Ayushman bharat yojana ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा हर साल 5 लाख का लाभ

Ayushman bharat yojana क्या है ?

Ayushman bharat yojana,की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमन्त्री मा. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 23 सितंबर 2018 को झारखंड (रांची) से शुरू की गयी जिसका उद्देश्य देश के आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना है !एवं उनके इलाज में आ रहे खर्च के भार को कम करना है ! Ayushman bharat yojana को अमेरिका में ओबामा केयर के नाम से चल रही योजना की तर्ज पर भारत में इस योजना को लाया गया जिससे की गरीब जनता सीधे तौर पर इससे लाभान्वित हो सके!

आयुष्मान भारत (PMJAY)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है! जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं! आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित द्रष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है! 

योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सरकार द्वारा चयनित सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते है! देश के 10 करोड़ लोगो को हर साल इस इस योजना का लाभ दिया जायेगा! इलाज हेतु गरीब लोगो का पूरा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा! योजना के अंतर्गत आने वाले लोग सर्जरी, मेडिकल केयर ट्रीटमेंट, डायग्रोस्टिक (Diagnostic) के साथ साथ 1350 ट्रीटमेंट किये जाते है! योजना में 19 तरीके के आयुर्वेदिक, होमेओपेथिक,यूनानी (यूनान देश की चिकित्सा प्रणाली), योग माध्यम द्वारा उपचार किया जायेगा!

PMJAY योजना विवरण (Highlights) :

योजना का नाम  आयुष्मान भारत योजना / PMJAY  
योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा (बजट सत्र 2018 के अंतर्गत)
मन्त्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय !
योजना की शुरुआत   23 सितम्बर 2018 को रांची (झारखंड) से !
बजट की राशि 2000 करोड़ !
वर्तमान स्थिति पूरी तरह से कार्यरत !
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/
लाभार्थी परिवारों की संख्या 10 करोड़ परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग)

यह भी पढ़ें – आयुष्मान भारत क्या है गोल्डन कार्ड पर पाए 5 लाख रुपये का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य :

मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) में समाज के कमजोर वर्ग को लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है! एबीवाई को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) भी कहा जाता है! इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ योजना आयुष्मान भारत योजना (ABY) की घोषणा की है! इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दिया गया है!
सरकार एबीवाई के माध्यम से गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है!

सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से! ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना! (ABY) के दायरे में आयेंगे. इस तरह पीएम जय के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे!

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं :

  • आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है!
  • यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है!
  • आकड़ों के अनुसार करीब 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं!
  • कार्ड बन जाने के बाद विभिन्न सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करायी जाती है!
  • यह योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुंचा देता है!
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं!
  • योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है!छोटे बड़े सभी तरह के परिवारों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है! जिससे की 5 लाख तक के निशुल्क चिकित्सकीय लाभ को घर घर तक पहुंचाया जा सके!
  • इसके तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है!
  • यह एक पोर्टेबल योजना हैं! यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं!
  • सरकार की इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं! जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं!
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है! जिससे बेहतर स्वास्थय सेवाएँ मुहैया करायी जा सकें!

आयुष्मान भारत योजना के मुख्य लाभ :

भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है! जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी! जो कि असमानता उत्पन्न करती थीं! आयुष्मान भारत (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है! इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं!

  • चिकित्सिकीय परीक्षा, उपचार और परामर्श !
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा !
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य !
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ !
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच !
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं !
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा !
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा !
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ !
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल !
  • इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है !
  • इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है !
  • RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी! उन योजनाओं से सीख लेते हुए! आयुष्मान भारत योजना की संरचना इस प्रकार की गई है! कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है !
  • पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है! इसका मतलब यह है ! कि आयुष्मान भारत योजना में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए! और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है!

