नमस्कार दोस्तों. Ayushman Bharat Yojana अंन्तर्गत कोरोना के इलाज के नए पैकेज बनाये गए है.
हर राज्यों के लिए अलग-अलग पैकेज कोरोना के इलाज के लिए खर्च बाधा रहे है जैसे PPE किट का खर्च
ऐसे में इसका अतिरिक्त प्रीमियम भी Ayushman Bharat Yojana के पैकेज में जोड़ा गया है.
एडिशनल कोविड प्रीमियम भरने के लिए राज्यों को अतिरिक्त स्वतंत्रता दे गयी है
और उसके आदेश पारित किये है.
National Health Authority(नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी) के एडिशनल SEO (सीईओ) डॉक्टर प्रवीण गेडाम
ने कहा है की अभी तक आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत अब तक 8000 लोगों की टेस्टिंग और करीब
6000 लोगों को इलाज मिल चुका है इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट निशुल्क चल रहा है.
यह भी पढ़ें:मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम किस प्रकार देखें
Ayushman Bharat Yojana ने 1000 से ज्यादा अस्पतालों को जोड़ा
आयुष्मान भारत योजना के अंन्तर्गत पिछले 1 महीने में 1000 से ज्यादा अस्पतालों को शामिल किया है
और अब इस मेगा मिशन के तहत 22000 से ज्यादा अस्पताल शामिल है.
आयुष्मान भारत लाभार्थियों को सही सूचना मिले इसके लिए आयुष्मान भारत के अंतर्गत राष्ट्रिय हेल्पलाइन
नंबर 14555 और सर्कार का हेल्पलाइन नंबर 1075 पर लोगों की सूचना दे रहें है हर दिन 50000
से ज्यादा काल मिल रही है
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card में Online Address अपडेट कैसे करें
गरीब मजदूरों को लाभ मिल मिले इसके लिए स्कीम में पोर्टेबिलिटी का भी आप्शन है इसके अंतर्गत
को मजदूर या कामगार मुम्बई से उत्तर प्रदेश आ गया है तो भी यह उत्तर प्रदेश में भी उसका इलाज किया
जा सके.आज सबसे बड़ी चुनौती प्रवासी मजदूरों को आयुष्मान स्कीम के तहत इलाज पहुंचाने में आ रही है.
ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click करे