Ayushman Bharat Yojana Registration Me Na Kare Ye Mistakes

Ayushman Bharat Registration Me Na Kare Ye Mistakes

आयुष्मान भारत योजना में है अगर आपका नाम तो न करे ये बड़ी मिस्टेक जाने क्या होती है मिस्टेक

नमस्कार दोस्तों मेरक नाम अरुन अवस्थी और आप ये पोस्ट पढ़े रहे है sarkaridna.com पर

दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है कि अगर आपका आयुष्मान भारत योजना की

लिस्ट में आपका नाम है तो आप इसे कैसे और कहा पर इसको बनवा सकते है और कार्ड बनवाने में दोस्तों कभी कभी कई मिस्टेक हो जाती है तो चलिए दोस्तों चलते है आज

की अपनी पोस्ट पर और जानते है वो क्या बड़ी मिस्टेक है जिस पर आपको

विशेष ध्यान देने की जरूरत है दोस्तों सबसे पहले यह बता दे की

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में जिन परिवारों कअ नाम है उन ज्यादातर परिवारों को pm lettar भेजा जा चुका है

अगर ये pm lettar किसी परिवार को नही मिला है तो उस परिवार के सदस्य

इसे भी जरुर पढ़े :-आयुष्मान भारत योजना का लाभ किन स्टेट को नहीं मिलेगा

को csc comcon service center या अपने नजदीक हॉस्पिटल में जा कर के वहा पर अपना नाम चेक करा सकते है

कि आपके परिवार के नाम आयुष्मान भारत योजना में नाम है या नही

दोस्तों अब जानते है की वो क्या बड़ी गलती है जिससे आपको अपने कार्ड से वंचित होना पड़ सकता है

1- आयुष्मान भारत कार्ड के लिए सही दस्तावेज़ दे

दोस्तों अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में है तो इसके लिए आप जहां भी enrollment करने जाए वहा पर आपको खुद से जुड़े ID Purf दे

2- ID और pm letter में एक ही होगा नाम तभी बनेगा कार्ड

दोस्तों प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आपका होने पर भी आपका कार्ड तभी बनेगा

जब सरकार द्वारा दिए गये pm letter और आपके आधार पर नाम एक ही होगा

3- computer operator सही ID Upload ना करना

यहा पर सबसे जरुरी बात यह है कि आप जहा पर भी आयुष्मान कार्ड बनवाने जाते है वहा पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर है वो

अगर सही ID upload नही करता है तो आपका कार्ड नही बनेगा क्युकी दोस्तों कई बारे देखा जाता है की जल्दी में

कम्प्यूटर ऑपरेटर गलती से गलत ID Upload कर देते है और जिससे आपका कार्ड SHA में चला जाता है बाद में रिजेक्ट हो जाता है

Ayushman Bharat yojna me Online Apna Kaise dekhe

दोस्तों अगर आपको नही पता है कि आपका नाम प्रधानमंत्री आयुषमन भारत योजना में है या नही तो

आज की हमारी पोस्ट में हम आपको बातयेंगे की आप ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है

दोस्तों इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://mera.pmjay.gov.in/search/login

यह पर आप अपनी डिटेल्स फिल करके आप अपना नाम चेक कर सकते है

ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के क्लिक करे और पाए सभी सरकारी योजनायों के बारे में सबसे पहले