Ayushman Card Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की आयुष्मान कार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर दिन-ब-दिन बड़े बदलाव होते जा रहे है जिसकी वजह से आम लोगो को अपना आयुष्मान कार्ड बनाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
दोस्तों आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद आसान प्रोसेस है जिसके लिए आपको किसी भी CSC या CHC सेण्टर जाने की जरूरत है | अब आप आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे नया आयुष्मान कार्ड बना सकते है और पुराने आयुष्मान कार्ड में Redo KYC की मदद से किसी भी तरह का संसोधन कर सकते है | Ayushman Card Apply Process
जैसा की आप सब लोग जानते है की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जारी आयुष्मान कार्ड की मदद से 100 से भी अधिक गंभीर बिमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है और यह कार्ड पहले आर्थिक रूप से निर्धन व्यक्तियों के लिए ही जारी किया जाता था लेकिन इसकी पात्रता की शर्तों में संसोधन करके आम आदमियों तक अपनी पहुँच बना चुका है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Correction Kaise Kare : आई बड़ी अपडेट
What is Ayushman Bharat Yojana?
आयुष्मान भारत योजना जिसको हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते है इस योजना की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखंड राज्य की राजधानी राँची शहर से 14 अप्रैल 2018 को भारत रत्न डॉ बी0 आर0 अम्बेडकर की जयंती पर की थी तथा वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में बिल पास कराकर 23 सितम्बर 2018 को पूरे देश में इस योजना को लागू कर दिया गया था | Ayushman Card Apply Process
इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का फ्री में इलाज किया जाता है इलाज की गारंटी के लिए इस योजना द्वारा एक कार्ड जारी किया जाता है जिसको हम आयुष्मान कार्ड के नाम से जानते है | पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए 2011 की आर्थिक जनगणना से सूची को तैयार किया गया था लेकिन बाद में इसको राशन कार्ड से भी जोड़ दिया गया है |
How to Apply New Ayushman Card
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने राज्य का चयन करे
- सब-स्कीम के सेक्शन में अपनी पात्रता के अनुसार सिलेक्शन करें जैसे_
- ASHA- यदि आप आशा कार्यकत्री है तो ASHA के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- AWW-AWH- यदि आप आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सहायिका है तो AWW-AWH के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- BOCW- यदि आप श्रम कार्ड धारक है तो BOCW के आप्शन को चुने |
- Deen Dayal Upadhyay- यदि आप राज्य या केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारी है तो Deen Dayal Upadhyay के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- PM JANMAN(PVTG)- यदि आप अनुसूचित जन जाति या विशेष संरक्षित आदिवासी क्षेत्र से आते है तो PM JANMAN (PVTG) के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- PMJAY-यदि आपके पास PM लेटर है या 2011 की आर्थिक जनगणना में नाम सम्मलित है अथवा यदि आपके पास 6 यूनिट वाला पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है तो PMJAY के आप्शन को चुने |
- PMJAY-AAY- यदि आप अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थी है तो PMJAY AAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- अपने जनपद का नाम सेलेक्ट करें |
- सर्चिंग के आप्शन में आप सब-स्कीम में चुने गए आप्शन के अकार्डिंग ही सिलेक्शन करेंगे |
- फैमिली आईडी या आधार संख्या दर्ज करके सूची में अपना नाम खोजें |
e-kyc Process for Ayushman Card
- e-kyc करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और e-kyc के आइकॉन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर Yes के आप्शन पर टिक करे और Allow की बटन पर क्लिक करें |
- Authentication का Mode सेलेक्ट करें जैसे_
- Aadhar OTP
- Finger Print
- IRIS Scan
- Aadhar Authentication करने के बाद आपकी सोर्स डिटेल और ई-केवाईसी ओपन होकर आ जाएगी और साथ ही साथ इन दोनो का मैचिंग स्कोर में आ जायेगा |
- अपना फोटो लाइव कैप्चर करें |
Additional Information
- अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई कर लें |
- अपने जन्म का वर्ष सेलेक्ट करें |
- परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
- पिनकोड दर्ज करें |
- जनपद का चयन करें |
- क्षेत्र का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_ ग्रामीण/ शहरी
- सब-डिस्ट्रिक्ट और गाँव का चयन करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download Ayushman Card
- https://beneficiary.nha.gov.in/
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करें |
- मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- आधार कार्ड या फैमिली आईडी दर्ज करके सूची में अपना नाम खोज लें |
- Action वाले कॉलम में डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें |
- आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर Yes के आप्शन पर टिक करे और Allow की बटन पर क्लिक करें |
- Authentication का Mode सेलेक्ट करें जैसे_
- Aadhar OTP
- Finger Print
- IRIS Scan
- अपने नाम के सामने डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
समन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
- आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता की आवश्यक शर्ते क्या है?
- आयुष्मान भारत योजना किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
- बिना आधार OTP के e-kyc कैसे करें?
- आयुष्मान भारत योजना के तहत किन रोगों का इलाज फ्री में किये जाता है?