Ayushman bharat yojana, उपलब्धियां :

Aayushman bharat yojana
Aayushman bharat yojana

Ayushman bharat yojana पात्रता का आधार :

SECC डाटा 2011 के आंकड़ों के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना (ABY) में लोगों को Medical Insurance की सुविधा मिल रही है. Socio Economic and Caste Census के आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने के लिए श्रेणियां विभाजित की गयी हैं! ग्रामीड़ इलाकों के अंतर्गत D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी के लोग आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) में शामिल किये गए हैं!

शहरी इलाके में असंगठित क्षेत्र के पूर्व निर्धारित पेशे/कामकाज के हिसाब से लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल हो सकते हैं! राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से शामिल लोग खुद ही आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल किये गए हैं!

ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी का चयन  :

  • ग्रामीण इलाके में कच्चे मकानों में रह रहे लोग, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर इसके अंतर्गत शामिल किये गए हैं !
  • इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति, दान या भीख मांगने वाले, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि खुद आयुष्मान भारत योजना (ABY) आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सम्मलित हैं !

शहरी क्षेत्रों में लाभार्थी का चयन :

शहरी क्षेत्रों में मुख्यतः असंगठित क्षेत्र में कार्यरत निम्न आय वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है जो की निम्न्लिख्ती प्रकार से है –

  • घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति!
  • कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति !
  • स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होंगे!

Ayushman bharat yojana लिस्ट में नाम कैसे चेक करें !

प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार और स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट में सम्मलित लोगों का नाम पहले से मौजूद है ! इसके तहत अगर आपको लिस्ट में अपना नाम सम्मलित करना है तो आप निचे दिए जा रहे निम्नलिखित क्रमों को फॉलो करते हुए सूची में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर सकते है !

  • प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपके सामने Am i eligible का आप्शन शो होगा !
  • आपको Am i eligible के Option पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा !
Ayushman bharat yojana
Ayushman bharat yojana
  • यहाँ पर आपको आपना मोबाइल नंबर और Captch Code भरना होगा !
  • जनरेट OTP के विकल्प पर अब आपको क्लिक करना होगा !
  • आपके सामने फिर एक नया पेज Open हो जाएगा यहाँ पर आपको अपना District/State अन्य जानकारियाँ भरकर सबमिट करनी होगी !
  • जैसे ही आप सबमिट के Option पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका डिस्प्ले हो जाएगा की आपका नाम योजना के अंतर्गत सम्मलित है या नहीं !
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आपको अपना नाम ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिए जा रहे Method के अनुसार अपना नाम ढूंढ सकते हैं !
  • इसके लिए आपको official website के होम पेज- https://www.pmjay.gov.in/  पर जाना है !
  • अब आपको Portals के Option पर जाना है !
  • पोर्टल के Option पर आपको Ayushman mitra के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • यहाँ आपके सामने आयुष्मान का पेज open हो जाएगा !
  • आपको Scroll down करके सबसे नीचे Note: To download the list of Ayushman Bharat PM-JAY beneficiaries of your Village/Block/District के विकल्प कर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने लिस्ट डाउनलोड हो जायेगी जिसमें आप नाम को चेक कर पायेंगे !

Ayushman yojana में नाम कैसे जुडवाएं :

प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अगर आपका नाम नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है! आप PMJAY योजना के तहत अपना नाम बड़ी ही आसानी से जुड़वा सकते हैं इसके लिए आपको अपने निकट के CHC पर अपनी पहचान सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा!  

साथ ही परिवार के उस व्यक्ति का दस्तावेज भी लेकर जाना होगा जिसका नाम योजना के अंतर्गत पहले से ही सम्मलित है! इस सम्बन्ध में आयुषमान मित्र आपका सहयोग करते हैं जिनकी सहायता से अगर आपका नाम या आपके परिवार में नव विवाहिता – नए जन्मे शिशु का नाम लिस्ट में नहीं है तो आप अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते हैं !

