आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये जिससे गरीबो के जीवन में काफी राहत

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये जिससे गरीबो के जीवन में काफी राहत

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बतायेगे की आयुष्मान कैसे बनाये और उसका लाभ होगा गरीबो के

जीवन में काफी राहत मिलेगी

गोल्डन कार्ड कैसे बनाये

इस योजना मै आपको सबसे पहले आप CSC सेंटर जाकर आपना नाम चेक करा सकते है फिर उसके बाद आप

आपना कार्ड बनवा सकते है और वहाँ पर अपना आधार कार्ड जरुर ले जाये और साथ ही साथ अपने पिता का

राशनकार्ड भी ले जाये क्योकि आप का नाम हो सकता है यदि है तो वही पर बनवा ले

और आप को कुल फीस 30 रुपये देना होगा जिसे कोई भी खोल सकता है। आपको अपने नजदीकी जन सेवा

केंद्र पर जाना होगा। जब आप इस कार्ड को बनवाने जाये जब आप अपने साथ आधार कार्ड,

राशन कार्ड और मोबाइल के साथ विजिट करना होगा। जन सेवा केंद्र के कर्मचारी आपके इस गोल्डन कार्ड के

लिये आवेदन कर देते है।

घर पर भी चेक कर सकते कैसे

आप सबसे पहले आप को इस वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login   

पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते है और आप अपने परिवार का भी नाम आसानी से देख सकते है

अब आपके सामने ऑफिशियल खुल जाती है अब आपको दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल

नंबर दिए गए बॉक्स में लिखे।

यह भी पढ़े ayushman bharat me registration kaise kare jaan lo saral upay

इसके साथ ही दिखाई दे रहा कैप्चा कोड को उसके सामने दिए हुए बॉक्स में भरे। और इसके पश्चात आपको

जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे और उसके बाद आप को OTP डाल देना है सम्मिट बटन पर क्लिक कर देना है

आयुष्मान कार्ड के लाभ 

इस योजना में आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के

आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है.

PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के उम्र की सीमा कोई निश्चित नही है बच्चे से लेकर बड़ो तक इलाज

हो सकता है और भी काफी लोगो की सहायता प्रदान की गयी है

यह भी पढ़े आयुष्मान भारत में सरकार दे रही है पांच लाख रुपये गरीबो को जानो कैसे पायेगे

च लाख रुपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्या दूर करने में मदद

मिल सकती है.

गरीबो के लिए कौन कौन सी बीमारी का इलाज हो सकता है 

इस योजना में हम आप को बताये गे की इसमें आप को कितनी बीमारी के इलाज हो सकते है

आयुष्मान भारत में बहुत सी बीमारी का इलाज होता है किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज

आदि PM-JAYके तहत कवर होते हैं डिलीवरी ,फेक्चेर ,एक्सीडेंट ,बुखार कान ,नाक ,पथरी ,साँस ,अपरेशन ,आदि

यह भी पढ़े Pmjay क्या है गरीबो को दे रही है सरकार 5 लाख रुपये जरुर देखे

ऐसी ही ताज़ा जानकरी के लिए बने रहे हमारे साथ औरअधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो कर सकते है और आपका कोई  सवाल है तो हमे कमेन्ट करे