आयुष्मान भारत योजना उपचारों की नई रेटस लिस्ट/ayushman bharat yojana treatment list

आयुष्मान भारत योजना उपचारों की नई रेटस लिस्ट/ayushman bharat yojana treatment list

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अरुन और Sarkaridna आप सभी का  स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने

आयुष्मान भारत योजना की  जिसे हम प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते है

इस योजना में जो भी परिवार सलेक्ट किया जाता है use 5 लाख रूपये हर साल दिये जाते है

वह इस पैसे का इस्तेमाल किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में कर सकता है

वही इस योजना के अंतर्गत देश के 55 करोड़ लोगो को लाभ दिया जाना है

आयुष्मान भारत योजना उपचारों की नई रेटस लिस्ट

तो इस पोस्मेंट  हम आप को बताने वाले है की अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत
हेल्थ कार्ड बनवाना चाहते है तो इस पोस्मेंट  आप को सारी इनफार्मेशन देने वाला हूँ कैसे आवेदन
होगा और क्या पात्रता है और कहा कहा इलाज हो सकता है और नए ब्यक्ति का नाम कैसे जुड़ेगा

सबसे पहले हम आप को बता दे इस आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो कार्ड बनता है
उससे आप क्या क्या लाभ ले सकते है

इस योजना के अंतर्गत जो कार्ड बनता है उस कार्ड से आप किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट
हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते है

आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा.
अस्पताल में दाखिल होने से लेकर डोक्टर की फीस दवाइयों का खर्चा आवगम गमन के खर्चे
सभी इस योजना में कवर किया जायेगा.

आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थी के अस्पताल में दाखिल होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद
के सभी खर्च भी इस में कवर किये जायेंगे

आयुष्मान भारत योजना के तहत सामान्य उपचारों के रेटस

Ayushman bharat yojana Old treatment list

ब्रेन टयूमर (मस्तिष्क की गांठ का इलाज)-  (पूरे इलाज के लिए) 1,35,000
ब्रेन बायोप्सी (कोशिका या उूतक का सैंपल लेकर रोग पहचान)- 15,000
घुटना प्रत्यारोपण (नए घुटने लगाना Knee replacement) 90,000
कूल्हा प्रत्यारोपण (नए कूल्हे लगाना Hip replacement) 75,000
Coronary artery bypass grafting (CABG) 1.10 lakh
महाधमनी (Aortic) वॉल्व रिपेयर- 80,000
Vertebral Angioplasty with double stent (medicated) 65,000
Vertebral Angioplasty with single stent (medicated) 50,000
मिरगी (Epilepsy) की सर्जरी- 50,000
hysterectomy for cancer 50,000
सिजेरियन डिलिवरी (ऑपरेशन से होने वाले प्रसवC-section delivery) 9,000
मोतियाबिंद (Cataracts ) का ऑपरेशन 5,000- 10,500
डेंगू, चिकन गुनिया, टीबी, काला अजार— Rs 2000 per day
डायरिया, न्यूमोनिया, कुत्ता काटने व अन्य सामान्य बीमारियां- Rs 1,000 per day
आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख रूपये प्रति वर्ष दिये जाते है वही सरकार ने
इस योजना में इलाज की दरें 200 प्रतिशत तक बढ़ा दी है ,और कुछ बीमारियों को हटाया गया नए इलाज
की भारत सरकार ने नई लिस्ट भी जारी की है जिनका अब आप इस योजना में इलाज करवा सकते है,
आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचारों की नई रेटस लिस्ट 
इनके इलाज का पैकेज बढ़ाया (आंकड़े रुपए में)
सर्जरी/प्रोसीजर माैजूदा दर नया पैकेज
बाईपास सर्जरी 90 हजार 1.25 लाख
कूल्हा प्रत्यारोपण 75 हजार 90 हजार
घुटना प्रत्यारोपण 80 हजार 90 हजार
अपेंडिक्स 12 हजार 15 हजार
अस्थायी पेस मेकर 5 हजार 15 हजार

ये ऊपर दी गई न्यू रेट्स की लिस्ट है जो अभी जल्द ही जारी की गई है दोस्तों जो पहले के इलाज की लिस्ट थी उसमे संशोधन कर दिया गया है

दोस्तों ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके आप अपना सवाल पूछ सकते है साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे