Ayushman Bharat Yojana कार्ड बनवाने देने होंगे दस्तावेज

PMJAY Ayushman Bharat Yojana Detail in Hindi

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा बजट 2018 में शुरू की गई एक ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ है   । आयुष्मान भारत योजना रुपये प्रदान करेगी। गरीब परिवारों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा कवरेज।

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लगभग 10 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे, जिसका मतलब है कि इस योजना से 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इस लेख में, हम योजना से संबंधित सुविधाओं, पात्रता मानदंड और नामांकन प्रक्रियाओं को देखते हैं।

यह भी पढ़े  कैसे उठाये उत्तर प्रदेश शौचालय का फायदा या लाभ

पात्रता मापदंड Eligibility Criteria

लाभार्थी को SECC 2011 डेटा (सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना) के तहत शामिल किया जाना चाहिए, जो देश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया गया था। सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना विभिन्न मापदंडों के तहत गणना और रैंकिंग का एक तंत्र है, जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|

यह भी पढ़े  PM किसान दे रही है किसानो को 6000 रुपये आप भी पा सकते है जरुर देखे

Guidelines for Beneficiary | लाभार्थी के लिए दिशानिर्देश

If you have found yourself in the PMJAY list then you are entitled to receive benefits under the scheme.
अगर आपका नाम PM-JAY लाभारथी सूची में है तो आप योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।

No payments or registration is required for availing benefits.
लाभ उठाने के लिए कोई भुगतान या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

1. If you have found your name in the list, you can receive an SMS with the HHID number, RSBY URN by clicking on “Get Details” | यदि आपको सूची में अपना नाम मिल गया है, तो आप “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक कर के एच.एच.आई.डी. नंबर | आ.र.एस.बी.वाई. यू.आर.एन. के साथ एक एस. एम. एस प्राप्त कर सकते हैं।

2. You can go to any public hospital, community service center or empaneled private hospital for beneficiary identification. | आप लाभार्थी पहचान के लिए किसी भी सार्वजनिक अस्पताल, सामुदायिक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध निजी अस्पताल जा सकते हैं|

यह भी पढ़े शादी अनुदान क्या है और इसके लाभ क्या है

आवश्यक दस्तावेज़ Required documents

3. Kindly take any of the following photo IDs for beneficiary identification: | कृपया लाभार्थी पहचान के लिए निम्न में से कोई भी फोटो आई.डी लें:
Aadhar card | आधार कार्ड
Ration card | राशन कार्ड
Other government ID with photograph | तस्वीर के साथ अन्य सरकारी आईडी
Adoption certificate | गोद लेने का प्रमाण पत्र
Birth certificate | जन्म-प्रमाण पत्र
Driving license | ड्राइविंग लाइसेंस
Freedom fighter card | स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
MNREGA job book | म.न.रे.गा. जॉबबुक
Kissan photo book | किसान फोटोबुक
PAN card | पैनकार्ड
Pension photo card | पेंशन फोटो कार्ड
Voter ID card | मतदाता पहचान-पत्र
Disability ID | विकलांगता आई.डी
Certificate of identity having photo issued by GaZ | GaZ द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान प्रमाण-पत्र

आयुष्मान भारत योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाये https://mera.pmjay.gov.in

पंजीकरण प्रक्रिया  Registration Procedure

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम जोड़ने के लिए आप को सबसे पहले https://mera.pmjay.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर लेना है आप चाहे तो टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते है अगर नाम है तो आप को नजदीक के csc पर जा कर अपना आधार से kyc करवाना है  csc लिस्ट के लिए इस लिंक पर जाये https://locator.csccloud.in/ kyc  लिए जब भी जाये  अपना आधार कार्ड और उपर बताये गये दस्तावेज में से कोई एक ले कर जाना  है

योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन दस्तावेज लगेंगे ?

आवश्यक दस्तावेज लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें 

किन किन बीमारी का होगा इलाज ?

योजना के अंतर्गत इलाज होने वाली बीमारी 

योजना की लिस्ट में नाम गलत क्या करें ?

लिस्ट में नाम गलत होने पर क्लिक करें 

हेल्थ कार्ड बनवाते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते 

योजना की लिस्ट मोबाइल पे डाउनलोड कैसे करें ?

लिस्ट डाउनलोड लिंक 

आयुष्मान भारत योजना  लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी ?

आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी

वर्तमान में किन किन स्टेट में मिलेगा लाभ ?

इन राज्य के लोगो को मिल रहा लाभ 

कहा बनेगा गोल्डन कार्ड ?

आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आप को अपने नजदीक के csc केंद्र पर जा कर बनवा सकते है आप चाहे तो गवर्मेंट हॉस्पिटल में भी जा कर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है csc सेंटर पर आप को 30 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा csc के लिए क्लिक करें.

सरकार द्वारा आयोजित हेल्थ कार्ड केंद्र पर आप को कोई शुल्क नहीं देना है सरकार द्वारा स्थापित केंद्र के लिए क्लिक करें 

Schemes & Subsidies in India , Ayushman Bharat Yojana Eligibility Criteria,Registration Procedure Features of Ayushman Bharat Yojana Implementation Phases Required documents Eligibility Criteria