Ayushman Bharat Yojana 2024: ऐसे बनेंगे दोनों कार्ड

Ayushman Bharat Yojana 2024: दोस्तों आज के समय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के कार्ड बनाये जाते है | यहाँ हम उन दोनों प्रकार के कार्ड के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे की इन दोनों के क्या लाभ है और इन दोनों में क्या अन्तर है | जैसे की हम जानते है की इस योजना की शुरुआत 23 सितम्बर 2018 को हुई थी |

प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत लोगो को एक बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा देने का प्रावधान है | इस योजना में लोगो के लिए एक कार्ड जारी किया जाता है जिससे लोगो को स्वास्थ्य सुविधा देने में आसानी होती है | यहाँ हम उन कार्डों को कैसे बनवा सकते है? क्या लाभ है?, दोनों में क्या अन्तर है? इसकी विस्तृत चर्चा करेंगे |

यह भी पढ़ें:- VOTER LIST DOWNLOAD NEW PROCESS 2024:अब ऐसे होगी डाउनलोड

ABHA & Ayushman Card

Name of the Title Ayushman Bharat Yojana
Name of the Post Ayushman Bharat Yojana 2024: aise banenge Ayushman Card aur Ayushman Bharat Health Account(ABHA) Card
Apply ABHA Card Click here
Apply Ayushman Card Click here
Download ABHA Card Click here
Download Ayushman Card Click here
Official Website Click here

इस योजना द्वारा जारी किया जाने वाला आयुष्मान कार्ड के बारे में आप लोग तो जानते ही होंगे | यह कार्ड लोगो को 5 लाख तक के ईलाज की सुविधा की गारंटी देता है | लेकिन यदि यह कार्ड लोगो के लिए बेहतर था तो फिर सरकार द्वारा दूसरा कार्ड क्यों जारी किया गया? Ayushman Bharat Yojana 2024

PM-JAY 

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की आखिर सरकार को दूसरा कार्ड जारी करने की क्या जरूरत पड़ी तो दोस्तों आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड से केवल आप 5 लाख तक का ईलाज करा सकते है न की अपने स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रख सकते है | जैसे आप अपने बैंक खाते में अपने पैसों के लेन-देन का हिसाब रखते है वैसे ही आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(ABHA) आपके स्वास्थ्य का हिसाब किताब रखता है |

ABHA कार्ड की जानकारी आप किसी भी डॉक्टर के साथ साझा कर सकते है | दोस्तों Ayushman Bharat Health Account(ABHA) एक प्रकार डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड कार्ड है जो हमारे स्वास्थ्य के डाटा Digitalized करता है | Ayushman Bharat Yojana 2024

Ayushman और ABHA Card में क्या अन्तर है?

आयुष्मान कार्ड & ABHA कार्ड

आयुष्मान कार्ड ABHA कार्ड
यह एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है जो प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए ईलाज के लिए देने की घोषणा करता है यह एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट कार्ड है जिसमे आपके स्वास्थ्य का Digitally Health रिकॉर्ड रखा जाता है |
आयुष्मान कार्ड आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के लिए ही केवल है। यह कार्ड हर भारतीय व्यक्ति बनवा सकता है इसके लिए किसी भी प्रकार की T & C को पूरा नहीं करना होता है |
इलाज के समय वित्तीय लाभ प्रदान करता है। हेल्थ डेटा देखने और डॉक्टरों के साथ Health Record साझा करने के काम आता है।
शहरी और ग्रामीण आबादी के लिए अलग-अलग मापदंड हैं। इसके लिए कोई मापदंड नहीं है।

यह भी पढ़ें:- PM Ujjwala Yojana 2.0 Free Gas Connection 2024:ऐसे मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर

Ayushman और ABHA कार्ड कैसे बनायें?

दोस्तों यहाँ हम आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड(ABHA) कैसे घर बैठे बनाना है उसका प्रोसेस बताने वाले है | आज की डेट में लगभग सभी कार्ड को हम घर बैठे एक्सेस कर सकते है फिर चाहे वह नया आवेदन हो या फिर उसमे किसी भी प्रकार का संसोधन हो | Ayushman Bharat Yojana 2024

Health Card Online Apply Process

दोस्तों आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाना बेहद ही आसान तरीका है इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने का प्रावधान नहीं है | यह कार्ड पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है | यहाँ हम इस कार्ड को घर बैठे कैसे बनायें इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है_

