Ayushman Card Apply Process 2024: जाने घर बैठे कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड

Ayushman Card Apply Process 2024: दोस्तों आज के समय में आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही आसान प्रोसेस हो गया है जिसकी वजह से आप स्वयं घर बैठे अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बना सकते है, जिसके लिए आपको न किसी CHC और न ही किसी जन सुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत है |

दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में आयुष्मान कार्ड योजना में बहुत ही फर्जीवाडा हो रहा है जिसके कारण सरकार ने पोर्टल पर बड़े बदलाव किये है जिसकी वजह से साधारण व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकता है | आज की डेट में यदि आपको नया आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो आयुष्मान ऑपरेटर (पंचायत सहायक, आशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका, रोजगार सेवक व आयुष्मान मित्र) से बनवा सकते है | Ayushman Card Apply Process 2024

यदि आयुष्मान पोर्टल पर आपके फैमिली आईडी में eKYC Status के सेक्शन में Identified शो हो रहा है तब आप Action के सेक्शन में ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करके स्वयं से घर बैठे अपना और अपने परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकते है | Ayushman Card Apply Process 2024

Ayushman Card Apply Process 2024: जाने घर बैठे कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड

यह भी पढ़ें:- Ayushman Card New List 2024 जारी हुई आयुष्मान कार्ड न्यू लिस्ट ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

What is Ayushman Card ? 

आयुष्मान भारत योजना जिसको हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PM-JAY) के नाम से भी जानते है; इस योजना के अंतर्गत देश में आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों को 5 लाख रुपये तक प्रति परिवार प्रतिवर्ष दिए जाते है | PM-JAY के अंतर्गत एक कार्ड जारी किया जाता है जो सभी परिवार के सदस्यों के फ्री इलाज की गारंटी देता है जिसको आयुष्मान कार्ड के नाम से जाना जाता है |

How to Apply New Ayushman Card

  • https://beneficiary.nha.gov.in/
  • Beneficiary केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई वेरीफाई करें |
  • ऑथेंटिकेशन मोड का सिलेक्शन करें |
    • Aadhar OTP
    • Fingerprint
    • IRIS Scan
  • Authenticate करने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • Sub-Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • Search के सेक्शन में Aadhar Card का सिलेक्शन करें |
  • अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |

  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज शो होगा जिसमे eKYC के सेक्शन में Identified लिखा होना अनिवार्य है |
  • यदि आपके इस सेक्शन में Identified नहीं लिखा है तब आप खुद से आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते है |
  • यदि आपका Identified है तब आप Action वाले कॉलम में जाकर ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें |

How to Complete eKYC Process

  • ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप अपने ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर सकते है |
  • eKYC करने के लिए आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करना अनिवार्य होता है |
  • ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें जैसे_
    • Aadhar OTP
    • Fingerprint
    • IRIS Scan
    • Face Authentication
  • Authentication करने के बाद पर्सनल इनफार्मेशन को दर्ज करें जैसे_
    • मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई करें |
    • परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
    • अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें |
    • पिनकोड दर्ज करें |
    • क्षेत्र का चयन करें_
      • ग्रामीण
      • शहरी
    • विकास खंड या नगर निकाय का सिलेक्शन करें |
    • ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करें |
  • बेसिक डिटेल दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

Ayushman Card Download Process

  • Beneficiary केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई वेरीफाई करें |
  • ऑथेंटिकेशन मोड का सिलेक्शन करें जैसे_ Aadhar OTP, Fingerprint, IRIS Scan
  • Authenticate करने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
  • Sub-Scheme के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
  • Search के सेक्शन में Aadhar Card का सिलेक्शन करें |
  • अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • Action वाले कॉलम में Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • अपने नाम के आयुष्मान कार्ड के बॉक्स में टिक करें और डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. राशन कार्ड से नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें?
  2. आयुष्मान भारत योजना में नया सदस्य कैसे जोड़ें?
  3. आयुष्मान कार्ड को वेरीफाई कैसे करें?
  4. हेल्थ कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें?
  5. आभा कार्ड से क्या लाभ होता है?

 

2 thoughts on “Ayushman Card Apply Process 2024: जाने घर बैठे कैसे बनेगा हेल्थ कार्ड”

  1. श्री मन नमस्कार
    मैं पुरुषोत्तम दास गाजियाबाद से मेरा बेटा मानसिक रूप से दिब्यांग है मेरी उमर 60 और पत्नी की उमर 55 मेरे पास आय का कोई जरिया नहीं है सिर्फ पीएफ से पेंशन आती है जो 3000 है क्या मैं अपने बेटे पत्नी के साथ आयुष्मान कार्ड बनवा सकता हु बताए प्लीज
    9899514141

    • dear
      पुरुषोत्तम दस आप नया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी CSC सेण्टर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बनवा सकते है क्योंकि आयुष्मान कार्ड बनाते समय आवेदक का लाइव फोटो लिया जाता है |

Comments are closed.