Ayushman Card eKYC Process: घर बैठे ऐसे करें आधार लिंक

Ayushman Card eKYC Process: दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में आयुष्मान कार्ड बनवाना आधार कार्ड बनवाने से भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि कुछ समय पहले देश में आयुष्मान SECC 2011 की आर्थिक व सामाजिक जनगणना के आधार पर बनाये गए थे, लेकिन उन सभी आयुष्मान कार्डों में आधार लिंक न होने के कारण इलाज कराने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

आज हम आपको घर बैठे अपने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड कैसें लिंक कर सकते है यानी आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपका नाम SECC 2011 की आर्थिक जनगणना में सम्मलित होना चाहिए या आपके राशन कार्ड में 6 यूनिट से अधिक सदस्य होने चाहिए |

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पहले से बने आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करते है इसका प्रोसेस बताएँगे | जिसके लिए आपको आयुष्मान ऑपरेटर आईडी की जरूरत पड़ेगी और यदि आपके पास अन्त्योदय अन्न योजना के तहत गुलाबी कार्ड है तब आप बिना ऑपरेटर आईडी के भी आधार कार्ड को घर बैठे लिंक कर सकते है | Ayushman Card eKYC Process

Ayushman Card eKYC Process

यह भी पढ़ें:- ayushman card for senior citizens: घर बैठे बिना लिस्ट में नाम के ऐसे बनेगा

यहाँ हम आपको गुलाबी कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड को कैसे घर बैठे लिंक कर सकते है इसका प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों यदि आपके आयुष्मान कार्ड की फैमिली आईडी ओपन करने पर KYC के सेक्शन Identified लिखा हुआ है तब आप घर बैठे आधार कार्ड को खुद से नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके लिंक कर सकते है | Ayushman Card eKYC Process

How to Link Aadhar in Ayushman Card

  • https://beneficiary.nha.gov.in/
  • आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें व Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Scheme के सेक्शन में PM-JAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का चयन करें |
  • Sub-Scheme की केटेगरी में PM-JAY AAY के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • Search के सेक्शन में आप Family ID या Aadhar Number में से कोई एक आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने फॅमिली आईडी या आधार कार्ड संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन🔍 पर क्लिक करें |

Ayushman Card eKYC Process

  • फैमिली आईडी ओपन होने के बाद अपने नाम के सामने (यदि eKYC Status के कॉलम में Identified लिखा है तो) Action वाले कॉलम में ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • eKYC करने के लिए Authentication का Mode सेलेक्ट करें जैसे_
    • Aadhar OTP
    • Fingerprint
    • IRIS Scan
  • Aadhar OTP वाले आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार संख्या दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Consent पेज को रीड करके Yes के आप्शन पर टिक करें और ऑथेंटिकेशन को Allow कर दें |
  • Beneficiary Aadhar OTP और Beneficiary Mobile OTP दर्ज करें |
  • दोनों ओटीपी दर्ज करने के बाद पेज ऑटोमेटिक री-डायरेक्ट हो जायेगा |

Other Information

  • यहाँ पर आपको फैमिली आईडी और आधार कार्ड में दर्ज डिटेल का मैचिंग स्कोर देखने को मिल जायेगा |
  • Capture Photo पर क्लिक करके अपनी लाइव फोटो कैप्चर करें |
  • आयुष्मान कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए Yes के आप्शन को चुने |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें |
  • परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • पिनकोड दर्ज करें |
  • अपने राज्य व जनपद का सिलेक्शन करें |
  • क्षेत्र का चयन करें जैसे_
    • ग्रामीण
    • शहरी
  • तहसील या सब-डिस्ट्रिक्ट का चयन करें |
  • अपने गाँव का चयन करें |
  • सभी डिटेल दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

  • दर्ज करने के बाद आपको कुछ इस तरह का सक्सेसफुल का पॉपअप स्क्रीन पर शो हो जायेगा |

How to Download Ayushman Card 

दोस्तों आपको बता दें की यदि आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे अपना व अपने पूरे परिवार का हेल्थ कार्ड निकाल सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी ऑपरेटर आईडी की आवश्यकता नहीं होगी |

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Mobile Number और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
  • Scheme के सेक्शन में PM-JAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • राज्य का सिलेक्शन करें |
  • Sub-Scheme की केटेगरी में भी PM-JAY के ही आप्शन को चुने |
  • जनपद का नाम चुने करें |
  • सर्च के सेक्शन में फैमिली आईडी या मोबाइल नंबर में से कोई एक आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • फॅमिली आईडी या आधार कार्ड संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन🔍 पर क्लिक करें |
  • अपने नाम के Action वाले कॉलम में डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • Authentication के Mode में Aadhar OTP के आप्शन को चुने |
  • Aadhar OTP दर्ज करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर लें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आयुष्मान कार्ड को एक्टिव कैसे करें?
  2. आयुष्मान कार्ड में डेमोग्राफिक संसोधन कैसे करें?
  3. क्या राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है?
  4. फेस ऑथेंटिकेशन से नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?
  5. आयुष्मान कार्ड में आधार कार्ड को कैसे लिंक करें?