आयुष्मान भारत योजना में नया परिवार कैसे जुड़े :

अगर आपके परिवार में से किसी का भी नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में शामिल नहीं किया गया है! लेकिन आप कमजोर वर्ग से आते हैं! और आप एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं! और फिर भी आपको आयुष्मान भारत योजना की सूची में शामिल नहीं किया गया है! तो ऐसे में आप भी अपने परिवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल करवा सकते हैं इसके लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा!

इसके लिए आप अपने परिवार समेत निकटतम सरकारी अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर सीएमओ के पास जाएं और वहां पर जाकर आपको उन्हें बताना होगा कि आपका परिवार बीमारियों से जूझ रहा है! और आप एक गरीब परिवार की श्रेणी में आते हैं! आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप पैसों में इलाज करवा सकें और आपको उन्हें अपनी पूरी स्थिति बतानी होगी और साथ में आपको उन्हें गरीबी के कुछ प्रारूप देने होंगे जैसे कि आय प्रमाण पत्र राशन कार्ड इत्यादि!

इसके बाद आपके नाम को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की सूची में जोड़ दिया जाएगा और आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे !

आयुष्मान कार्ड (PMJAY) के लिए आवश्यक दस्तावेज :

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत कवरेज प्राप्त करने के लिए, अस्पताल में निम्नलिखित दस्तावेज में से कोई एक दस्जतावेज जमा करना होगा योजना का लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है! बगैर इसके इलाज मुहैया नहीं कराया जाएगा :

  • Ration card.
  • Aadhaar card.
  • Driving License.
  • Voter ID card.
  • PAN card.

PMJAY Registration 2021 के लिए कैसे करें आवेदन  ?

जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते है! वो निम्नलिखित पंजीकरण प्रकिया को ध्यान पूर्वक पढ़कर इस योजना लाभ उठा सकते हैं !

  • सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए! जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये! और अपने सभी मूल दस्तावेज़ की छाया प्रति को जमा कर दे !
  • इसके पश्चात् जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे! और आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे !
  • इसके पश्चात् 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा !इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा !

PMJAY गोल्डन कार्ड क्या है ?

देश के वह गरीब लोग जो अपनी आर्थिक तंगी और स्थिति से परेशान है और जिनके पास इलाज करवाने तक के लिए पैसे नहीं है! देश की सरकार ने उनके लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की शुरुवात की है! आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साल 2018 में की गयी जिसके तहत लोगो को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है! Ayusman bharat golden card आयुष्मान भारत योजना का ही एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से वह अपना गरीब लोग अपना इलाज फ्री में अस्पतालों में जाकर करवा सकते है!

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड़ बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है! इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन शुरू किये जा चुके है! आवेदन के पश्चात आप गोल्डन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है! जिन लोगो को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना है वह अपने आस-पास के जन सेवा केंद्र (Common service centre) में आवेदन कर सकते है! और अपना जन आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बना सकते है! 

गोल्डन कार्ड बनाने का प्रोसेस विडियो में लाइव देखें : 

Ayushman bharat yojana new update 2021-22 : 

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि, भारत देश में पिछले दो साल से कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है! जिसकी वजह से पूरे देश में भयावह माहौल है ! इस कोरोना वायरस की वजह से देश ने संपूर्ण lockdown जैसी स्थितियों का सामना भी कई बार किया है! भारत सरकार द्वारा देश को इस संक्रमण से बचाने के लिए एक पहल की गयी है! देश के जो 50 करोड़ से अधिक नागरिक इस योजना के अंतर्गत आते है! और जो लाभार्थी इस PMJAY 2021 के अंतर्गत पंजीकृत है! उन लाभार्थियों का निजी प्रयोगशाला में और पैनल के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और इलाज मुफ्त में कराया जाएगा! देश के सभी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है!

यह भी पढ़ें (आयुष्मान भारत योजना के तहत कौन सी बीमारियाँ कवर की जायेंगी) – https://www.sarkaridna.com/ayushman-bharat-free-health-insurance-important-facts/

अस्पताल में कैसे लें आयुष्मान योजना का लाभ :

मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे! इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा! इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा! निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है! इसका यह लाभ भी मिलेगा कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी! सरकार इस योजना के तहत देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलेगी जोकि आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराये जाएंगे!

आयुष्मान योजना में आयुष्मान मित्र निभा रहे बड़ी भूमिका :

आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत सरकार का लक्ष्य है! लगभग 55 करोड़ भारतीयों तक फ्री और Cashless स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना! इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से ‘आयुष्मान मित्र’ की परिकल्पना की गई है! आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है! देश का कोई भी नागरिक आयुष्मान मित्र बन सकता है! आयुष्मान मित्र का कार्य योजना के तहत लाभार्थियों के अधिकारों को सुरक्षित करना है !

आयुष्मान मित्र इस तरह कर रहे हैं लाभार्थियों का सहयोग :

  • लाभार्थियों को उनकी पात्रता जांचने में मदद करके सहयोग प्रदान करना !
  • लाभार्थियों को निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या सूचीबद्ध अस्पताल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान करना !
  • सूचीबद्ध अस्पतालों की पहचान करने में लाभार्थियों का सहयोग करना एवं जानकारी उपलब्ध कराना !
  • योजना के तहत लाभार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में सूचित करना जिससे की अधिकतम सहायता हो सके !

आयुष्मान मित्र : अपने गांव/ब्लॉक/जिले के आयुष्मान भारत योजना के तहत PM-JAY लाभार्थियों की सूची दिए जा रहे लिंक से अपना मोबाइल नंबर डालकर डाउनलोड कर सकते हैं! सूची डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें! – https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/

Ayushman yojana के तहत इन राज्यों में कितने सेंटर :

प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के दो कंपोनेंट हैं- पहला 10.74 लाख परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना ! दूसरा है हेल्थ वेलनेस सेंटर! इसमें देशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपडेट होंगे! इन सेंटर्स पर इलाज के साथ मुफ्त दवाइयां भी मिलेंगी! इसके अंतरगत प्राप्त आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1000, गुजरात में 1185, राजस्थान में 505, झारखंड में 646, मध्यप्रदेश में 700, महाराष्ट्र में 1450, पंजाब में 800, बिहार में 643, हरियाणा में 255!

PMJAY कैसे पता करें कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया?

वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को इसमें जगह मिलेगी! योजना में आपका नाम है या नहीं इसके लिए आप https://pmjay.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं! सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए! यहां होम पेज पर एक बॉक्स मिलेगा! इसमें मोबाइल नंबर डाले! उस पर ओटीपी आएगा! इसे डालते ही पता चल जाएगा कि आपका नाम इसमें जुड़ा है या नहीं!

इसके अलावा आप लोग 14555 पर कॉल कर यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम इस योजना में जुड़ा है या नहीं! लोग पास के अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं! कि उनको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं!CSC सेंटर्स भी काफी हद तक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं !

यह भी पढ़ें – आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन रोगों को शामिल किया गया है यह जानने के लिए दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके रोग सम्बन्धी पूरा विवरण आप प्राप्त कर सकते हैं –https://www.sarkaridna.com/ayushman-bharat-free-health-insurance-important-facts/

Ayushman bharat yojana के अंतर्गत अन्य सुविधाए :

  • PMJAY के अंतर्गत मानसिक रोगों का इलाज भी मुहैया कराया जाएगा !
  • बुज़ुर्ग रोगियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा व सुविधा को सुनिश्चित करना  !
  • प्रसूति के दौरान महिलाओ के लिए सारी सुविधाएं व इलाज !
  • दांतो की देखभाल !
  • बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी सुविधा !
  • बुज़ुर्ग ,बच्चे , महिला के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान !
  • प्रसूति के दौरान महिला को 9000 रूपये तक की छूट !
  • नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं !
  • टीवी के मरीजों का इलाज, इसके लिए सरकार द्वारा 600 करोड़ रूपये आवंटित किये गए है !
  • मरीज के भर्ती होने से पहले तथा डिस्चार्ज होने के बाद भी सरकार हे सारे खर्चे मुहेया कराएगी !

आयुष्मान मित्र सम्बन्धी सभी डिटेल्स दिए गए विडियो से प्राप्त करें :

PMJAY के तहत अस्पतालों की सूची कैसे देखें ?

प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के तहत अपने निकट के अस्पतालों की सूची देखना बहुत ही आसान है, अस्पतालों की सूची देखने के लिए आपको, बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की निम्न हैं –

  • सर्वप्रथम आयुष्मान भारत योजना PMJAY की ऑफिसियल वेब साइट पर जायें और MENU पर क्लिक करें !
  • MENU पर जाने के बाद आपको Find Hospital के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने Hospital Search का पेज खुल जाता है !
  • यहाँ पर आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे की राज्य, जिला,अस्पताल का प्रकार, स्पेशलिटी इत्यादि को भरना है !
  • अब आपके सामने आपके निकटतम अस्पताल से सम्बंधित सभी जानकारियाँ आ जायेंगी !

Ayushman bharat yojana स्वास्थ्य लाभ पैकेज क्या है ?

PMJAY या प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 1350 बीमारियों को सम्मिलित किया गया है ! इसी सन्दर्भ में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं जिसे पैकेज के अंतर्गत सम्मलित किया गया है ! इन पैकेजों के अंतर्गत आप यह जान सकते हैं कि किस प्रकार की बीमारी पर सरकार द्वारा किन किन सुविधाओं को वहन किया जा रहा है ! इसके साथ ही साथ उन बीमारियों के अंतर्गत सरकार कितनी सहयोग राशि प्रदान कर रही है !

यदि आप किडनी हार्ट कैंसर जैसी सर्जिकल समस्या से जूझ रहे हैं और आपको इन पैकेजों के बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए जा रहे क्रमों को Follow करके खुद की समस्या (बीमारी) के अंतर्गत मिलने वाले पैकेजों की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं !

PMJAY Health Benefits Packages कैसे देखें :

  • प्रधानमन्त्री जन अयोग्य योजना PMJAY (Ayushman Bharat) के तहत मिलने वाले हेल्थ पैकेजेस को देखने / चेक करने के लिए सबसे पहले आपको स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट –  https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा !
  • होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Menu के Option पर Click करना होगा !
  • अब आपको Hopstial के Option पर आकर Health Benifit Packages के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • यहाँ से आप सभी तरह के मिलने वाले सर्जिकल /हेल्थ बेनिफिट पैकेजेस को देख सकते हैं !
  • आप चाहें तो पूरी लिस्ट को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है !

PMJAY के तहत कितने लोगों को मिला लाभ :

हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का दौरा किया ! यह दौरा उन्होंने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का कार्यान्वयन देखने के लिए किया था! स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आयुष्मान भारत योजना में अब तक 1.4 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा है! और इस योजना के अंतर्गत अब तक 17,500 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं! आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति मिनट 14 भर्ती होती है! इस योजना में 24,653 अस्पताल शामिल किए गए हैं! स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह भी सूचना दी गई है कि 6 केंद्र शासित प्रदेशों ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रगति की है! जोकि अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली और दमन दिव्, लक्षदीप, तथा पुडुचेरी है!

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है! और इस योजना का सबसे बड़ा लाभ “सुलभता” है क्योंकि लाभार्थी न केवल जहां वे पंजीकृत हैं, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में भी इस योजना के तहत आवेदन करके उच्च गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकते हैं! अगर आप इस योजना के लाभ से वंचित है तो जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करे और केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करे और अपना इलाज करवाएं ! 

