Ayushman Bharat Yojana List में अगर नाम गलत है तो जाने कैसे बनेगा कार्ड

Ayushman Bharat Yojana List में गलत है नाम तो जाने कैसे बनेगा कार्ड

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज इस पोस्ट में बात करने वाले अगर आयुष्मान

भारत योजना का अगर आपको

कार्ड मिला है और आपके उस कार्ड पर अंकित नाम और आपके आधार कार्ड में आपका नाम अलग -अलग है

तो आप अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते है तो दोस्तों चलिए जानते कि आप कैसे अपना कार्ड कैसे बना सकते है

इसे भी पढ़े :- आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी
दोस्तों Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana से जो आपको मिला PM Letter में और

आधार कार्ड में आपका नाम अलग-अलग है तो आप का कार्ड नही बनता है तो आप इसे कैसे ठीक कर सकते है

Pm Letter में आपका जो नाम ठीक उसी नाम की ID दे

दोस्तों अगर आप के पास भी ये समस्या है तो ज्यादा चिंता करने की कोई बात नही है दोस्तों आपको बस इतना करना है

की आप जब अपना  Ayushman Bharat Card बनवाने  जाए तो आपको सरकार द्वारा दिए गए Pm Letter के

स्थान पर आपको एक ऐसी ID देनी जिसमे आपका नाम आपके AADHAAR CARD से मिलता हो और

Pm Letter के स्थान पर राशन कार्ड लगाए

दोस्तों आप Ayushman Bharat Card में PM Letter के साथ पर राशन कार्ड लगाये दोस्तों यहा पर आपको ध्यान

देना है कि जब आप Ayushman Bharat Card बनवाने जाये तो वहा पर आपको तीन ऑप्शन आये है पहला

आप्शन PM Letter का और दूसरा आप्शन गोर्वेमेन्ट लैटर और तीसरा आप्शन आपका राशन कार्ड का होता है यहा पर आपको PM Letter के स्थान पर राशन कार्ड लगाये

Ayushman Bharat Yojana list

दोस्तों प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत में आपका नाम है है या नही है ये आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक

कर सकते है इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे

https://mera.pmjay.gov.in/search/login

आधार कार्ड पर गलत है नाम तो कराये संशोधन

दोस्तों Ayushman Bharat Card अगर नही बन पा रहा और आपका लिस्ट में नाम बदला है तो आप अपने

आधार कार्ड में संशोधन करा सकते है और फिर आप अपना Ayushman Bharat Card बनवा सकते है

दोस्तों Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप अपने मोबाइल से 14555 या 1800-111-565 नंबर डायल करे

इसे भी पढ़े :-Ayushman Bharat Yojana Registration Me Na Kare Ye Mistakes

ऐसी ही ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और Latest News update के लिए हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और साथ ही लाइक करे