हैल्लो दोस्त मै पंखुड़ी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की Ayushman bharat kya hai Goldan card par
paye 5 lakh rupaye ka labh कैसे प्राप्त कर पाएगे
Ayushman bharat kya hai
इस योजना मै सरकार आप देगे 5 लाख रुपये हर ब्यक्ति को जान लो कैसे धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को
आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा
परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
30 रुपये में कार्ड बनवा कर आप 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज करा सकते हैं।
यह कार्ड कोई मामूली कार्ड नहीं है। इस कार्ड का नाम है गोल्डन कार्ड जो आयुष्मान भारत स्कीम से जुड़ा है।
इस स्कीम में शामिल हर व्यक्ति को यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
कार्ड बनने के बाद ही उसका इलाज हो पाएगा
यह भी पढ़े PMJAY क्या है आयुष्मान भारत के लाभ जरुर देखे
आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाये
इस योजना मै हम आप को बतायेगे की आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते है आप की CSC सेंटर से बनवा होगा
वंहा पर आप को स्कीम में शामिल व्यक्ति CSC में आकर आयुष्मान भारत की सूची में अपना नाम चेक
कर सकता है। नाम होने पर उसका कार्ड बन जाएगा
और एक दूसरी बात जान लो है आप के लिए जरुरी एक परिवार में चार व्यक्ति हैं तो सभी के अलग-अलग कार्ड बनेंगे।
ऐसा नहीं है कि एक ही कार्ड से पूरे परिवार का काम चल जाएगा।
सीएसई के अलावा कार्ड अस्पतालों में भी बनेंगे। अस्पताल में कार्ड मुफ्त में बनेगा। और आप को
कोई चार्ज भी नही देना होगा
यह भी पढ़े Ayushman Bharat Yojana कार्ड बनवाने देने होंगे दस्तावेज
आयुष्मान भारत पर कैसे पा सकते है लाभ
इस योजना में हम आप को बतायेगे की आयुष्मान भारत में कैसे पा सकते है लाभ सबसे पहले मरीज को अस्पताल में भर्ती
होना होगा उसके बाद ही वह उसका लाभ प्राप्त कर सकता है
और उसके बाद इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा
और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए
हो सकेगा। इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा
सकेगा। निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इसका यह लाभ भी मिलेगा
यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है
आयुष्मान भारत मै कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है
आयुष्मान भारत में हम आप को बतायेगे की कौन कौन सी बीमारी का इलाज हो सकता है इस योजना में डिलीवरी
की सुविधा,
1.आंख,
2.नाक,
3.कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए
4.नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य,
5.किशोर स्वास्थ्य सुविधा,
6.कैंसर ,कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक,
7.गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा,
सरकार आप की पूरी सहायता कर रही है
यह भी पढ़े कितना फायदेमंद है इस योजना मै सरकार दे रही है गरीबो को 5 लाख जरुर पढ़े