Ayushman Card Big Update : दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान भारत योजना में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है जिसकी वजह से कुछ लोगो द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है | जिसका पता चलते ही शासन द्वारा बने फर्जी आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट होना शुरू हो गए है |
आपको बता दें की आयुष्मान कार्ड द्वारा प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख तक का मुफ्त उपचार किया जाता है जिसका लाभ केवल वही व्यक्ति ले सकते है जिसका पहले से आयुष्मान कार्ड बना हुआ होगा | फ्री में ईलाज की सुविधा लेने के लिए कुछ लोगो के द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने लगे है जिसका पता शासन को चलते ही सरकार ने तुरंत कार्यवाही करके फर्जी आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट करना शुरू कर दिया है |
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड बिना OTP के ऐसे यहाँ से करें डाउनलोड
यदि आप भी अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे चेक करना चाहते है की कहीं आपका भी तो फर्जी आयुष्मान कार्ड नहीं है तो आप भी आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड की वैलिडिटी चेक कर सकते है |
How to Download Ayushman Card
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Beneficiary Portal पर मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
- लिस्ट में अपना नाम आधार कार्ड के माध्यम से सर्च कर लें |
- अपने नाम के सामने Action वाले कॉलम में डाउनलोड के आइकॉन के आप्शन पर टिक करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर टिक करें और Allow के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें |
- ऑथेंटिकेशन के मोड में आधार OTP के आप्शन सेलेक्ट करने पर Beneficiary & Aadhar OTP दर्ज करके Authenticate के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने फोटो के सामने बॉक्स पर टिक करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करें |
How to check Ayushman Card Validity
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- आयुष्मान कार्ड की पात्रता चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- Beneficiary की केटेगरी का सिलेक्शन करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके पेज को OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
Selection Process
Scheme के सेक्शन में अपनी पात्रता के अनुसार सिलेक्शन करें |
- यदि आपके माता-पिता दोनों लोगो की कोविड-19 के दौरान मृत्यु हो गयी हो PM CARES के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आप शहरों में सीवर टैंक सफाईकर्मी है, तो आप National Action for Mechanized Sanitation Ecosystem(NAMASTE) आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आप अर्द्ध-सैनिक या पैरामिलिट्री से आते है तो AYUSHMAN CAPF(Central Armed Police Force) आप्शन को सेलेक्ट करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते है |
- यदि आप उपरोक्त में से किसी में भी पात्रता के अनुसार नहीं आते है तो PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
Sub-Scheme के सेक्शन में नीचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार सिलेक्शन करें_
- PM CARES के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Beneficiary ID या Aadhar Number दर्ज करके अपनी पात्रता का चयन करें |
- NAMASTE के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Family ID या Aadhar Number दर्ज करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते है |
- Ayushman CAPF के आप्शन को सेलेक्ट करने पर Force ID या Aadhar Number दर्ज करके पात्रता की जांच करें |
- PMJAY का सिलेक्शन किया है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके पात्रता की जांच कर सकते है जैसे_
- यदि आप आशा वर्कर है तो ASHA के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आंगनबाड़ी वर्कर या आंगनबाड़ी सहायिका है तो AWW-AWH के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यदि आप श्रमिक कार्ड धारक है तो BOCW के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- यदि आप राज्य सरकारी कर्मचारी है तो Deen Dayal Upadhyaya के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- यदि आप आदिवासी के विशेष समूह से आते है तो PM JANMAN(PVTG) के आप्शन को चुने |
- यदि आप अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल राशन कार्ड धारक है तो PM-AAY के आप्शन का सिलेक्शन का चयन करें |
- यदि उपरोक्त में से आप किसी के तहत पात्र नहीं है तो PM-JAY के आप्शन का सिलेक्शन करके अपनी पात्रता की जाँच घर बैठे कर सकते है |
- अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
- Search By के आप्शन में PMJAY-ID का सिलेक्शन करें |
- PMJAY-ID और कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |
यदि आपका नाम PMJAY-ID दर्ज करने से शो हो रहा है तो आप अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम मैच कर लें और डाटा रिसोर्सेस का पता कर लें, अन्यथा आपका आयुष्मान कार्ड किसी भी सूचीबद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में मान्य नहीं होगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- फर्जी आयुष्मान कार्ड कैसे पहचाने?
- फजी आयुष्मान कार्ड की सत्यता की जाँच कैसे करें?
- क्या आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट होने के बाद दोबारा बन सकता है?
- परिवार के नए सदस्यों का आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?
- क्या PMJAY_ID से फर्जी आयुष्मान कार्ड की सत्यता की जांच कर सकते है?