  • https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register अप्लाई करने के लिए क्लिक करें |
  • इसमें आप दो आईडी प्रूफ से हेल्थ कार्ड को बना सकते है जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस |
  • यहाँ हम आपको आधार कार्ड के माध्यम से न्यू ABHA कार्ड कैसे बना सकते है उसका फुल प्रोसेस बताएँगे |
  • ABHA कार्ड बनाने के लिए चार स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा जैसे_

यह भी पढ़ें:- Aadhar Card से 50,000 रूपए तक लोन बस एक क्लिक से: ऐसे करें अप्लाई 

1 Step:-Consent Collection

  • अपना 12 अंको का आधार संख्या दर करें |
  • I Agree वाले बॉक्स पर टिक करें |
  • कैप्चा कोड को कैल्कुलेट करके इंटर करे और Next के आप्शन पर क्लिक करें |

2 Step:- Aadhar Authentication

  • अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  • 10 अंको का आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Next के आप्शन पर क्लिक करें |

यह भी पढ़ें:- Aadhar Card से 50,00,000 तक लोन 35% तक तुरंत माफ़ : अभी करें आवेदन 

3 Step:- Communication Detail

  • मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरीफाई करें |
  • OTP दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई पर क्लिक करें |
  • E-Mail ID दर्ज करें और वेरीफाई करें |
  • E-Mail OTP दर्ज करके ई-मेल को वेरीफाई कर लें और नेक्स्ट के आप्शन पर क्लिक करें |

4 Step:- ABHA Address Creation

  • यहाँ पर आपको ABHA एड्रेस दर्ज करना होगा यदि वह उपलब्ध होगा तो ऑटोमेटिक एक्सेप्ट हो जायेगा अन्यथा नीचे आपको कुछ ABHA एड्रेस के लिये Suggestion दिए होंगे आप उनमे से भी कोई चुन सकते है |
  • ABHA एड्रेस दर्ज करने के बाद Create ABHA पर क्लिक करेंगे |
  • क्लिक करने के बाद आपका ABHA कार्ड जनरेट हो जायेगा उसके बाद आप कभी भी उसको डाउनलोड कर सकते है |

Ayushman Card Applying Process

दोस्तों आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही आसान प्रोसेस हो गया है | यहाँ हम आपको आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रोसेस मात्र कुछ स्टेप्स में आपको बताएँगे | पोर्टल पर हो रहे लगातार बड़े बदलाव के कारण अब आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकते है | Ayushman Bharat Yojana 2024

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड न्यू प्रोसेस 2024: अब ऐसे होगा कार्ड डाउनलोड

आयुष्मान कार्ड को घर बैठे कैसे बनाना है इसका फुल प्रोसेस देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें_

ABHA Card से मिलने वाले लाभ

  • आप अपनी सभी हेल्थ से जुड़ी जानकारी जैसे रिपोर्ट, निदान, दवा के नुस्खे आदि को कुछ ही क्लिक में एक साथ एक्सेस कर सकते हैं|
  • आप अपने स्वास्थ्य के रिकॉर्ड को अस्पतालों, क्लीनिकों, डॉक्टरों आदि के साथ आसानी से डिजिटली साझा कर सकते हैं।
  • ABHA Card आयुष उपचार सुविधाओं में भी मान्य है। जैसे आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- PAN CARD APPLY NEW PROCESS 2024: अब ऐसे होगा ऑनलाइन अप्लाई 

  • जिस तरह से बैंक में आपके पैसे का रिकॉर्ड रखा जाता है ठीक उसी प्रकार आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(ABHA) कार्ड में आपके हेल्थ का डिजिटली रिकॉर्ड रखा जाता है जिससे आपको किसी भी डॉक्टर के पास जाते समय पुराने दवाईयों के पर्चे नहीं ले जाने पड़ते है |

Ayushman Card से मिलने वाले लाभ

  • आयुष्मान कार्ड से सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों में लगभग 50 अधिक गम्भीर बिमारियों का ईलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता है |
  • इस कार्ड से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बंधित जाँच फ्री में करा सकते गई |
  • प्रति परिवार तथा प्रति वर्ष सरकार 5 लाख रूपए तक ईलाज के लिए देती है |
  • इस कार्ड से गरीबों के ईलाज की बेहतर सुविधा मिलती है |

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. राशन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. ABHA कार्ड कैसे बनायें?
  2. ABHA कार्ड क्यों जरूरी होता है?
  3. आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कौन से दो कार्ड जरूरी है?
  4. गैर-सरकारी अस्पतालों की सूची कैसे खोजें?
  5. आयुष्मान कार्ड में बैलेंस कैसे चेक करें?