लॉग इन कर लें |
- स्कीम के सेक्शन में PMJAY का चयन करें |
- अपने राज्य का चयन करें |
- सब-स्कीम में भी PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने जनपद का नाम सेलेक्ट करें |
- Search By के सेक्शन में Aadhar Card के आप्शन को चुने |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करे |
- कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- बिना सूची में नाम के नया आयुष्मान कैसे बनाये?
- आयुष्मान कार्ड की सूची में नया सदस्य कैसे जोड़े?
- क्या 5 वर्ष से नीचे बच्चों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
- आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें?
- आयुष्मान कार्ड में नाम, पता व फोटो कैसे बदलें?