Ayushman bharat yojana (PMJAY) FAQs :

प्रश्न 1. प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना क्या है ?

उत्तर. प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) प्रधान मंत्री मोदी की एक अग्रणी पहल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब और कमजोर आबादी को स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जा सके। 

प्रश्न 2. क्या PMJAY के तहत कैंसर का इलाज कराया जा सकता है ?

उत्तर. हां, हालांकि सभी प्रकार के कैंसर के लिए उपचार का प्रकार और अवधि अलग-अलग होती है। कैंसर देखभाल के लिए एक नैदानिक ​​उपचार अनुमोदन प्रक्रिया अनिवार्य है, क्योंकि इसमें शल्य चिकित्सा, कीमोथेरेपी और विकिरण उपचार और उपयुक्त सहायक देखभाल को कवर करने वाला एक बहु-मोडल दृष्टिकोण शामिल है !

प्रश्न 3. PMJAY योजना के तहत कौन से लाभ उपलब्ध है ?

उत्तर. PM-JAY माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है। सभी पूर्व-मौजूदा शर्तों को संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में PM-JAY के कार्यान्वयन के पहले दिन से कवर किया गया है।

प्रश्न 4. इस योजना के तहत कौन सी स्वास्थय सेवाएँ उपलब्ध हैं ?

उत्तर. कार्यक्रम के तहत शामिल स्वास्थ्य सेवाओं में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डे केयर सर्जरी, फॉलो-अप केयर, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में होने वाले खर्च के लाभ और नवजात बच्चे/बच्चों की सेवाएं शामिल हैं। सेवाओं की विस्तृत सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रश्न 5. क्या नवजात बच्चे के लिए इस योजना के अंतर्गत लाभ उपलब्ध है ?

उत्तर. जी हां इस योजना के तहत नवजात बच्चे का इलाज किया जा सकता है! उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी परिवार में भी जोड़ा जा सकता है!

Ayushman bharat yojana के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. आयुषमित्र कौन है ?

उत्तर. आयुष्मान मित्र (AM) एक प्रमाणित फ्रंटलाइन स्वास्थ्य सेवा पेशेवर है! जो प्रत्येक ईएचसीपी में मौजूद है! और लाभार्थियों के लिए पहले संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करता है! वे चिकित्सा समन्वयक के साथ लाभार्थी की पहचान के साथ-साथ पूरी दावा प्रक्रिया के लिए दस्तावेजों को संसाधित करने में मदद करेंगे! वे रोगियों की सहायता के लिए प्रत्येक ईएचसीपी में आयुष्मान भारत कियोस्क पर उपलब्ध हैं!

प्रश्न 2. आयुषमान भारत का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर. लाभार्थी राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 14555 और उत्तर प्रदेश समर्पित नंबर 1800 1800 4444 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं!

प्रश्न 3. आयुष्मान भारत योजना कब से प्रारम्भ की गयी?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना को 1 अप्रैल, 2018 से प्रारम्भ की गयी !

प्रश्न 4. आयुष्मान भारत योजना कार्ड कितने दिनों में बनता है?

उत्तर. आयुष्मान कार्ड को बनने में लगभग 3 से 7 दिन लग जातें है किन्तु आपातकालीन स्थिति में कार्ड बनने से पहले भी इलाज करवा सकते हैं !

प्रश्न 5. Ayushman Bharat Yojana में आवेदन कैसे करें ?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना कार्ड के लिए आवेदन आयुष्मान भारत मित्र या कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर कर सकते हैं !

प्रश्न 6. आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल कितनी बीमारियों को सम्मलित किया गया है ?

उत्तर. योजना के अंतर्गत कुल 1350 बीमारियों को सम्मलित किया गया है! जिसके अंतर्गत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी,चिकित्सा,सर्जरी,चिकित्सा और डेकेयर उपचार,डायबटीज समेत अन्य बीमारियों का इलाज  भी मुहैया कराया जायेगा !