Ayushman Bharat Yojana kard कैसे बनाये जान लो

Ayushman Bharat Yojana, आयुष्मान भारत योजना (ABY) या PM-JAY के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवार के करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है

हैल्लो दोस्त में पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाले है Ayushman Bharat Card kaese banaye सबसे आसान तरीका बतायेगे

किस तरह आप अपना मोबाइल नंबर डालकर जान सकते हैं कि आप का परिवार का नाम योजना का हिस्सा बन सकता की नहीं।

आयुष्मान भारत योजना में क्या क्या लाभ मिलता है 

जब आप बीमार हो भर्ती होने पर  लाभार्थी को 5 लाख रूपये भारत सर्कार इलाज के लिए देती है

इस योजना में दवाई और डॉक्टर की फीस इलाज में आने वाले सभी तरह के खर्चे जोड़े जा सकते है  हालांकि इसमें ओपीडी का खर्च शामिल नहीं होगा |

योजना का लाभ लेने के लिए आप कम से कम 24 घंटे सिर्फ भर्ती होने पर ही लाभ मिलेगा।

इस योजना में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल होगा।

यह भी पढ़े ayushman bharat me registration kaise kare jaan lo saral upay

सभी सरकारी अस्पताल और सूची में सामिल  प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा सकते है

इसके साथ ही सरकार के पैनल में शमिल निजी अस्पताल में भी ABY के लाभार्थी इलाज करा सकते हैं.

पैनल में शामिल होने के लिए निजी अस्पताल में कम से कम 10 बेड और इसे बढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए,

योजना के अंतर्अगत हॉस्पिटल में भरती होने पर कैसे होगा अमल?

अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा.

आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे.

पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा.

वह मरीज की मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा.

अधिक जान कारी के यह भी पढ़े आयुष्मान भारत योजना में इन बीमारी का होगा इलाज

अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा जो दस्तावेज चेक करने,

स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करेगा.

आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल अस्पताल में इलाज करा सकेगा

Ayushman Bharat Yojana कैसे चेक करे नाम है या नही 

इस योजना की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नबंर डालने के बाद आपके फोन में तुरंत एक ओटीपी आएगा जिसे वहां बने बॉक्स में डालना होगा। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगी।

इस योजना में सबसे आप को इस वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login क्लिक करे

पर जाकर मिल जाएगी। आप अपना मोबाइल नंबर डालकर जान सकते हैं कि आप योजना का हिस्सा बन सकते हैं

की नहीं। इस वेबसाइट पर अपना मोबाइल नबंर डालने के बाद आपके फोन में तुरंत एक ओटीपी आएगा

जिसे वहां बने बॉक्स में डालना होगा। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा

वहा अपना नाम और स्टेट डाल कर आप चेक कर सकते है

यह भी पढ़े आयुष्मान योजना के रोगों की सूची

योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन दस्तावेज लगेंगे ?

आवश्यक दस्तावेज लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें 

किन किन बीमारी का होगा इलाज ?

योजना के अंतर्गत इलाज होने वाली बीमारी 

योजना की लिस्ट में नाम गलत क्या करें ?

लिस्ट में नाम गलत होने पर क्लिक करें 

हेल्थ कार्ड बनवाते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते 

योजना की लिस्ट मोबाइल पे डाउनलोड कैसे करें ?

लिस्ट डाउनलोड लिंक 

आयुष्मान भारत योजना  लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी ?

आयुष्मान भारत योजना PM-JAY योजना लाभार्थियों की सूची ग्रामीण और शहरी

वर्तमान में किन किन स्टेट में मिलेगा लाभ ?

इन राज्य के लोगो को मिल रहा लाभ 

 दोस्तों ऐसी ही सरकारी योजनाओं के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे और साथ हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे